विकास कार्य को लेकर वार्ड नं0 2 नरायणपुर की सभासद मालती देबी के नेतृत्व मंे सैकडो महिलाअेा व पुरूषो ने नगर पालिका परिषद में कर्मिक अन्शन शुरू कर दिया है। तीसरे दिन चल रहे कर्मिक अन्शन में मालती देबी ने ईओ मुशीर अहमद व पालिका चेयर मैन प्रवीन अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का एक सभासद, व दलित महिला हेाने के कारण चेयर मैन द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही है। पालिका चेयर मैन व ईओ की सांठगांठ होने के कारण आज तक वार्ड में कोई भी विकास कार्य नही हो सका जिसके कारण सभासद को मजबूर हेाकर जनता के साथ कर्मिक अनशन नगर पालिका परषिद में करना पड रहा। अन्शन केा सम्बोधित करते हुए सभासद मालती देबी ने कहा कि यदि उनकी सुनवाई नही हेाती है तो वह 21 सितम्बर से आमरण अन्शन पर बैठने को वाध्य होगी। विभिन्न संगठनों ने मालती देबी के इस कर्मिक अनशन को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। सारे घटना प्रकरण पर निगाह रखे पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने महिला सभासद की समस्याओं के निराकरण की बात कही और कहा कि किसी भी प्रकार का भेद-भाव नहीं रखा जायेगा। पालिका अध्यक्ष द्वारा आश्वासन मिलने पर सभासद ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया । नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रवीन कुमार अग्रवाल ने नरायणपुर वार्ड की सभासद मालती देबी द्वारा लगाये गये आरोपों को शिरे से खारिज करते हुए कहा कि जनता ने जब उन्हे जनप्रतिनिधि चुनकर भेजा है तो हम किसी जनप्रतिनिधि की अपेक्षा क्यों करेगें। मालती देबी द्वारा लगाये आरोपो में विकास कार्य को लेकर 9 लाख रूपये के विकास कार्य अब तक कराये गये है इसके अतिरिक्त आगे की प्रक्रिया में है जल्द ही विकास कार्य कराया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com