Archive | September 2nd, 2011

पूरे प्रदेश में खाद की भारी कमी है

Posted on 02 September 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों को खाद मुहैया कराने के बजाए सरकार गलत बयानी कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है। पूरे प्रदेश में खाद की भारी कमी है, कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है और बसपा सरकार के नजरिए में सब ठीक है। बसपा सरकार में हिम्मत हो तो फर्टीलाइजर की अनुपलब्धता और कालाबाजारी की उच्चस्तरीय जांच कराके श्वेत पत्र जारी करे। प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही द्वारा किसानों को फर्टीलाइजर की उपलब्धता न हो पाने के विषय में दिए गए वक्तब्य पर बसपा की ओर से झूठे दावे किए जा रहे हैं कि प्रदेश में फर्टीलाइजर की कमी नहीं है और कानून व्यवस्था चुस्त दुरस्त है जबकि यह सरासर गलत है।
श्री तिवारी ने कहा कि शाही ने कहा था कि मुरादाबाद, बहराइच और कौशाम्बी में एक वर्ग विशेष द्वारा साम्प्रदायिक दंगे फैलाने की कोशिश की गई तथा सरकार  ने पक्षपात पूर्वक कार्रवाई कर एक वर्ग को प्रताड़ित किया। इस आरोप के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि गाजीपुर में भी हुए ताजा घटना से वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। जहां एक स्थानीय विवाद में लोगों को भेदभावपूर्वक प्रताड़ित किया जा रहा है। यदि सरकार अपने वादे से भटकी न हो तो दोनों विषयों पर उच्चस्तरीय जांच कराए और जनता को सच्चाई से अवगत कराए।
श्री तिवारी ने कहा कि मायावती का गरीब, मजदूर, किसान और महिला हितैषी चेहरा लोगों के सामने है। कानून का शासन स्थापित करने की घोषणा की कलई पहले ही ख्ुाल चुकी है। भाजपा प्रवक्ता ने कहाकि मायावती आम जनता की सोचे और उनके हितों को प्राथमिकता दे।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों को खाद मुहैया कराने के बजाए सरकार गलत बयानी कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है। पूरे प्रदेश में खाद की भारी कमी है, कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है और बसपा सरकार के नजरिए में सब ठीक है। बसपा सरकार में हिम्मत हो तो फर्टीलाइजर की अनुपलब्धता और कालाबाजारी की उच्चस्तरीय जांच कराके श्वेत पत्र जारी करे। प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही द्वारा किसानों को फर्टीलाइजर की उपलब्धता न हो पाने के विषय में दिए गए वक्तब्य पर बसपा की ओर से झूठे दावे किए जा रहे हैं कि प्रदेश में फर्टीलाइजर की कमी नहीं है और कानून व्यवस्था चुस्त दुरस्त है जबकि यह सरासर गलत है।
श्री तिवारी ने कहा कि शाही ने कहा था कि मुरादाबाद, बहराइच और कौशाम्बी में एक वर्ग विशेष द्वारा साम्प्रदायिक दंगे फैलाने की कोशिश की गई तथा सरकार  ने पक्षपात पूर्वक कार्रवाई कर एक वर्ग को प्रताड़ित किया। इस आरोप के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि गाजीपुर में भी हुए ताजा घटना से वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। जहां एक स्थानीय विवाद में लोगों को भेदभावपूर्वक प्रताड़ित किया जा रहा है। यदि सरकार अपने वादे से भटकी न हो तो दोनों विषयों पर उच्चस्तरीय जांच कराए और जनता को सच्चाई से अवगत कराए।
श्री तिवारी ने कहा कि मायावती का गरीब, मजदूर, किसान और महिला हितैषी चेहरा लोगों के सामने है। कानून का शासन स्थापित करने की घोषणा की कलई पहले ही ख्ुाल चुकी है। भाजपा प्रवक्ता ने कहाकि मायावती आम जनता की सोचे और उनके हितों को प्राथमिकता दे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डाक्टरांें की टीम अब गांव गांव मंे जाए - जिलाधिकारी

Posted on 02 September 2011 by admin

बाढ़ की विभिषिका से त्रस्त ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य चिकित्सा उपलब्ध कराने में सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने दायत्विों को समझकर वहां जाए ऐसा आदेश जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य मोहकमे को निर्देशित करते हुए कहा है पानी निकलने के बाद डीएम के निर्देश पर 49 सदस्यीय टीम सात ब्लाॅकों में टीकाकरण के लिए कूच कर गई है मुख्य पशु चिकित्साधिकारी का कहना है कि एफएमडी में टीके लगाने का अभियान मवेशियों मंे चलाया जा रहा है पानी या पानी के खुरांे के पकने की जानकारी मिली हुई है मुंहपका, खुरपका आदि गंभीर बीमारियों की आशंका मवेशियों मंे रहती है ब्लाॅकों में शाहाबाद भरखनी हरपालपुर संाडी बिलग्राम माधौगंज मल्लावां मंे टीमें भेज दी गई। जो वहां पर काम कर रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर निशुल्क टीकाकरण करवाया जा रहा है प्रत्येक ब्लाॅक में तीन डाक्टर तीन पशुधन अधिकारी तथा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रखा गया है। प्रत्येक पशुधारी ग्रामीण को जानवरों के अनुपात मंे 245 किलो भूसा वितरण करवाया जा रहा है। मवेशियों मंे फुटराट की आशंका से टीकाकरण जरूरी हो गया हैं इसकी प्रकार स्वास्थ्य मोहकमंे में सीएमओं को भी निर्देशित किया गया है। कि ग्रामीणों मंे स्वास्थ्य विभाग अपनी जिम्मेदारियों को समझे एवं वहां पर जाकर चिकित्सकों की टीम जाकर जांच पड़ताल करे जिससे त्वरित स्तर पर सेवा उपलब्ध करवाई जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जेल की सुरक्षा व्यवस्था लचर, साधारण कैदी भी हुआ फरार

Posted on 02 September 2011 by admin

जिला जेल की मुख्य दीवार फांदकर भागा कैदी शहर की विलग्राम चुंगी पर पकड़ लिया गया। मगर जेल की सुरक्षा व्यवस्था चैकसी सब बेकार साबित हो गई। सारी व्यवस्था प्रश्न चिंह लगाकर सवालों की श्रंृखल को मजबूती प्रदान कर रही है जिला जेल में बंदियों को बैरकों में रखा जाता है रात को बैंरके बंद रहती है सुबह जेल खुलने पर भी बंदी सर्किल दीवार के अंदर रहते है। जो चैहर फिट ऊंची होती है और उसके पीछे मुख्य दीवार भी 18 फिट ऊंची रखी जाती है सर्किल दीवार की जिम्मेदारी डिप्टी जेलर के अधीन होती है। बंदियों की सुरक्षा व्यवस्था बंदी रक्षक दल करते है यह व्यवस्था चैबीस घंटे की होती है। सुबह प्रतिदिन जेल खुलने पर जेल सक्रियता बढ़ा दी जाती है। फिर भी तांत्रिक की हत्या करने वाला रामसागर उर्फ साधू सारी चैकसी को धता बताते हुए जेल से फरार हुआ तो प्रशासन हैरान हो गया। उसके बंदी साथियों ने बताया कि रामसागर नहीं है। पूरे जेल परिसर में खलबली मच गई। जिले के पुलिस अधीक्षक सूचना पाकर जेल पहंुच गए। एएसपी एके सिंह के साथ उन्होंने भागने के स्थान को देखकर परेशान हो गए। सारी व्यवस्था को एक मामूली अपराधी ने धताकर जब यह काम कर डाला तो शातिर अपराधी कुछ भी कर सकते हैं क्यों कि हरदोई जेल में शाहजहंापुर, लखनऊ, उन्नाव, सहारनपुर के कई शातिर अपराधी बंद है। जेलर डा. एसआर ंिसह का कहना है कि वह जल्द ही आए है। और सारी व्यवस्था का अवलोकर करके सख्त कदम उठाए जाएगें। रामसागर के भागने के समय 17 आदमी उसके साथ काम कर रहे थे। बंदी रक्षक भी ड्यूटी पर मौजूद था तब कैसे रामसागर लटकती हुई पेड़ की डाल के सहारे सर्किल दीवार पर चढ़ गया। वहां से लकड़ी खीचकर मुख्य दीवार पर जा पहुंचा जब कि लकड़ी की जगह पर ताजी सीमेंट लगी थीं जेल केे पीछे की दीवार जिस दीवार पर भागने की बात बताई जा रही है उसके भी पीछे मजदूर काम कर रहे थे इस प्रकार सारा मामला घटना को संहेदजनक बना रहा हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आरोपी ग्राम सचिव से रिकवरी का आदेश

Posted on 02 September 2011 by admin

विकास खंड भरावन के ऐराकाकेमऊ गांव पंचायत के विकास कार्यो में गबन के आरोपी ग्राम पंचायात अधिकारी से रिकवरी का आदेश डीपीआरओं ने दिया हैं जांच मंे ग्राम पंचायत अधिकारी 5.93 लाख का गबन सामने आया। डीपीआरओ दयाशंकर ने धनराशि को 15 दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया। नोटिस देकर जबाव मांगा गया है। कि धनराशि न जमा करने पर क्यों न वसूली की कार्यवाही की जाए। ग्राम विकास पंचायत ऐराकाकेमऊ के विकास कार्यो मंे वित्तीय वर्ष 2010.11 फर्जी बाउचरों ग्राम निधि का रूपया का फर्जी वाड़ा सामने आया था खुलासें के बाद वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारी का पद समाप्त कर दिया गया था। ग्राम पंचायत अधिकारी की संलिप्तता पर 11 अपै्रल 2010 से 31 अक्टूबर 2010 तक विकास कार्यो में हेराफेरी की शिकायत की पीआरडी रामासरे सैनी और अनुदेशक तकनीकी डीआरडीए मनोज शर्मा ने की थी जिसमंे ग्राम निधि प्रथम राज्य वित्त मनरेगा से लाखों रूपए गबन का आरोप सिद्ध हुआ था। ग्राम प्रधान निर्मला देवी ने ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार दोषी पाए गए। प्रधान और सचिव ने ग्राम निधि खाते से 3.24 लाख, 96.806 रूपए व्यय किए जिसमंे 2.27194 का दुरूपयोग किया। मनरेगा में 15.34667 रूपए निकाले परंतु 5.74846 रूपए का केवल उपयेाग किया। 9.59821 रूपए का कोई भी उपयोग नहीं सिद्ध हुआ इस प्रकार रिकवरी का आदेश ग्राम प्रधान द्वारा भी किया जा सकता हैं। परंतु डीएम द्वारा अभी और जांच करने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस लिए वसूली स्थगित की गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की

Posted on 02 September 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने आज बसपा सरकार पर आरोप लगाया कि बाढ़ के कहर से पीड़ित जनता के लिए राहत कार्य आदि का काम नहीं कर रही है। उन्हांेने कहा प्रदेश में लगभग 30 से अधिक जिलों में आई भीषण बाढ़ ने चार हजार से अधिक गांवों को जलमग्न कर दिया है। इन गांवों में रहने वाले लाखों लोग अपना घर बार छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक इन बाढ़ पीड़ितों की मद्द के लिए कोई पहल नहीं की है। श्री शाही ने प्रदेश में उर्वरकों की कमी व यूरिया की कालाबाजारी से किसानों को हो रहे समस्याओं पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते आशंका व्यक्त की कि प्रदेश में यूरिया व उर्वरकों की आपूर्ति आदि की आड़ में एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है। श्री शाही ने बसपा सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 11 सितम्बर से 18 सितम्बर तक विकास खंडों व जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है। श्री शाही आज पार्टी मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में भीषण बाढ़ आने के बाद भी राज्य सरकार सोई हुई है। प्रदेश के लगभग ढाई दर्जन से भी अधिक जिलों में चार हजार से अधिक गाॅंव में रहने वाली लगभग ढाई लाख की आबादी बाढ़ से पीड़ित है। पचास से अधिक लोगों की बाढ़ के कारण मौत हो गई है जबकि सैकड़ों मवेशियों की जान भी बाढ़ ने ले ली। बावजूद इसके राज्य सरकार कोई राहत कार्य शुरू किए जाने के बजाए  सोती रही। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी प्रदेश में बाढ़ के कहर से आमजन के जानमाल का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ था पर तब भी सरकार ने कोई राहत व बचाव कार्य नहीं चलाया था।

श्री शाही ने कहा कि पिछले साल से सबक लेते हुए राज्य सरकार को बाढ़ से बचाव आदि के प्रबन्ध करने चाहिए थे लेकिन सरकार ने जनता को भाग्य के भरोसे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव आदि के नाम पर सिंचाई विभाग ने दो सौ चालीस करोड़ से भी अधिक की धनराशि मरम्मत के नाम पर खर्च कर दी लेकिन वास्तविकता तो यह है कि यह धनराशि अधिकारियों, ठेकेदारों व बसपा नेताओं के बीच बट गई और आगे बाढ़ न आए इसका कोई प्रबन्ध नहीं किए गए। उन्होंने बाराबंकी, गोण्डा के बीच बने बाॅंध के क्षतिग्रस्त होने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे सैंकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं लाखों हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि में पानी भरा हुआ है। लगभग 10 हजार मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
श्री शाही ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि उसे जनहित के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है।  उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को पर्याप्त सुविधा न मिल पाने के लिए दोषियों के विरूद्ध जिम्मेदारी निर्धारित किए जाने की मांग करते हुए कहा कि सरकार के वरिष्ठ काबीना मंत्री नसीमउद्दीन के संरक्षण में चल रहे सरकारी धन की लूट की वजह से आपदा एवं फौरी राहत का कार्य प्रभावित हुआ है। प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से मांग की कि बाढ़ पीड़ितों की तत्काल दवा, राशन, मिट्टी का तेल व नाव आदि की तत्काल व्यवस्था उपलब्ध कराएं।
श्री शाही ने प्रदेश में बदहाल होती स्वास्थ्य सेवाओं पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि गोरखपुर में मस्तिष्क ज्वर, राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू व डेंगू तथा सहारनपुर में एक विशेष प्रकार के बुखार से लोगों की मौत का अनवरत सिलसिला जारी है। लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। भाजपा अध्यक्ष ने सरकार से इन महामारी से पीड़ित क्षेत्रों में विशेष रूप से स्वास्थ्य कैम्प आदि लगाकर लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने की मंाग की।
प्रदेश में उर्वरकों की कमी और उनकी कालाबाजारी से किसानों को हो रही समस्याओं का जिक्र करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बुआई के समय किसानों को खाद, डीएपी आदि नहीं मिल पाई और अब उनके सामने यूरिया का गम्भीर संकट उत्पन्न हो गया है। यूरिया के संकट से जूझ रहे किसानों ने कई जिलों में राज्य सरकार के विरूद्ध प्रर्दशन कर आरोप लगाए कि एक तो जिलों में मांग की अपेक्षा कम मात्रा में यूरिया की आपूर्ति की गई और वह भी किसानों को मिलने के बजाए कालाबाजारियों के द्वारा बढ़े हुए दामों पर बेची जा रही है। हालात यह हो गए है इस यूरिया की बोरी साढ़े चार सौ रू0 की दर से भी मिल पाने में मुश्किल हो रही है।
श्री शाही ने प्रदेश में उर्वरकों की कमी के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार को बराबर का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन दोनों सरकारों की गलत नीतियों के कारण ही किसानों को उनके जरूरत के समय खाद, डीएपी, यूरिया आदि सही समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें किसानों की कोई चिन्ता नहीं है। यही कारण है कि केन्द्र सरकार उ0प्र0 को उसके कोटे से कम उर्वरक की आपूर्ति कर रहा है पर माया सरकार चुपचाप बैठी है। भारत सरकार की गलत नीतियों की वजह से किसानों को उनकी उपज का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण उ0प्र0 के किसान आर्थिक रूप से कमजोर होकर कर्ज के बोझ के तले दब रहे हैं।
श्री शाही ने राज्य सरकार पर प्रदेश का साम्प्रदायिक सौहार्द विगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुरादाबाद, बहराइच व कौशाम्बी में सरकार ने वोट बैक की तुच्छ राजनीति के चलते साम्प्रदायिक सौहार्द विगाड़ने वालों को संरक्षण देकर बहुसंख्यक समाज की भावनाओं को आहत किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बी0एस0पी0 ने सपा द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाये गये सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया

Posted on 02 September 2011 by admin

पूर्ववर्ती सपा सरकार के शासन के भ्रष्टाचार, बदहाल कानून-व्यवस्था, जंगलराज व गुण्डागर्दी को लोग आज भी नहीं भूले हंै

बहुजन समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाये गये सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। बी0एस0पी0 के प्रवक्ता ने आज यहां जारी एक बयान में सपा के आरोपों को झूठा और मनगढ़न्त बताते हुए कहा है कि सपा के नेता घटते जनाधार और अन्दरूनी कलह से बौखला गए हैं, जिसके कारण ये लोग बगैर सोचे-समझे बेतुकी बयानबाजी पर उतारू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पूर्ववर्ती सपा सरकार के शासन के भ्रष्टाचार, बदहाल कानून-व्यवस्था, जंगलराज व गुण्डागर्दी को आज भी नहीं भूली है और आगामी विधान सभा चुनाव में जनता एक बार फिर सपा को सबक सिखा देगी।
प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार पर भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाने से पहले सपा को अपने शासनकाल के भ्रष्टाचार के तमाम मामलों को भी याद कर लेना चाहिए, जिसमें सरकार के जिम्मेदार मंत्री एवं पार्टी के पदाधिकारी पूरे प्रदेश को लूटने में लगे हुए थे। सपा सरकार के कार्यकाल में पुलिस भर्ती घोटाला, नोएडा तथा लखनऊ के भूखण्डों के आवंटन का घोटाला, दवा खरीद घोटाला तथा खाद्यान्न घोटाला हुआ था।
प्रवक्ता ने कहा कि सपा नेताओं को किसी पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में खुद झांक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का गला घांेटने वाले सपाई किस मुंह से दूसरों को उपदेश देने में लगे हुए हैं। सारा देश जानता है कि सपा सरकार के शासनकाल में सरकारी धन की खुली लूट, माफियाओं के माध्यम से सरकारी जमीनों पर कब्जा कराना, भर्ती में धन उगाही तथा निर्माण कार्याें, सड़कों एवं पुलों का ठेका अपने ही लोगों को दिलाकर उनके माध्यम से जेबें भरने का कार्य चरम पर था।
प्रवक्ता ने कहा कि जंगलराज और घोटालों की बुनियाद पर अपनी सरकार चलाने वाली सपा द्वारा कानून की बात करना अच्छा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकाल में अपहरण, लूट, हत्या और फिरौती का बाजार गर्म था और एफ0आई0आर0 तक दर्ज नहीं की जाती थी। उनके शासनकाल में कई दिल दहलाने वाली घटनाएं एवं जघन्य अपराध हुए, जिनकी चर्चा पूरे देश में हुई। जघन्य निठारी काण्ड ने पूरे देश का सर शर्म से झुका दिया था। इसी प्रकार मदरसा काण्ड भी बहुचर्चित रहा। उस दौर में उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं, बल्कि गुण्डों, माफियाओं और अराजक तत्वों का राज चल रहा था। सपा सरकार के संरक्षण में गुण्डों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में कानून द्वारा कानून का राज कायम है। यह बात सपा के लोगों को आसानी से हजम नहीं हो रही है, क्यांेकि इन्हें यह मालूम नहीं कि कानून का सम्मान किस प्रकार किया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Governor and C.M. greet Muslim brethren on Eid-ul-Fitr at Idgah

Posted on 02 September 2011 by admin

The Uttar Pradesh Governor Mr. B.L. Joshi and Chief Minister Hon’ble Ms. Mayawati ji visited Idgah at Aishbagh and greeted the people of Muslim community on the occasion of Eid-ul-Fitr.

cm-photo-01-09-2011The Governor while extending his heartiest greetings to people of Muslim community wished for their progress and bright future.

On this occasion, the Chief Minister Hon’ble Ms. Mayawati ji while greeting the Muslims said that Eid festival symbolises peace, brotherhood, love and communal harmony. She wished for prosperity, progress and bright future for the people of Muslim community.

Earlier, Idgah’s Nayab Imam Maulana Khalid Rashid Farangi Mahali offered Namaz and wished for the prosperity and peace of the country and the world.

On this occasion, Cabinet Minister & Chairman, State Haj Committee Mr. Naseemuddin Siddiqui, Information Advisor to C.M. Mr. Jameel Akhtar, Cabinet Secretary Mr. Shashank Shekhar Singh, Chief Secretary Mr. Anoop Mishra, Additional Cabinet Secretary Mr. Ravindra Singh, Secretary to C.M. Mr. Navneet Sahgel, Secretary Information & Lucknow Commissioner Mr. Prashant Trivedi, Director Information Badal Chatterji, Maulana Tariq Rasheed, Mr. Siraj Ahamd Khan, Sayyed Hussain, Mr. Mohammad Farooq Khan, Mr. Rizwan Ahmad were present including other senior administrative and police officers.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बी0जे0पी0 द्वारा बी0एस0पी0 सरकार पर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद एवं तथ्यों से परे

Posted on 02 September 2011 by admin

  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित
  • प्रदेश में किसानों को यूरिया, डी0ए0पी0, एन0पी0के0 आदि उर्वरक मांग के अनुरूप उपलब्ध
  • बी0जे0पी0 सहित पूर्ववर्ती सरकारों के सौतेले एवं उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण ही बुन्देलखण्ड क्षेत्र का सर्वांगीण विकास नहीं हो सका

बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने बी0जे0पी0 नेताओं द्वारा बी0एस0पी0 सरकार पर लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद एवं तथ्यों से परे बताया हैं। उन्होंने कहा कि बी0जे0पी0 को बी0एस0पी0 सरकार पर भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाने से पहले अपनी राज्य सरकारों की ओर भी देख लेना चाहिए, जो भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोपों से घिरी है। उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी के सिमटते जनाधार से बौखलाए बी0जे0पी0 के नेता घटिया राजनीति कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि बी0जे0पी0 के नेता बाढ़ राहत के सम्बन्ध में राज्य सरकार पर अनाप-शनाप आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसका कोई राजनैतिक लाभ नहीं मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित करा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने सीमित संसाधनों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मरम्मत, बचाव एवं राहत कार्य के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी है। इसके अलावा जिलाधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर टी0आर0-27 से भी धनराशि आहरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
बाढ़ राहत कार्यों का विवरण देते हुए पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि प्रभावित जनपदों में बचाव एवं राहत कार्याें हेतु 3661 नावें प्रयोग में लायी जा रही हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की 272 टीमों द्वारा 91917 व्यक्तियों का उपचार अभी तक किया गया है तथा 277934 क्लोरीन टेबलेट तथा 24485 ओ0आर0एस0 पैकेट का वितरण किया गया है। 258 राहत शिविरों स्थापित किए गए हैं, जिसमें 104809 व्यक्तियों को शरण दी गयी।
बाढ़ प्रभावितों में अब तक 1255109 खाद्य पैकेट, 15354 कुन्तल चावल, 2070 कुन्तल आटा, 298 कुन्तल चना, 772 कुन्तल दाल, 6539 कुन्तल आलू, 197658 लीटर मिट्टी का तेल तथा 33856 मीटर तिरपाल आदि का वितरण किया गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखने हेतु 143 पशु शिविरों की स्थापना भी की गयी, जिसमें 45440 पशु रखे गये हैं। पशुओं के उपचार हेतु पशुपालन विभाग की 78 टीमों द्वारा 50146 पशुओं का उपचार तथा 766247 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। बाढ़ एवं राहत कार्य हेतु 17 जनपदों में बाढ़ पी0ए0सी0 तथा 02 जनपद में एन0डी0आर0एफ0 की दो टीमें तैनात हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देगी।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने प्रदेश में खाद की कमी के आरोप को झूठा और बेबुनियाद बताते हुए कहा कि बी0एस0पी0 सरकार किसानों को यूरिया, डी0ए0पी0, एन0पी0के0 आदि उर्वरकों को मांग के अनुरूप उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि खरीफ-2011 में अब तक यूरिया 22.35 लाख मी0टन, डी0ए0पी0 5.64 लाख मी0टन, एन0पी0के0 5.74 लाख मी0टन तथा एम0ओ0पी0 1.17 लाख मी0टन किसानों में वितरण हेतु उपलब्ध कराया गया। इसके सापेक्ष खरीफ-2010 में यूरिया 21.20 लाख मी0टन, डी0ए0पी0 6.79 लाख मी0टन, एन0पी0के0 5.61 लाख मी0टन तथा एम0ओ0पी0 1.52 लाख मी0टन उपलब्ध करायी गयी थी।
प्रवक्ता ने बताया कि अब तक उपलब्ध 22.35 लाख मी0टन यूरिया में से 18.34 लाख मी0टन, डी0ए0पी0 5.64 लाख मी0टन में से 3.30 लाख मी0टन, एन0पी0के0 5.74 लाख मी0टन में से 2.79 लाख मी0टन, एम0ओ0पी0 1.17 लाख मी0टन उपलब्ध मात्रा में से 0.79 लाख मी0टन ही कृषकों द्वारा क्रय किया गया है। इस प्रकार वर्तमान में यूरिया 4.01 लाख मी0टन, डी0ए0पी0 2.34 लाख मी0टन, एन0पी0के0 2.95 लाख मी0टन, एम0ओ0पी0 0.38 लाख मी0टन कृषकों के क्रय हेतु उपलब्ध है। फास्फेटिक उर्वरक अब तक प्रदेश में 11.37 लाख मी0टन उपलब्ध कराया गया, जिसमें से कृषकों द्वारा 6.09 लाख मी0टन का क्रय किया गया। वर्तमान में 5.28 लाख मी0टन फास्फेटिक उर्वरक प्रदेश में कृषकों के क्रय हेतु उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में वर्तमान में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश सरकार द्वारा आने वाली रबी सीजन के लिये फास्फेटिक उर्वरकों की व्यवस्था अभी से करायी जा रही है इसमें डी0ए0पी0 के साथ ही अन्य फास्फेटिक उर्वरक यथा एन0पी0के0, एन0पी0, एन0पी0एस0 एवं सुपर फास्फेट की भी उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश शासन किसानों को आगामी रबी में भी उर्वरकों की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु भारत सरकार से निरन्तर सम्पर्क में है, ताकि किसानों को उनकी मंाग के अनुरूप समय से खाद की उपलब्धता एवं आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए बी0जे0पी0 सहित विभिन्न विपक्षी दलों की सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन सरकारों के सौतेले एवं उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण ही बुन्देलखण्ड क्षेत्र का सर्वांगीण विकास नहीं हो सका। उन्होंने बी0जे0पी0, कांग्रेस पार्टी समेत अन्य विरोधी पार्टियों पर बुन्देलखण्ड को लेकर सिर्फ राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बी0जे0पी0 नेताओं को बताना चाहिए कि राज्य तथा केन्द्र में अपने शासनकाल में इन्होंने बुन्देलखण्ड के विकास के लिए कौन-कौन से ठोस उपाय किये। इसके विपरीत बी0एस0पी0 सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान सीमित संसाधनों के बावजूद बुन्देलखण्ड क्षेत्र की बदहाली को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किये हैं, जिनमें नीम के करोड़ों पेड़ लगाने का विशेष अभियान, पारीछा बिजली परियोजना का विस्तार, ललितपुर तापीय बिजली परियोजना, डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर मेडिकल काॅलेज, मान्यवर श्री कांशीराम जी पैरामेडिकल कालेज व कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना, डाॅ0 अम्बेडकर ग्रामों का विकास, 18 घण्टें विद्युत आपूर्ति, बुन्देलखण्ड के 07 जिलों में सहकारी, ग्रामीण व राष्ट्रीयकृत बैंको के 50 हजार रूपये तक के सभी कर्ज पर बकाया ब्याज की माफी शामिल है।
प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई छुट-पुट घटनाओं को लेकर बी0जे0पी0 के नेताओं द्वारा की गयी बयानबाजी पर ऐतराज जताते हुए प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार द्वारा प्रदेश में कायम अमन-चैन का माहौल विपक्षियों को रास नहीं आ रहे हंै। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि यह घटनाएं विघटनकारी ताकतों की सोच का नतीजा थे, जो प्रदेश सरकार की छवि को खराब करना चाह रहे थे। लेकिन जनता की समझदारी और प्रशासनिक सतर्कता के चलते ऐसे लोग अपने मनसूबों में सफल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 समाज को जोड़ना चाहती है, जो बी0जे0पी0 जैसी पार्टियांे की सोच से मेल नहीं खाता।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महामहिम श्री राज्यपाल एवं माननीया मुख्यमंत्री जी ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी

Posted on 02 September 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी तथा मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने कल ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर ऐशबाग स्थित ईदगाह जाकर मुस्लिम समाज के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर महामहिम श्री राज्यपाल ने लोगों को ईद की बधाई देते हुए मुस्लिम समुदाय की समृद्धि और उन्नति की कामना की।
मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद-उल-फितर की हार्दिक मुबारकबाद दी। उन्होंने मुस्लिम समाज की खुशहाली और तरक्की की कामना भी की।
इसके पूर्व ईदगाह के नायब इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नमाज पढ़वाई। उन्होंने नमाजियों को सम्बोधित करते हुए मुल्क और समाज की खुशहाली एवं तरक्की के साथ-साथ पूरी दुनिया में अमन-चैन के लिए खुदा से दुआएं मांगीं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं अध्यक्ष, राज्य हज समिति श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, माननीया मुख्यमंत्री जी के सूचना सलाहकार श्री मोहम्मद जमील अख्तर, मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री शशांक शेखर सिंह, मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्रा, अपर मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री रवीन्द्र सिंह, माननीया मुख्यमंत्री जी के सचिव श्री नवनीत सहगल, सचिव सूचना श्री प्रशान्त त्रिवेदी, सूचना निदेशक श्री बादल चटर्जी, मौलाना तारिक रशीद, श्री सिराज अहमद खान, श्री सैय्यद हुसैन, श्री मोहम्मद फारूख खान तथा श्री रिज़वान अहमद सहित शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र व प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार व घोटालों के विरूद्ध व्यापक स्तर पर जनजागरण

Posted on 02 September 2011 by admin

2011 भारतीय जनता पार्टी अक्टूबर माह में ’विजय संकल्प यात्राए’ं निकालकर केन्द्र व प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार व घोटालों के विरूद्ध व्यापक स्तर पर जनजागरण का अभियान चलाने का फैसला लिया है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में आम जनमानस का समर्थन प्राप्त करने के उद्देश्य से निकलने वाली इन यात्राओं में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। इसके पूर्व विधानसभा चुनाव की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय चुनाव प्रबन्धन की क्षेत्रवार बैठकें आयोजित की गई हैं।
प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि यात्राओं का प्रभारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी को बनाया गया है। इसके पूर्व क्षेत्रीय चुनाव प्रबन्धन की तैयारी के संदर्भ में 2 सितम्बर के गोरखपुर क्षेत्र, 4 सितम्बर को काशी क्षेत्र, 5 सितम्बर को कानपुर व अवध क्षेत्र, 6 सितम्बर को वृज क्षेत्र तथा 8 सितम्बर को पश्चिम क्षेत्र की बैठकें हांेगी।
श्री पाठक ने बताया क्षेत्रवार होने वाली इन बैठकों में चुनाव प्रबन्धन के संयोजक एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी तथा प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। बैठकों में अक्टूबर माह में निकलने वाली विजय संकल्प यात्राओं की तैयारियों एवं 2012 के विधानसभा चुनावों में पार्टी की विजय के संदर्भ में व्यापक विचार-विमर्श कर रणनीति तैयार की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2011
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in