12वीं पंचवर्षीय योजना हेतु प्रस्तावित परियोजनाओं के प्रस्ताव अविलम्ब प्रस्तुत करें।
ताज ट्रैपेजियम जोन के पर्यावरणीय सुधार हेतु पर्यावरणीय प्रबंधन प्लान (एन्वायरेमेंन्ट मैनेजमेन्ट प्लान) बनाने तथा 12वीं पंचवर्षीय योजना हेतु ताज ट्रैपेजियम जोन (टी0टी0 जेड) के अन्तर्गत भेजे जाने हेतु परियोजनाओं के संबंध में मण्डलायुक्त अमृत अभिजात की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में विभागवार योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। मण्डलायुक्त ने केंन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व्दारा पूर्व में बनाये गये “ पर्यावरणीय प्रबंधन प्लान “ को शासन के नवीनतम निर्देशों के अनुरूप संशोधित करते हुए टी0टी0 जेड हेतु निर्धारित प्राथमिकता परियोजनाओं को समाहित करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने विस्तृत पर्यावरणीय प्रबंधन प्लान बनाने के निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देश दिये कि संशोधित परियोजनाओं के प्रस्ताव वांछित अभिलेखों सहित 25 सितम्बर तक शासन को भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 12वीं पंचवर्षीय येाजना के लिए पर्यावरण मंत्रालय को टी0टी0 जेड की परियोजनाएं पे्रषित की जानी हैं। मण्डलायुक्त ने कार्य में तत्परता लाने एवं समन्वय हेतु समिति के गठन हेतू निर्देश दिये। इस समिति में डी0एफ0ओ0 एन0के0 जानू, आगरा विकास प्राधिकरण के नगर नियोजक इश्तियाक अहमद, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा0 बी0बी0 अवस्थी को नामित किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि ऐसे पे्राजेक्टस “ ताज टैªपेजियम पर्यावरण संरक्षण निधि “ से वित्त पोषक हेतु प्रस्तुत किये जाने हैं, जिनका सीधा प्रभाव पर्यावरणीय सुधार से हो और जो कि जे0एन0एन0यू0आर0एम0 अथवा किसी अन्य स्कीम/निधि से पोषित नहीे हो पारहे हों। बैठक में विभागों व्दारा प्रस्तुत 6 परियोजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। नगर निगम व्दारा इस योजना में विभिन्न पार्कों का सुदृढीकरण तथा नवीनीकरण प्रस्तावित हैं। नगर निगम व्दारा ट्रांन्सपोर्ट नगर में विकास कार्य प्रस्तावित किये गये हैं। सिंचाई विभाग व्दारा आगरा बैराज की संशोधित परियोजना का प्रस्ताव हैं। यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल निगम व्दारा शहर के प्रमुख मन्टोला नाले के सुदृढीकरण कराया जाना प्रस्तावित हैं। वन विभाग व्दारा आगरा, मथुरा एवं फिरोजाबाद में वृहद वनीकरण की योजना प्रस्तुत की गई है। भरतपुर ड्रेन के सुदृढीकरण की परियोजना प्रस्तावित की गई है, जिससे भरतपुर जिले की ड्रेनेज प्रणाली में सुधार के साथ पर्यावरणीय सुधार भी होगा।
उन्होंने निर्देश दिये कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व्दारा तैयार किये गये ई0एम0पी0 को नीरी नागपूर से शीघ्र अपडेट करवा लिया जायें। संबंधित विभाग परियोजनाओं के प्रस्ताव तथा विस्तृत नवीनतम आंगणन अविलम्ब टी0टी0 जेड कार्यालय को उपलब्ध करा दें।
बेैठक में उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण रामस्वरूप, डी0एफ0ओ0 एन0के0 जानू, अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा0 वी0वी0 अवस्थी, नगर नियोजक इश्तियाक अहमद, श्री रमन एवं जल निगम, नगर निगम, सिंचाई, ग्रीन गैस लि0 आदि के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com