Posted on 17 September 2011 by admin
- उर्वरक विक्रेताओं एवं सहकारी समितियों पर उपलब्ध स्टाक का आकस्मिक निरीक्षण कराया जाए
- डा0 अम्बेडकर ग्रामों में सी0सी0 रोड, सम्पर्क मार्ग, सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण व सोलर लाइट स्थापना का कार्य नवम्बर माह तक पूरा करें
- तहसील दिवस के शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नं0 दर्ज करने तथा वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश
- बाढ़ से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक सम्पतियों के पुनर्निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश
- जन-कल्याणकारी योजनाओं में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने कहा है कि इस वर्ष अच्छी बरसात एवं किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने के कारण खरीफ में रिकार्ड उत्पादन होने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि रबी की फसल के लिए भी सभी कृषि निवेशों की समय से उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए अभी से तैयारी प्रारम्भ की जाए। उन्होंने अधिकारियों को केन्द्र सरकार से सम्पर्क स्थापित कर रबी के लिए पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। माननीया मुख्यमंत्री जी ने आज यह निर्देश तब दिये जब योजना भवन में आयोजित प्रमुख सचिवों/सचिवों की समीक्षा बैठक के उपरान्त कैबिनेट सचिव श्री शशांक शेखर सिंह एवं मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्र ने बैठक के निष्कर्षों से उन्हें अवगत कराया।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कृषि प्रधान राज्य है, इसलिए किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने एवं फसली ऋण वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से प्रत्येक दशा में किसानों को खाद उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि खाद की कालाबाजारी एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने विशेष रूप से नेपाल तथा बिहार सीमा पर सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि उर्वरक वितरण में गड़बड़ी करने वाली सहकारी समितियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि उर्वरक विक्रेताओं एवं सहकारी समितियों पर उपलब्ध स्टाक का आकस्मिक निरीक्षण कराया जाए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने तहसील दिवस एवं थाना दिवस की समीक्षा करते हुए इसे और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने तहसील दिवस में आने वाले शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नं0 भी रजिस्टर में दर्ज करने तथा वेबसाइट पर भी अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नं0 उपलब्ध रहने पर शासन स्तर की एवं जनपद स्तर के वरिष्ठ अधिकारी सीधे उनसे सम्पर्क स्थापित कर उनकी शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में पूछताछ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शिकायतों के निस्तारण की गलत जानकारी उपलब्ध करायी जाती है, तो इस व्यवस्था से गलत सूचना देने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर उ0प्र0 जनहित गारन्टी अधिनियम को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सभी जनपद स्तरीय अधिकारी द्वारा प्रातः 10 से 12 बजे तक अपने कार्यालय में जनता से मिलकर उनकी शिकायतों/समस्याओं का गम्भीरता से निराकरण किया जाए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर उन्हें निर्धारित समय में बदला जाए। उन्होंने कहा कि जिन डा0 अम्बेडकर ग्रामों में सी0सी0 रोड बनायी जा रही है, वहां बिजली के लिए खम्भे पहले स्थापित कर दिये जायें, ताकि बाद में अनावश्यक रूप से सड़क की खुदाई न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि जिन नये जनपदों में विद्युत वर्कशाप अभी तक नहीं स्थापित हैं, वहां इन्हें शीघ्र स्थापित कराया जाए, ताकि किसानों सहित स्थानीय उपभोक्ताओं को कठिनाई का सामना न करना पड़े।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना को प्रभावी ढंग से लागू कराया जाए। उन्होंने कहा कि कार्ड धारकों के कार्डों के नवीनीकरण की भी व्यवस्था करायी जाए। अस्पतालों में कैम्प लगाकर स्वास्थ्य बीमा योजना के दावों का निस्तारण तथा योजना के प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उन्होंने नये जनपदों में जहां पोस्टमार्टम हाउस नहीं बने हैं, वहां उनके निर्माण हेतु एक सप्ताह के अन्दर धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश भी दिए हैं। सभी स्तर के चिकित्सालयों में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यद्यपि चिकित्सकवार रोगियों को देखने एवं उनकी सर्जरी की संख्या में सुधार हुआ है, लेकिन इसमें और अधिक सुधार लाया जाना चाहिए। उन्होंने सभी अस्पतालों, चिकित्सा संस्थानों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध उपकरणों को चलाने के लिए तकनीशियनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।
माननीया मुख्यमंत्री जी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संचालित राहत एवं पुर्नवास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें। उन्होंने बाढ़ एवं भारी बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों व अन्य अवस्थापना सुविधाओं की तत्काल मरम्मत कराने तथा इनसे सम्बन्धित सभी सार्वजनिक सम्पतियों के पुनर्निर्माण के लिए 30 सितम्बर, 2011 तक प्रस्ताव केन्द्रीय आपदा राहत कोष के प्रावधानों के अनुसार शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि इनका निर्माण/मरम्मत कार्य समय से कराया जा सके।
माननीया मुख्यमंत्री जी ंने विभिन्न कार्यों के लिये उपयोग में आने वाले आय-प्रमाणपत्र को लम्बी अवधि के लिए जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे लोगों को तहसीलों के अनावश्यक चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। उन्होंने डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास योजना के तहत डा0 अम्बेडकर ग्रामों में बनने वाले सी0सी0 रोड, सम्पर्क मार्ग, सामुदायिक केन्द्र तथा सोलर लाइट स्थापना आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए समस्त कार्य इस वर्ष नवम्बर माह तक प्रत्येक दशा में पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श तालाब योजना का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने तथा इनके त्रुटिपूर्ण निर्माण के लिए जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियों के लिए संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों को प्रभावी ढंग से चलाया जाए, ताकि इनका भरपूर लाभ इन्हें मिल सके। उन्होंने आश्रम पद्धति विद्यालयों में अध्यापकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने उ0प्र0 मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना, सावित्री बाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना तथा महामाया गरीब बालिका आशीर्वाद योजना, विभिन्न प्रकार के पेन्शन एवं छात्रवृत्ति आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि इन योजनाओं के संचालन में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके स्तर से भेजे गये लम्बित संदर्भों पर की गयी कार्यवाही की सूचना शीघ्र उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कहा कि उनके स्तर से समय-समय पर की गयी घोषणाओं एवं शिलान्यासों की समीक्षा की जाए तथा उन्हें निर्धारित समय में पूरा किया जाए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी विभाग अपने भुगतानों में टी0डी0एस0 की कटौती सुनिश्चित करें। इसके साथ ही खरीद केवल उन्हीं संस्थाओं से की जाए, जिनके पास टिन नम्बर हो। इस अवसर पर उन्होंने बुन्देलखण्ड क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि यहां चलने वाली योजनाओं को स्थानीय परिस्थिति के अनुसार चलाया जाए, जिससे कि योजनाओं का लाभ स्थानीय लोगों को दीर्घ अवधि तक मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 17 September 2011 by admin
Hon’ble CM directs to complete the works of C.C. road,
link road, community centres and solar lights in
Dr. Ambedkar villages by end of November
Hon’ble CM reviews conclusions of
Principal Secretaries/Secretaries meeting
The Uttar Pradesh Chief Minister Hon’ble Ms. Mayawati ji has said that record production of kharif crop is expected owing to good monsoon this year and all essential facilities to the farmers being provided timely. She said that preparations should be started timely to ensure availability of agricultural inputs for rabi crops also. She has directed to the officers to co-ordinate with the Central Government and take necessary action to ensure the availability of fertilizers for rabi crops.
The Hon’ble Chief Minister gave these directives when Cabinet Secretary Mr. Shashank Shekhar Singh and Chief Secretary Mr. Anup Mishra apprised her of the conclusions of Principal Secretaries/Secretaries review meeting held here today at Yojana Bhawan.
The Hon’ble Chief Minister said that Uttar Pradesh was an agricultural state, therefore difficulties and problems of farmers should be solved. Reviewing the availability of Kisan Credit Card and distribution of crop loans, she said that any slackness in this regard would not be tolerated. She said that black marketing and smuggling of fertilizers should be prevented and stringent action should be taken against the persons involved in it. She said that special vigil should be maintained on Nepal and Bihar borders. She said that surprise inspections should be made to check the stock of fertilizers of sellers and co-operative societies.
The Hon’ble Chief Minister while emphasizing the need of making tehsil and thana diwas more effective, said that mobile numbers of complainants should be registered and uploaded on the website. If wrong information regarding the disposal of complaints was being provided by the local officers/employees, then action should be taken against them. She said that U.P. Janhit Guarantee Act should be implemented effectively at district level.
Reviewing the power supply in rural areas the Hon’ble Chief Minister said that non-functional transformers should be replaced within fixed time limit. Electric poles should be installed in Dr. Ambedkar villages where C.C. roads are being constructed. Electricity workshops should be set-up in new districts soon, so that farmers including local consumers could not face any difficulty, she said.
Reviewing the works of Health Department, the Hon’ble Chief Minister said that Health Insurance Scheme should be implemented effectively. She directed the officers to release the amount within a week for the construction of post-mortem houses in the new districts. She directed to the District Magistrates to make surprise inspections to ensure hygiene, availability of medicines, doctors and other staff in the hospitals.
The Hon’ble Chief Minister has directed the officers to provide all necessary facilities to the people in flood affected areas and speed up relief, rehabilitation and rescue works. She directed the officers to get roads and other infrastructure works repaired which had become damaged from floods and heavy rains. She directed the officers to put the proposal before the government according to the norms of Central Calamity Relief Fund by 30 September, 2011 for re-construction of all public properties affected from floods and rains. She directed the officers to complete the works regarding C.C. roads, link roads, community centres and solar lights in Dr. Ambedkar villages by the end of November at all costs.
The Hon’ble Chief Minister while reviewing the welfare schemes said that training centres for SC/ST students for different competitive examinations should be run effectively. She said that any slackness and carelessness in the implementation of Uttar Pradesh Mukhyamantri Mahamaya Gharib Arthik Madad Yojana, Savitri Bai Phule Balika Shiksha Madad Yojana and Mahamaya Gharib Balika Ashirwad Yojana, different scholarship and pension schemes etc., would not be tolerated. She said that announcements and laying of foundation stones by her should be reviewed and works regarding it be completed in fixed time period.
The Hon’ble Chief Minister said that all departments should ensure TDS cuts in payments and purchase should be made only from the institutions having TIN number. She also reviewed the development works in Bundelkhand area.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 17 September 2011 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार द्वारा लगातार देश में मंहगाई बढ़ाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री व सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव भी दोषी हैं क्योंकि इन दोनों दलों ने केन्द्र में कांगे्रस के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दिया है। प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मायावती केन्द्र से बढ़ी मूल्य दर वापस लेने का घड़ियाली आॅसू बहाती है तो समाजवादी पार्टी मंहगाई के विरूद्ध प्रदर्शन का नाटक करता है। इन दोनों दलों में यदि प्रदेश की जनता पर जरा भी रहम आता हो तो केन्द्र सरकार से तत्काल समर्थन वापस लें। जानलेवा मंहगाई बढ़ाने वाली मनमोहन सरकार को अब सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं रह गया है। देश में जहां भी भाजपा शासित प्रदेश हैं वहां हमारी राज्य सरकारों ने जनहित में राज्य स्तरीय कर घटा कर जनता को मंहगाई की मार से बचाने की भरपूर कोशिश की है वहीं कांगे्रस, बसपा और सपा केवल व्यावसायिक लोगों के हितों के प्रति समर्पित उसे भारत की आम जनता से लेना देना नहीं।
श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश की जनता इन दलों को जवाब देने को तैयार बैठी है। मंहगाई से त्रस्त जनता 2012 के विधानसभा चुनावों में उ0प्र0 में इन तीनों दलों के सफाए का कारण बनेगी। पेट्रोल की बढ़ी कीमत से आवश्यक वस्तुओं पर भी महंगाई की मार पड़ेगी। मंहगाई के कारण गरीब लोगों को जीना दूभर हो गया है।
श्री तिवारी ने अपने वक्तव्य में केन्द्र सरकार से मांग किया है कि बढ़े हुए मूल्य को तत्काल वापस ले अन्यथा देश की जनता आंदोलित होगी और कांगे्रस पार्टी तथा केन्द्र सरकार जनाक्रोश का सामना नहीं कर सकेगी। भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि लगातार बार-बार पेट्रोलियम कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदेश के सभी महानगरों, लखनऊ, कानपुर, झांसी, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनुपर, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा विरोध स्वरूप पेट्रोलियम मंत्री का पुतला फंूका। लखनऊ जिले के पुतला दहन का नेतृत्व प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने किया।
श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा आम आदमी के सरोकारों से जुडे मुद्दे पर चुप बैठने वाली नहीं। किसानों, मजदूर, व्यवसायी, बेरोजगार तथा छात्र मंहगाई से सर्वाधिक पीड़ित हंै। निरन्तर किसान कर्ज तले दबा होने के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। गरीब पिछड़े, कमजोर नौकरीपेशा तथा मध्यम वर्ग के लोगों के समक्ष केन्द्र और प्रदेश सरकार की संवेदनहीनता ने बड़े संकट खड़े किए हैं। इन सब मुद्दों के खिलाफ व्यापक जन-जागृति हेतु भाजपा शीघ्र ही व्यापक कार्यक्रम प्रारम्भ करेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 17 September 2011 by admin
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह दि0 20 सितम्बर से 27 सितम्बर तक प्रदेश प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश के मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री सिंह 20 सितम्बर को गाजीपुर एवं जंगीपुर (गाजीपुर) विधानसभा, 22 सितम्बर को कासगंज (एटा) एवं बदायूं विधानसभा, 23 सितम्बर को भोगांव (मैनपुरी) एवं मैनपुरी विधानसभा, 24 सितम्बर को घनघटा (संतकबीरनगर) एवं खजनी (गोरखपुर) विधानसभा, 26 सितम्बर को कल्याणपुर, गोविन्दनगर एवं सीसामऊ (कानपुर) विधानसभा, 27 सितम्बर को माधौगढ़ एवं कालपी (जालौन) विधानसभा में विजय संकल्प सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय नेता व म0प्र0 की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती कल दि0 17 सितम्बर को ललितपुर एवं झांसी में विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करेंगी। 18 सितम्बर को चित्रकूट में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के उपरान्त बनारस के लिए प्रस्थान करेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विनय कटियार कल 17 सितम्बर को सीतापुर के लहरपुर में विजय संकल्प सम्मेलन को संबोधित करने के उपरान्त सीतापुर में कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता करेंगे। 18 सितम्बर को कानपुर के विठूर में विजय संकल्प सम्मेलन को संबोधित करने के उपरान्त लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही कल दि0 17 सितम्बर को लखनऊ में रहेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। दि0 18 सितम्बर को जनपद देवरिया के सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र एवं बरहज विधानसभा क्षेत्र के विजय संकल्प सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
भाजपा विधानमंडल दल के नेता ओम प्रकाश सिंह दि0 18 सितम्बर को बिजनौर के धामपुर विधानसभा के विजय संकल्प सम्मेलन को संबोधित करेंगे एवं धामपुर में ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 17 September 2011 by admin
विकास कार्य को लेकर वार्ड नं0 2 नरायणपुर की सभासद मालती देबी के नेतृत्व मंे सैकडो महिलाअेा व पुरूषो ने नगर पालिका परिषद में कर्मिक अन्शन शुरू कर दिया है। तीसरे दिन चल रहे कर्मिक अन्शन में मालती देबी ने ईओ मुशीर अहमद व पालिका चेयर मैन प्रवीन अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का एक सभासद, व दलित महिला हेाने के कारण चेयर मैन द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही है। पालिका चेयर मैन व ईओ की सांठगांठ होने के कारण आज तक वार्ड में कोई भी विकास कार्य नही हो सका जिसके कारण सभासद को मजबूर हेाकर जनता के साथ कर्मिक अनशन नगर पालिका परषिद में करना पड रहा। अन्शन केा सम्बोधित करते हुए सभासद मालती देबी ने कहा कि यदि उनकी सुनवाई नही हेाती है तो वह 21 सितम्बर से आमरण अन्शन पर बैठने को वाध्य होगी। विभिन्न संगठनों ने मालती देबी के इस कर्मिक अनशन को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। सारे घटना प्रकरण पर निगाह रखे पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने महिला सभासद की समस्याओं के निराकरण की बात कही और कहा कि किसी भी प्रकार का भेद-भाव नहीं रखा जायेगा। पालिका अध्यक्ष द्वारा आश्वासन मिलने पर सभासद ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया । नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रवीन कुमार अग्रवाल ने नरायणपुर वार्ड की सभासद मालती देबी द्वारा लगाये गये आरोपों को शिरे से खारिज करते हुए कहा कि जनता ने जब उन्हे जनप्रतिनिधि चुनकर भेजा है तो हम किसी जनप्रतिनिधि की अपेक्षा क्यों करेगें। मालती देबी द्वारा लगाये आरोपो में विकास कार्य को लेकर 9 लाख रूपये के विकास कार्य अब तक कराये गये है इसके अतिरिक्त आगे की प्रक्रिया में है जल्द ही विकास कार्य कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 17 September 2011 by admin
मोबाइल पर एसएमएस के जरिए पांच लाख के इनाम के चक्कर में ओसीएफ कर्मचारी 58 हजार गंवा बैठा। सीओ ने थाना सदर बाजार को निर्देश दिए हैं कि वह धोखाधड़ी की रपट दर्ज करे।
ओसीएफ कर्मचारी रामचन्द्र ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि 21 अगस्त को उसके मोबाइल फोन पर एसएमएस आया कि कोका कोला कम्पनी में हुए ड्रॉ में पांच लाख रुपये का उनका इनाम निकला है। उन्होंने दिये गये मोबाइल नम्बर पर बात की तो उधर से जवाब मिला कि हमारी कम्पनी का कर्मचारी मुम्बई पहुंचेगा और वह मोबाइल फोन पर बात करेगा। उसने ओसीएफ कर्मी के एक सितम्बर को मोबाइल फोन पर बात की और कहा कि कुछ रुपये जमा करने पर इनाम लेकर लोग उनके घर पर आयेंगे। ओसीएफ कर्मी ने बताये गये एकाउंट नम्बर में 18 हजार 900 रुपये जमा कर दिये। उसके बाद फिर दो सितम्बर को फोन आया जिसमें कहा गया कि इनाम पाने के लिए 85 हजार रुपये और डालने होंगे। उसने उसे दूसरा एकाउंट नम्बर भी बताया। उसने ओसीएफ कर्मी को बताया कि यहां पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है क्योंकि रुपये कम पड़ गये हैं। ओसीएफ कर्मी ने कहा कि उसके पास अब मात्र चालीस हजार रुपये हैं। इसपर उधर से जवाब मिला कि वह चालीस हजार रुपये ही खाते में डाल दे और बाकी रुपये वह अपने पास से जमा कर देगा। ओसीएफ कर्मी ने बताये गये दूसरे खाते में चालीस हजार रुपये जमा कर दिये। इसके बाद भी कम्पनी का कोई आदमी इनाम लेकर नहीं आया। बाद में उसने उसी मोबाइल फोन पर कॉल करके वस्तुस्थिति की जानकारी करनी चाही तो वह लगातार स्विच आफ बताने लगा।
इस मामले की शिकायत मिलने पर एसपी रमित शर्मा ने सीओ सिटी शिवराज को जांच सौंपी। सीओ ने जांच के दौरान मामला सही पाया और सदर बाजार इंस्पेक्टर भगवान सहाय को निर्देश दिए कि ठगी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 17 September 2011 by admin
जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने बार-बार हो रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के बावजूद संख्या में कोई खास इजाफा न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों को महिला तथा युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। श्री रिणवा विकास भवन सभागार में आयोजित एक बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि जिले में 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या में अपेक्षित वृद्धि नहीं हुई है। महिला मतदाताओं की कम संख्या को पुरुषों के अनुपात में बढ़ाने, छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के लिए डिग्री तथा इंटर कालेजों के प्राचार्यो से जागरूकता अभियान चलाकर निर्धारित प्रारूप भराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 29 सितम्बर को मतदान स्थलों पर बीएलओ द्वारा सूची प्रकाशित की जाएगी जिसमें मतदाता अपना नाम देख सकते हैं अगर किसी का नाम छूट गया है तो वह अपना नाम जुड़वाने या त्रुटि को शुद्ध कराने के लिए अपने क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 29 अक्टूबर तक प्रारूप दे सकते हैं। जिन नए मतदाताओं के जन्म तिथि का रिकार्ड नहीं है उन्हें अपने माता-पिता द्वारा एक प्रमाण पत्र देना होगा कि वह 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है। सात तथा दस अक्टूबर को जिले की सभी ग्राम सभाओं तथा स्थानीय निकाय के वार्डो में सूची को मतदाताओं के सामने पढ़कर सुनाया जाएगा ताकि कोई भी पंजीकरण से छूट न जाए। डीपीआरओ को ग्राम पंचायतों तथा डीआईओएस को सभी विद्यालयों में प्रभातफेरी, निबंध प्रतियोगिता, नाट्य तथा अन्य विधाओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर छूटे और नए नाम जुड़वाने को कहा। इस दौरान सीडीओ मुरली मनोहर लाल, निर्वाचन सम्बन्धी सभी अधिकारी तथा कालेजों के प्राचार्य मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com