बाढ़ की विभिषिका से त्रस्त ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य चिकित्सा उपलब्ध कराने में सभी स्वास्थ्य कर्मी अपने दायत्विों को समझकर वहां जाए ऐसा आदेश जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य मोहकमे को निर्देशित करते हुए कहा है पानी निकलने के बाद डीएम के निर्देश पर 49 सदस्यीय टीम सात ब्लाॅकों में टीकाकरण के लिए कूच कर गई है मुख्य पशु चिकित्साधिकारी का कहना है कि एफएमडी में टीके लगाने का अभियान मवेशियों मंे चलाया जा रहा है पानी या पानी के खुरांे के पकने की जानकारी मिली हुई है मुंहपका, खुरपका आदि गंभीर बीमारियों की आशंका मवेशियों मंे रहती है ब्लाॅकों में शाहाबाद भरखनी हरपालपुर संाडी बिलग्राम माधौगंज मल्लावां मंे टीमें भेज दी गई। जो वहां पर काम कर रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर निशुल्क टीकाकरण करवाया जा रहा है प्रत्येक ब्लाॅक में तीन डाक्टर तीन पशुधन अधिकारी तथा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रखा गया है। प्रत्येक पशुधारी ग्रामीण को जानवरों के अनुपात मंे 245 किलो भूसा वितरण करवाया जा रहा है। मवेशियों मंे फुटराट की आशंका से टीकाकरण जरूरी हो गया हैं इसकी प्रकार स्वास्थ्य मोहकमंे में सीएमओं को भी निर्देशित किया गया है। कि ग्रामीणों मंे स्वास्थ्य विभाग अपनी जिम्मेदारियों को समझे एवं वहां पर जाकर चिकित्सकों की टीम जाकर जांच पड़ताल करे जिससे त्वरित स्तर पर सेवा उपलब्ध करवाई जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com