जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने बार-बार हो रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के बावजूद संख्या में कोई खास इजाफा न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों को महिला तथा युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। श्री रिणवा विकास भवन सभागार में आयोजित एक बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि जिले में 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या में अपेक्षित वृद्धि नहीं हुई है। महिला मतदाताओं की कम संख्या को पुरुषों के अनुपात में बढ़ाने, छात्र-छात्राओं के पंजीकरण के लिए डिग्री तथा इंटर कालेजों के प्राचार्यो से जागरूकता अभियान चलाकर निर्धारित प्रारूप भराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 29 सितम्बर को मतदान स्थलों पर बीएलओ द्वारा सूची प्रकाशित की जाएगी जिसमें मतदाता अपना नाम देख सकते हैं अगर किसी का नाम छूट गया है तो वह अपना नाम जुड़वाने या त्रुटि को शुद्ध कराने के लिए अपने क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 29 अक्टूबर तक प्रारूप दे सकते हैं। जिन नए मतदाताओं के जन्म तिथि का रिकार्ड नहीं है उन्हें अपने माता-पिता द्वारा एक प्रमाण पत्र देना होगा कि वह 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है। सात तथा दस अक्टूबर को जिले की सभी ग्राम सभाओं तथा स्थानीय निकाय के वार्डो में सूची को मतदाताओं के सामने पढ़कर सुनाया जाएगा ताकि कोई भी पंजीकरण से छूट न जाए। डीपीआरओ को ग्राम पंचायतों तथा डीआईओएस को सभी विद्यालयों में प्रभातफेरी, निबंध प्रतियोगिता, नाट्य तथा अन्य विधाओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर छूटे और नए नाम जुड़वाने को कहा। इस दौरान सीडीओ मुरली मनोहर लाल, निर्वाचन सम्बन्धी सभी अधिकारी तथा कालेजों के प्राचार्य मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com