Archive | September 14th, 2011

टी0टी0 जेड के लिए पर्यावरणीय प्रबंधन प्लान बनाये- मण्डलायुक्त

Posted on 14 September 2011 by admin

12वीं पंचवर्षीय योजना हेतु प्रस्तावित परियोजनाओं के प्रस्ताव अविलम्ब प्रस्तुत करें।

ताज ट्रैपेजियम जोन के पर्यावरणीय सुधार हेतु पर्यावरणीय प्रबंधन प्लान (एन्वायरेमेंन्ट मैनेजमेन्ट प्लान) बनाने तथा 12वीं पंचवर्षीय योजना हेतु ताज ट्रैपेजियम जोन (टी0टी0 जेड) के अन्तर्गत भेजे जाने हेतु परियोजनाओं के संबंध में मण्डलायुक्त अमृत अभिजात की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में विभागवार योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। मण्डलायुक्त ने केंन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व्दारा पूर्व में बनाये गये  “ पर्यावरणीय प्रबंधन प्लान “ को शासन के नवीनतम निर्देशों के अनुरूप संशोधित करते हुए टी0टी0 जेड हेतु निर्धारित प्राथमिकता परियोजनाओं को समाहित करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने विस्तृत पर्यावरणीय प्रबंधन प्लान बनाने के निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देश दिये कि संशोधित परियोजनाओं के प्रस्ताव वांछित अभिलेखों सहित 25 सितम्बर तक शासन को भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 12वीं पंचवर्षीय येाजना के लिए पर्यावरण मंत्रालय को टी0टी0 जेड की परियोजनाएं पे्रषित की जानी हैं। मण्डलायुक्त ने कार्य में तत्परता लाने एवं समन्वय हेतु समिति के गठन हेतू निर्देश दिये। इस समिति में डी0एफ0ओ0 एन0के0 जानू, आगरा विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक इश्तियाक अहमद, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा0 बी0बी0 अवस्थी को नामित किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे पे्राजेक्टस “ ताज टैªपेजियम पर्यावरण संरक्षण निधि “ से वित्त पोषक हेतु प्रस्तुत किये जाने हैं, जिनका सीधा प्रभाव पर्यावरणीय सुधार से हो और जो कि जे0एन0एन0यू0आर0एम0 अथवा किसी अन्य स्कीम/निधि से पोषित नहीे हो पारहे हों। बैठक में विभागों व्दारा प्रस्तुत 6 परियोजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। नगर निगम व्दारा इस योजना में विभिन्न पार्कों का सुदृढीकरण तथा नवीनीकरण प्रस्तावित हैं। नगर निगम व्दारा ट्रांन्सपोर्ट नगर में विकास कार्य प्रस्तावित किये गये हैं। सिंचाई विभाग व्दारा आगरा बैराज की संशोधित परियोजना का प्रस्ताव हैं। यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल निगम व्दारा शहर के प्रमुख मन्टोला नाले के सुदृढीकरण कराया जाना प्रस्तावित हैं। वन विभाग व्दारा आगरा, मथुरा एवं फिरोजाबाद में वृहद वनीकरण की योजना प्रस्तुत की गई है। भरतपुर ड्रेन के सुदृढीकरण की परियोजना प्रस्तावित की गई है, जिससे भरतपुर जिले की ड्रेनेज प्रणाली में सुधार के साथ पर्यावरणीय सुधार भी होगा।
उन्होंने निर्देश दिये कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व्दारा तैयार किये गये ई0एम0पी0 को नीरी नागपूर से शीघ्र अपडेट करवा लिया जायें। संबंधित विभाग परियोजनाओं के प्रस्ताव तथा विस्तृत नवीनतम आंगणन अविलम्ब टी0टी0 जेड कार्यालय को उपलब्ध करा दें।
बेैठक में उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण रामस्वरूप, डी0एफ0ओ0 एन0के0 जानू, अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा0 वी0वी0 अवस्थी, नगर नियोजक इश्तियाक अहमद, श्री रमन एवं जल निगम, नगर निगम, सिंचाई, ग्रीन गैस लि0 आदि के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दस माह बाद दाताराम की हत्या के रहस्य से उठा पर्दा, घर में खुदाई कर निकाला गया शव

Posted on 14 September 2011 by admin

  • प्रेमी सुनील अभी भी है फरार
  • मकान मालिक की सम्पत्ति पर थी मिथलेश की नजर

13spn2दस माह के बाद कलयुगी पत्नी का पर्दाफाश हो गया। इस कलयुगी पत्नी ने मकान मालिक अपने आशिक की मदद से पति को बंके से काट कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसकी लाश को कमरे में ही दफन कर दिया था। पुलिस ने हत्यारी पत्नी को गिरफ्तार कर  लिया है। वहीं फरार सुनील की तलाश में जुट गयी है। दास्तान शहर कोतवाली के मोहल्ला हुण्डालखेल की है। थाना पुवायां के गांव कोटा निवासी दाताराम पत्नी मिथलेश व तीन बच्चों के साथ एक वर्ष पूर्व शहर आया था। दाताराम अपने परिवार का पालन पोषण रिक्शा चलाकर करता था। दाताराम अपने परिवार के साथ मोहलला हुण्डाल खेल निवासी सुनील के घर मंे बतौर किराये पर रहता था। दाताराम दिनभर रिक्शा चलाता था और रात में घर आता था। इधर दाताराम की पत्नी मिथलेश की आंखे मकान मालिक सुनील सेे लड़ने लगीं। मिथलेश की नजर सुनील की सम्पत्ति पर थी। जिसके चलते मिथलेश के प्यार परवान चढ़ने लगा। जिसकी भनक दाताराम को लग गयी। बीते वर्ष दीपावली के कुछ दिनों के बाद प्लानिंग कर मिथलेश ने प्रेमी सुनील के साथ मिलकर बंके से दातारात की हत्या कर दी। इसके बाद उसकी लाश को कमरे में ही दफन कर दिया। इधर मिथलेश ने उसकी सास रामबेटी को कहा कि दाताराम दिल्ली काम करने गये हैं। उधर मिथलेश अपने प्रेमी सुनील के साथ पति की कब्र के ऊपर रंगरेलियां मनाती रही। जिसकी भनक सास रामबेटी को भी लग गयी। तभी राम बेटी ने बहू व मकान मालिक सुनील के खिलाफ पुत्र की हत्या करने की तहरीर पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने उसे भगा दिया और उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद मजबूरन रामबेटी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट में आठ जुलाई 11 को मुकदमा दर्ज करने के आदेश कर दिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले को फिर ठण्डे बस्ते में डाल दिया। इस पर रामबेटी ने रविवार को उसकी बहु मिथलेश को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जब मिथलेश से कड़ाई पूछताछ की तो मिथलेश का इकबालिया जुर्म सुनकर दंग रह गयी। सोमवार को पुलिस फोर्स के सामने कमरे की खुदाई कर दाताराम की लाश बरामद कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। उधर पुलिस उसके प्रेमी की तलाश में जुट गयी। पुलिस ने घटना स्थल से बंका भी बरमाद कर लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Grand closing of International Geography Olympiad ‘Geofest International-2011′

Posted on 14 September 2011 by admin

Sunbeam School, Lahartara, Varanasi
win Overall Championship

prize-winner_geofest-01The four-day International Geography Olympiad ‘Geofest International-2011′ organized by City Montessori School, Mahanagar (Campus III) came to a conclusion with a grand closing ceremony held here at CMS Kanpur Road auditorium this evening. On this occasion, the Head of CMS Quality Assurance and Innovation Department (QAID), Ms Susmita Basu honoured the prize winners with shields, medals and certificates amid a glittering closing ceremony replete with educational-cultural items that delighted the viewers. The Overall Championship of Geofest International-2011 was bagged by Sunbeam School, Lahartara, Varanasi in both junior and senior sections and they received the trophies amidst thunderous clapping and cheering.
Addressing the young geographers of India and abroad at the closing and prize distribution ceremony, Ms Susmita Basu congratulated the participants and said that its not important whether they win or lose, but what is important is that they learned something which will further be utilized for the cause of humanity. The Olympiad has established an environment of friendship and brotherhood among nations which lays the foundation of World Unity and World Peace. She laid stress on that the olympiad will make the children committed to bring about changes in the world for a better environment with less pollution and more harmony with nature.
At the Prize Distribution and Closing Ceremony of Geofest, students of CMS presented several colourful educational-cultural items in honour of participating teams and their team leaders. Students from various countries were overwhelmed at receiving such honour and with their warm welcome in Indian style and the whole auditorium resounded with clappings. The programme began with ‘All Religion and World Peace Prayer’. A number of beautiful dances highlighted the spirit of unity in diversity in India. The participants from Mauritius, Bulgaria, Nepal and various states of India enjoyed Indian songs and music to the fullest.
prize-winner_geofest-11On this occasion, the Convener of Geofest International-2011 and Principal of CMS Mahanagar, Mrs. Prema Subramanium said that Geofest-2011 has brought to light several hidden talents of students. It has also ignited the flame of World Unity in the hearts of students. Mrs. Subramanium said that the enormous talent and enthusiasm of students makes us confident that these students will carve a new history for all mankind and realize the dream of a clean and green earth. The CMS Founder and renowned educationist, Dr Jagdish Gandhi said that we should remove all differences from our hearts for the human race is but one family. The time has come to launch a movement for environmental protection and presentation of greenery in the world. He praised the students for actively discussing problems like global warming, depletion of ozone layer, climate change, melting of glaciers etc. which pose a real challenge to all mankind.
Chief Public Relations Officer of CMS, Mr Hari Om Sharma informed that on the fourth and final day of Geofest International-2011, the final round of Quiz Contest was held in the afternoon session. After the written round, 10 teams were selected for the final Quiz. Students answered the questions put up by the quiz master with great alacrity and displayed indepth knowledge of the subject. In between, the atmosphere livened up further with music and songs, clapping and tap tapping to the beat of popular numbers. It was a thoroughly enjoyable experience combining learning with pleasure. Earlier, the final round of the National Geography Olympiad being organized in which the creme de la creme of students from top schools of various states of India participated. Before this, during three written rounds, the students were selected for the finals. The 3 best students selected after the tough final round will get an opportunity to participate in the Mega Final Round in the year 2012 together with top 3 winners of National Geography Olympiad 2012.
Mr Sharma informed that in this 4-day long International Geography Olympiad, approximately 500 students from Mauritius, Bulgaria, Nepal and various states of India tested their skills in Create Your Taste, Geotoon, Model Display, Geoquiz, Geotech, Geotalk and Voice and Vision etc. to prove themselves over others. He said that though this international event concluded today but the light of ‘Green Revolution’ and ‘World Unity’ lit by it will keep on spreading throughout the world.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2011
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in