बिजली विभाग अपनी लापरवाही और जान की कीमत कब समझेगा जब शायद सामूहिक हादसा नहीं हो जाएगा। क्योंकि एक दो बार के हादसों से वह सुधरना नहीं चाहता। अब आम जनता की यही सोच बन चुकी है। सुरसा के मोहकम पुर निवासी अशोक की पुत्री रूबीना 13 वर्ष गांव के ही आशा सिंह माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 7 की छात्रा थी। परिवार मेहनत मजदूरी करता और वह पड़ोस के गांव फतियापुर गई हुई थीं। दोपहर बाद वापस आ रही थी ईट भटठोे के पास एचटी लाइन टूटी पड़ी थी रूबीना का उसपर पैर पड़ गया। और वह मौके पर मौत का शिकार हो गई। ग्रामीण इकट्ठे हेा गए बिजली विभाग की लापरवाही पर उनमें एक फिर रोष जागा। सब यह कह रहे थे कि बिजली विभाग चेतना नहीं चाहता शायद अब बड़ा आंदेनल करना पड़ेगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद ग्रामीणों को समझाबुझाकर वापस किया और विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com