बिजली विभाग के विरूद्ध सपा नेताओं ने किया आर-पार की ऐलान
तारीन जलालनगर के निवासियों व बिजली कर्मचारियों/अधिकारियों के मध्य हुए विवाद में एकपक्षीय कार्रवाई मंे तारीन जलालनगर के निवासियों के विरूद्ध लिखायी गयी रिपोर्ट वापस लेने, बिजली कर्मचारियों/अधिकारियों के विरूद्ध मुकदमा कायम करने व थाना सिंधौली के ग्राम सिमरिया मंे बिजिलेंस टीम द्वारा 16 निर्दोश लोगों के विरूद्ध लिखायी गयी रिपोर्ट वापस लेने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के बैनर तले नगराध्यक्ष तनवीर खां के नेतृत्व मे चलाये जा रहे हैं क्रमिक अनशन को 26 सितम्बर से आमरण अनशन शुरू कर दिया था। शहीद उद्यान गेट पर आमरण अनशन पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता हरिओम, नीरज, समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष मोहम्मद अहमद खां बैठे। अनशन स्थल पर सांसद मिथलेश ने कहा कि बसपा की सरकार अंग्रेजी बहुमत की तरह तानाशाह हो गयी है। इस सरकार के प्रशासनिक अधिकारी/पुलिस अधिकारी की जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे है। लोकतंत्र में अहितात्मक ढंग से आन्दोलन करने वालों, सपा कार्यकर्ताओं एवं जनता के साथ पुलिस प्रशासन एकपक्षीय कार्रवाई कर खुली नाइंसाफी कर रहा है। जिसे समाजवादी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। समाजवादी पार्टी इस बाबत आन्दोलन मंे पूरी तरह से तनवीर खां नगर अध्यक्ष के साथ है। आमरण स्थल पर जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि दोषी बिजली कर्मचारियों/अधिकारियों की पुलिस प्रशासन/जिला प्रशासन अपनी एक तरफा बात सुनकर एक तरफा कार्रवाई कर, उनको लूट खसोट का पूरा मौका दे रही है। समाज वादी पार्टी उनकी इस मंशा को सभी पूरा नहीं होने देगी। नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी तनवीर खां ने कहा कि दोषी बिजली अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस प्रशासन चढ़ाने की कोशिश चाहंे कितनी कर ले लेकिन उनको जनता को ताकत के जरिये व समाजवादी पार्टी के बहादुर नौजवान साथियों के बल पर उनकी बचा नहीं पायेंगे। उन्होंने कहा कि अब आरपार की लड़ाई शुरू हो चुकी है समाजवादी पार्टी का कोई कार्यकर्ता तब तक पीछे नहीं हटेगा जब तक जनहित की मांगों को पुलिस प्रशासन/जिला प्रशासन पूरा नहीं कर देंगे। नार्दन रेलवे यूनियन से की ओर से शरद राही में जागरण स्थल पर उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया। आमरण अनशन स्थल पर मुख्य रूप से मथुरा प्रसाद पाल, नवनीत मिश्रा, मो. सुहेल अंसारी, पुनीत मिश्रा, पप्पू यादव, गिरीश चन्द्र वर्मा, हरपाल सिंह यादव, दिनेश यादव, ज्ञानेन्द्र यादव, मो. नसीम खां, नन्हें खां, रहमान खां, प्रतिमा अग्निहोत्री, हफीज अहमद अंसारी, सिद्देश्वर प्रसाद मिश्रा, प्रदीप मिश्र, अवनीश अवस्थी, मुन्ना, इमरान खां, इमरान खां, आसिफ, रानू, अमित सक्सेना, हाजी कमर अख्तर खां आदि उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com