मोबाइल पर एसएमएस के जरिए पांच लाख के इनाम के चक्कर में ओसीएफ कर्मचारी 58 हजार गंवा बैठा। सीओ ने थाना सदर बाजार को निर्देश दिए हैं कि वह धोखाधड़ी की रपट दर्ज करे।
ओसीएफ कर्मचारी रामचन्द्र ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि 21 अगस्त को उसके मोबाइल फोन पर एसएमएस आया कि कोका कोला कम्पनी में हुए ड्रॉ में पांच लाख रुपये का उनका इनाम निकला है। उन्होंने दिये गये मोबाइल नम्बर पर बात की तो उधर से जवाब मिला कि हमारी कम्पनी का कर्मचारी मुम्बई पहुंचेगा और वह मोबाइल फोन पर बात करेगा। उसने ओसीएफ कर्मी के एक सितम्बर को मोबाइल फोन पर बात की और कहा कि कुछ रुपये जमा करने पर इनाम लेकर लोग उनके घर पर आयेंगे। ओसीएफ कर्मी ने बताये गये एकाउंट नम्बर में 18 हजार 900 रुपये जमा कर दिये। उसके बाद फिर दो सितम्बर को फोन आया जिसमें कहा गया कि इनाम पाने के लिए 85 हजार रुपये और डालने होंगे। उसने उसे दूसरा एकाउंट नम्बर भी बताया। उसने ओसीएफ कर्मी को बताया कि यहां पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है क्योंकि रुपये कम पड़ गये हैं। ओसीएफ कर्मी ने कहा कि उसके पास अब मात्र चालीस हजार रुपये हैं। इसपर उधर से जवाब मिला कि वह चालीस हजार रुपये ही खाते में डाल दे और बाकी रुपये वह अपने पास से जमा कर देगा। ओसीएफ कर्मी ने बताये गये दूसरे खाते में चालीस हजार रुपये जमा कर दिये। इसके बाद भी कम्पनी का कोई आदमी इनाम लेकर नहीं आया। बाद में उसने उसी मोबाइल फोन पर कॉल करके वस्तुस्थिति की जानकारी करनी चाही तो वह लगातार स्विच आफ बताने लगा।
इस मामले की शिकायत मिलने पर एसपी रमित शर्मा ने सीओ सिटी शिवराज को जांच सौंपी। सीओ ने जांच के दौरान मामला सही पाया और सदर बाजार इंस्पेक्टर भगवान सहाय को निर्देश दिए कि ठगी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com