Categorized | लखनऊ.

बी0जे0पी0 द्वारा बी0एस0पी0 सरकार पर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद एवं तथ्यों से परे

Posted on 02 September 2011 by admin

  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित
  • प्रदेश में किसानों को यूरिया, डी0ए0पी0, एन0पी0के0 आदि उर्वरक मांग के अनुरूप उपलब्ध
  • बी0जे0पी0 सहित पूर्ववर्ती सरकारों के सौतेले एवं उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण ही बुन्देलखण्ड क्षेत्र का सर्वांगीण विकास नहीं हो सका

बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने बी0जे0पी0 नेताओं द्वारा बी0एस0पी0 सरकार पर लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद एवं तथ्यों से परे बताया हैं। उन्होंने कहा कि बी0जे0पी0 को बी0एस0पी0 सरकार पर भ्रष्टाचार का झूठा आरोप लगाने से पहले अपनी राज्य सरकारों की ओर भी देख लेना चाहिए, जो भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोपों से घिरी है। उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी के सिमटते जनाधार से बौखलाए बी0जे0पी0 के नेता घटिया राजनीति कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि बी0जे0पी0 के नेता बाढ़ राहत के सम्बन्ध में राज्य सरकार पर अनाप-शनाप आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इसका कोई राजनैतिक लाभ नहीं मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित करा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने सीमित संसाधनों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मरम्मत, बचाव एवं राहत कार्य के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी है। इसके अलावा जिलाधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर टी0आर0-27 से भी धनराशि आहरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
बाढ़ राहत कार्यों का विवरण देते हुए पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि प्रभावित जनपदों में बचाव एवं राहत कार्याें हेतु 3661 नावें प्रयोग में लायी जा रही हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की 272 टीमों द्वारा 91917 व्यक्तियों का उपचार अभी तक किया गया है तथा 277934 क्लोरीन टेबलेट तथा 24485 ओ0आर0एस0 पैकेट का वितरण किया गया है। 258 राहत शिविरों स्थापित किए गए हैं, जिसमें 104809 व्यक्तियों को शरण दी गयी।
बाढ़ प्रभावितों में अब तक 1255109 खाद्य पैकेट, 15354 कुन्तल चावल, 2070 कुन्तल आटा, 298 कुन्तल चना, 772 कुन्तल दाल, 6539 कुन्तल आलू, 197658 लीटर मिट्टी का तेल तथा 33856 मीटर तिरपाल आदि का वितरण किया गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखने हेतु 143 पशु शिविरों की स्थापना भी की गयी, जिसमें 45440 पशु रखे गये हैं। पशुओं के उपचार हेतु पशुपालन विभाग की 78 टीमों द्वारा 50146 पशुओं का उपचार तथा 766247 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। बाढ़ एवं राहत कार्य हेतु 17 जनपदों में बाढ़ पी0ए0सी0 तथा 02 जनपद में एन0डी0आर0एफ0 की दो टीमें तैनात हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देगी।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने प्रदेश में खाद की कमी के आरोप को झूठा और बेबुनियाद बताते हुए कहा कि बी0एस0पी0 सरकार किसानों को यूरिया, डी0ए0पी0, एन0पी0के0 आदि उर्वरकों को मांग के अनुरूप उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि खरीफ-2011 में अब तक यूरिया 22.35 लाख मी0टन, डी0ए0पी0 5.64 लाख मी0टन, एन0पी0के0 5.74 लाख मी0टन तथा एम0ओ0पी0 1.17 लाख मी0टन किसानों में वितरण हेतु उपलब्ध कराया गया। इसके सापेक्ष खरीफ-2010 में यूरिया 21.20 लाख मी0टन, डी0ए0पी0 6.79 लाख मी0टन, एन0पी0के0 5.61 लाख मी0टन तथा एम0ओ0पी0 1.52 लाख मी0टन उपलब्ध करायी गयी थी।
प्रवक्ता ने बताया कि अब तक उपलब्ध 22.35 लाख मी0टन यूरिया में से 18.34 लाख मी0टन, डी0ए0पी0 5.64 लाख मी0टन में से 3.30 लाख मी0टन, एन0पी0के0 5.74 लाख मी0टन में से 2.79 लाख मी0टन, एम0ओ0पी0 1.17 लाख मी0टन उपलब्ध मात्रा में से 0.79 लाख मी0टन ही कृषकों द्वारा क्रय किया गया है। इस प्रकार वर्तमान में यूरिया 4.01 लाख मी0टन, डी0ए0पी0 2.34 लाख मी0टन, एन0पी0के0 2.95 लाख मी0टन, एम0ओ0पी0 0.38 लाख मी0टन कृषकों के क्रय हेतु उपलब्ध है। फास्फेटिक उर्वरक अब तक प्रदेश में 11.37 लाख मी0टन उपलब्ध कराया गया, जिसमें से कृषकों द्वारा 6.09 लाख मी0टन का क्रय किया गया। वर्तमान में 5.28 लाख मी0टन फास्फेटिक उर्वरक प्रदेश में कृषकों के क्रय हेतु उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में वर्तमान में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश सरकार द्वारा आने वाली रबी सीजन के लिये फास्फेटिक उर्वरकों की व्यवस्था अभी से करायी जा रही है इसमें डी0ए0पी0 के साथ ही अन्य फास्फेटिक उर्वरक यथा एन0पी0के0, एन0पी0, एन0पी0एस0 एवं सुपर फास्फेट की भी उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश शासन किसानों को आगामी रबी में भी उर्वरकों की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु भारत सरकार से निरन्तर सम्पर्क में है, ताकि किसानों को उनकी मंाग के अनुरूप समय से खाद की उपलब्धता एवं आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
बी0एस0पी0 प्रवक्ता ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए बी0जे0पी0 सहित विभिन्न विपक्षी दलों की सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इन सरकारों के सौतेले एवं उपेक्षापूर्ण रवैये के कारण ही बुन्देलखण्ड क्षेत्र का सर्वांगीण विकास नहीं हो सका। उन्होंने बी0जे0पी0, कांग्रेस पार्टी समेत अन्य विरोधी पार्टियों पर बुन्देलखण्ड को लेकर सिर्फ राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बी0जे0पी0 नेताओं को बताना चाहिए कि राज्य तथा केन्द्र में अपने शासनकाल में इन्होंने बुन्देलखण्ड के विकास के लिए कौन-कौन से ठोस उपाय किये। इसके विपरीत बी0एस0पी0 सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान सीमित संसाधनों के बावजूद बुन्देलखण्ड क्षेत्र की बदहाली को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किये हैं, जिनमें नीम के करोड़ों पेड़ लगाने का विशेष अभियान, पारीछा बिजली परियोजना का विस्तार, ललितपुर तापीय बिजली परियोजना, डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर मेडिकल काॅलेज, मान्यवर श्री कांशीराम जी पैरामेडिकल कालेज व कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना, डाॅ0 अम्बेडकर ग्रामों का विकास, 18 घण्टें विद्युत आपूर्ति, बुन्देलखण्ड के 07 जिलों में सहकारी, ग्रामीण व राष्ट्रीयकृत बैंको के 50 हजार रूपये तक के सभी कर्ज पर बकाया ब्याज की माफी शामिल है।
प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई छुट-पुट घटनाओं को लेकर बी0जे0पी0 के नेताओं द्वारा की गयी बयानबाजी पर ऐतराज जताते हुए प्रवक्ता ने कहा कि बी0एस0पी0 सरकार द्वारा प्रदेश में कायम अमन-चैन का माहौल विपक्षियों को रास नहीं आ रहे हंै। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि यह घटनाएं विघटनकारी ताकतों की सोच का नतीजा थे, जो प्रदेश सरकार की छवि को खराब करना चाह रहे थे। लेकिन जनता की समझदारी और प्रशासनिक सतर्कता के चलते ऐसे लोग अपने मनसूबों में सफल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि बी0एस0पी0 समाज को जोड़ना चाहती है, जो बी0जे0पी0 जैसी पार्टियांे की सोच से मेल नहीं खाता।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in