किसानों का जमावड़ा पुनः 29 को
किसानों की मूलभूत समस्याओ ंके निराकरण के लिए किसानों की एक पंचायत नगर स्थित तिकोनिया पार्क में भारतीय किसान मजदूर फाउन्डेशन के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। किसानों की पंचायत में मुख्य रूप से विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, समाज कल्याण विभाग, जिला पूर्ति विभाग की कार्य प्रणाली द्वारा आये दिन किसानों को हो रही परेशानियों के निराकरण की बात की गयी। जिला प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी किसानों की समस्याओं सम्बन्धित मांग पत्र न लेने की स्थित में राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदय राम वर्मा की अगुवाई में किसानों का समूह जुलूस में खाद्य एवं रशद विभाग की विपणन शाखा पर खाद्यान आपूर्ति के निराकरण पर अड़ गया। बाद में वापस तिकोनिया पार्क में आने पर किसानों का मंाग पत्र तहसीलदार सदर ने लिया और 29 सितम्बर को जिलाधिकारी से वार्ता करने की बात कही। कादीपुर तहसील में हो रही गोकशी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पंचायत सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद सी ओ सिटी शिव बहादुर प्रसाद से कहा गया तो उन्होंने ने भरी पंचायत में किसानों से कहा कि जब तक गाय दूध देती है तब तक लोग उसकी सेवा करते हैंे और जब गाय बूढ़ी हो जाती है तो उसे बेच दिया जाता है। गाय को बेचिए मत गोकशी अपने आप बन्द हो जायेगी। गाय को हम माॅ का दर्जा देते हैं। इस लिए इन्हें बेचिए मत, मरने पर जमीन में दफनी़ दीजिए। जैसा कि पहले होता था। थोड़ी सी लालच के कारण हम उन्हें बेच देते हैं । जिसका परिणाम गोकशी के रूप में मेरे आपके सामने आता है। अन्त में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी किसानों से जिलाधिकारी से वार्ता के समय 29 सितम्बर को पुनः मौजूद रहने के लिए आवाह्न किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com