Posted on 19 September 2011 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने मुस्लिम आरक्षण के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री मायावती द्वारा प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह को लिखे गये पत्र को वोट बैंक तुष्टीकरण की संज्ञा देते हुए कहा कि बसपा सरकार ने उ0प्र0 लोक सेवा (अनु0 जातियों, अनु0 जन जातियों और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण) संशोधन अधिनियम में 2002 पारित करवाकर मुस्लिम समाज की लगभग 35 कमजोर पिछड़ी जातियों के वास्तविक आरक्षण अधिकार को छीन लिया था। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्य विधान परिषद हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि श्री राजनाथ सिंह सरकार ने सन् 2000 में उ0प्र0 लोक सेवा (अनु0 जातियों, अनु0 जन जातियों और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण) संशोधन अधिनियम पारित करवाकर पिछड़े वर्गों की तीन सूचियां बनाई थीं। इनमें कुल 27 प्रतिशत आरक्षण में से पहली सूची को 5 प्रतिशत, दूसरी सूची को 9 प्रतिशत व तीसरी सूची को सबसे ज्यादा 14 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था। इसी तीसरी सूची में मुसलमानों की कसगर, कुजड़ा या राईन, घोसी, चक, छीपा, जोगी, झोजा, डफाली, अर्राक, फकीर, रंकी, सैफी, भड़ियारा, लोहार-सैफी, सलमानी, सक्का-भिश्ती, नानबाई, भीरशिकार, शेख सरवारी, मेव, कोष्टा, मनिहार, मुस्लिम कायस्थ, मिरासी, नद्दाफ (धुनिया) आदि लगभग 35 मुस्लिम जातियां शामिल की गई थी। राजनाथ सिंह सरकार द्वारा पारित कराए गए अधिनियम में पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण की गारंटी थी।
श्री दीक्षित ने कहा कि वोट के लिए मजहबी आरक्षण की मांग करने वाली बसपा व मजहबी आरक्षण की मांग को लगातार तूल देने वाली कांग्रेस में गुप्त समझौता है। संविधान सभा में पं. नेहरू, सरदार पटेल व डा0 अम्बेडकर आदि महानुभावों ने मजहबी आधारित आरक्षण के सिद्धांत को सर्व सम्मति से खारिज कर दिया था। लेकिन कांग्रेस पं. नेहरू व सरदार पटेल को नहीं मानती, बसपा अम्बेडकर का सिद्धांत कतई नहीं स्वीकार करती।
श्री दीक्षित ने कहा कि बसपा ने राजनाथ सिंह सरकार के वास्तविक आरक्षण सिद्धांत को कोर्ट के एक मुकदमें के बहाने पलट दिया था। सरकारी गजट 31 अगस्त 2002 की उक्त विषयक सूचना (पृष्ठ 5) में वास्तविक आरक्षण सिद्धांत से जुड़े विधेयक को पलटने का कारण केवल न्यायालय के स्टे बताया गया है। मुकदमा खत्म हो गया तो भी सरकार ने पुराने प्राविधानों की बहाली क्यों नहीं की? बसपा अति पिछड़ों, अति पिछड़े मुस्लिमों को वास्तवकि आरक्षण की पक्षधर कभी नहीं रही। उसने अति पिछड़ी जातियों और पिछड़े मुस्लिमों के हितों पर डाका डाला है।
श्री दीक्षित ने मांग की कि मुख्यमंत्री चिट्ठी लिखने के बजाय अति पिछड़ों व पिछड़े मुस्लिमों को वास्तवकि आरक्षण देने के लिए भाजपा सरकार द्वारा पारित कराए। भाजपा इस सवाल को लेकर जन अभियान पर निकल चुकी है। भाजपा की सरकार बनते ही वही प्राविधान फिर से लागू किए जाएंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2011 by admin
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद लालजी टण्डन ने आज केन्द्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार व घोटालों में लिप्त यू0पी0ए0 सरकार की रूचि विदेशी बैंकों में जमा कालाधन वापस लाने में नहीं है। उन्होंने कहा देश में गरीबी व मंहगाई बेतहाशा बढ़ी है ऐसे में यदि विदेशों में जमा काला धन वापस आ जाता तो देश के विकास में मद्द मिलती। उन्होनंे पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि देश व प्रदेश में बढ़ते अत्याचार, अनाचार, भ्रष्टाचार व मंहगाई के खिलाफ संघर्ष का बिगुल फूंककर जनता के बीच जाए। श्री टण्डन आज राजाजीपुरम् में पश्चिम मण्डल-3 के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
श्री टण्डन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मिशन-2012 में पार्टी की सफलता के लिए कार्यकर्ता जनता के बीच प्रदेश में रामराज्य की स्थापना व भ्रष्टाचार मुक्त विकास युक्त उत्तर प्रदेश के नारे के साथ जनता के बीच केन्द्र व प्रदेश सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाये। उन्होंने कहा देश की राजधानी दिल्ली में लगातार आतंकी घटनांए हो रही है और केन्द्र में बैठे मंत्री भ्रष्टाचार व घोटालों को यू0पी0ए0-चेयरमैन के संरक्षण में अंजाम दे रहे है। यही हाल उत्तर प्रदेश का भी है। बसपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में विकास ठप हो गया है सत्तारूढ़ दल के नेताओं में सरकारी खजाने को लूटने की होड़ मची है। हत्या व बलात्कार की घटनायें रोजाना बढ़ रही है सरकार का पुलिस प्रशासन पर नियंत्रण खत्म हो गया है। ऐसे में हम सब की यह जिम्मेदारी बनती है कि जन विरोधी सरकारों को सत्ता से बेदखल कर भाजपा की सरकार बनाने के संकल्प के साथ जनता के बीच जाये।
बैठक में भाजपा अनुसूचित जाति के मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री दिवाकर सेठ, प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, सह मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के सहसंयोजक अतुल दीक्षित मण्डल अध्यक्ष, अनुराग मिश्रा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुखदेव पाण्डेय, महामंत्री अशोक केवट, यतीश चतुर्वेदी जय शंकर पाण्डेय, गणेश शुक्ला, अनुराग शुक्ला, सुनील अवस्थी, पंकज शुक्ला, अनीता तोमर, जया शुक्ला, विशाल सिंह, राजीव त्रिपाठी, पार्षद सुशीला दीक्षित, हिमंाशू दीक्षित, पार्षद विष्णू त्रिपाठी लंकेश, विश्वनाथ द्विवेदी सहित कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2011 by admin
संजरपुर, आजमगढ़ - सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और न्यायिक सांप्रदायिकता की राजनीति के खिलाफ आयोजित राष्ट्रीय मानवाधिकार जनसम्मेलन में शिरकत कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अजीत साही और मानवाधिकार नेता महताब आलम ने संजरपुर ग्रामवासियों से मुलाकात की।
तहलका के वरिष्ठ पत्रकार और मुंबई के टीवी नाइन चैनल के हेड रह चुके अजीत साही ने कहा कि आतंकवाद के नाम पर आजमगढ़ के आम नागरिकों को जिस तरह से आतंकित किया गया है वो मानवाधिकार हनन का गंभीर मसला है। यह बात ऐसे दौर में और मौंजू हो जाती है कि जब यूपीए सरकार अमेरिका की तर्ज पर आतंकवाद से लड़ने के नाम पर पूरे मुस्लिम समाज को निशाना बना रही है। इसलिए सरकार इंडियन मुजाहिदीन जैसे कथित आतंकी संगठनों पर श्वेत पत्र जारी करने से भाग ही नहीं रही है बल्कि किसी भी आतंकी घटना की निष्पक्ष जांच कराने से भी कतरा रही है। उन्होंने कहा कि इंडियन मुजाहिदीन नाम का कोई संगठन है भी की नहीं यह जांच का विषय है। जिसकी आड़ में सरकार मुसलमानों के खिलाफ माहौल बनाने का खेल खेल रही है। ऐसे में अगर आतंकवाद से लड़ना है तो पिछले दस सालों में हुई आतंकी वारदातों पर एक जांच कमीशन का सरकार गठन करे। नही ंतो आतंकवाद के नाम पर हो रही इस राजनीति में आम आदमी ही शिकार बनेगा।
कार्यक्रम के संयोजक मसीहुद्दीन संजरी और तारिक शफीक ने बताया कि सम्मेलन को लेकर पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है कि सरकार इंडियन मुजाहिदीन पर श्वेत पत्र जारी करे, हकीम तारीक और खालिद की गिरफतारी पर गठित आरडी निमेष जांच आयोग की रिपोर्ट का क्या हुआ सरकार जवाब दे, पिछले दस सालों में हुई आतंकी वारदातों की जांच के लिए जांच आयोग का गठन करे, राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर बनाए गए काले कानूनों को रद्द करे समेत अनेक मागों को लेकर यह सम्मेलन हो रहा है।
सम्मेलन के प्रमुख वक्ता सुभाषिनी अली पूर्व सासंद और लेखिका, नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़ी अरुन्धती ध्रुव, वरिष्ठ अधिवक्ता और मानवाधिकार नेता मो0 शुएब, अजीत साही, अयोध्या के महंत युगल किशोर शरण शाष्त्री, जल्द ही उत्तराखंड के जेल से रिहा हुए वरिष्ठ पत्रकार और मानवाधिकार नेता प्रशांत राही, महताब आलम, चितरंजन सिंह, एसआर दारापुरी, फौजिया इस्लाम, वंदना मिश्रा, सुनील सहस्त्रबुद्धे होंगे।
कार्यक्रम के प्रचार अभियान को संचालित कर रहे सालिम दाउदी, रवि शेखर और शाहनवाज आलम ने बताया कि फूलपुर, सरायमीर, फरिहा, दाउदपुर, इसरौली, छाउ मोड़ समेत दर्जनों गावों और कस्बों में सम्मेलन की कामयाबी के लिए प्रचार अभियान चलाया गया है।
सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए देशभर से मानवाधिकार नेता और कार्यकर्ता संजरपुर पहुंचने लगे हैं। जिसमें प्रमुख रुप से महाराष्ट्र से लक्ष्मण प्रसाद, ऋषि कुमार सिंह, रवि राव, अंशुमाला सिंह, एकता सिंह समेत दर्जनों लोग पहुंच चुके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2011 by admin
श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण में आने वाली न्यायिक बाधाओं को दूर करने के लिए साधू-संत व सद्ग्रहस्थ रामभक्त 30 सितम्बर को पूरे देष भर में एक साथ हनुमत षक्ति का आवाहन करते हुए सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ करंेगे। हनुमान चालिसा का पाठ अपने-अपने मठ-मंदिरों तथा ग्राम और मुहल्लों के किसी एक सार्वजनिक स्थल पर होगा।
श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष व श्रीमणिरामदास छावनी के महन्थ नृत्यगोपाल दास जी महाराज ने आज सम्पूर्ण भारत के समस्त संत-धर्माचार्यो तथा सद्ग्रहस्थों से अपील की है कि विगत वर्श 2010 के सितम्बर माह में उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ ने अयोध्या में विराजमान भगवान रामलला की जन्म भूमि को स्वीकार करते हुए फैसला सुनाया था। इसका एक वर्श पूर्ण हो रहा है। फैसले से पूर्व पूरे देष भर में हनुमत षक्ति जागरण अनुश्ठान समिति के माध्यम से हनुमान जी का आवाहन किया गया था जिसका परिणाम समाज के सामने रहा। उन्होंने कहा प्रत्येक अच्छे कार्य के मार्ग में बाधायें अवष्य आ जाती है। लेकिन हिन्दू समाज को विचलित होने आवष्यकता नहीं है क्योंकि उसका मार्गदर्षन और उसके कश्टों का निवारण साक्षात् हनुमान जी स्वयं कर रहे है।
उन्होंने कहा 30 सितम्बर के दिन प्रातः 10 बजे लोग सामूहिक रूप से एक दिवसीय हनुमान चालीसा का 11 पारायण अवष्य करें। जिससे प्राप्त होने वाली आध्यत्मिक ऊर्जा से सर्वोच्च न्यायालय में लम्बित श्रीराम जन्मभूमि के इस मुकदमें का षीघ्र निपटारा हो।
उन्होंने कहा अयोध्या में विराजमान प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण अवष्य होगा। देष की सामूहिक दृढ इच्छा षक्ति के आगे राजनीतिक षक्तियों को भी झुकना पडेगा। उन्होनंे कहा यह विशय राश्ट्र के उत्थान और धार्मिक जीवन मूल्यों की रक्षा का है। श्रीराम साक्षात् धर्म, संस्कृति एवं आदर्ष के प्रतीक हैं। प्रभु श्रीराम के अनन्य सेवक पवन पुत्र श्रीहनुमान जी का पूर्ण सहयोग इस कार्य को अवष्य प्राप्त होगा।
श्री दास ने विष्व हिन्दू परिशद के षीर्श पदाधिकारियों, देष के प्रमुख संत-धर्माचार्यो से इस संबंध में दूरभाश पर वार्ता कर उन्हें अपने स्तर से इस कार्यक्रम को मूर्तरूप प्रदान करने के लिए मंत्रणा कर 30 सितम्बर को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम की घोशणा की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2011 by admin
बहुप्रतिक्षित फर्रुखाबाद-शाहजहांपुर-मैलानी के बीच रेल लाइन बिछने का रास्ता साफ हो गया है। अक्टूबर में रेल मंत्रालय सर्वे के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा। यह जानकारी गोरखपुर रेल मंडल की नैनीताल में हुई बैठक में एनईआर के जीएम आरके मित्तल ने सांसद मिथिलेश कुमार को दी।
अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री कुमार ने बताया कि जून 2012 तक सर्वे का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दो बार सर्वे हो चुके हैं, लेकिन आर्थिक लाभ नजर न आता देख यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया। उन्होंने मैलानी से फर्रुखाबाद जाने के लिए मात्र रोडवेज बस का विकल्प होने की दशा में यातायात साधन के रूप में डग्गामार जीप, टै्रक्टर ट्राली तथा जुगाड़ वाहनों से रोजाना होने वाली लाखों रुपये की आय का हवाला देते हुए इस सर्वे में स्थानीय जनप्रतिनिधियोंकी रायशुमारी करने की सलाह दी। इस पर जीएम ने सहमति जताई। मिथलेश कुमार ने छोटी रेल लाइन स्टेशन, गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण तथा यात्री सुविधाओं के विस्तार की भी बात कही। उन्होंने प्रदेश की एकमात्र मीटर गेज रेल लाइन शाहजहांपुर-पीलीभीत को ब्राडगेज में तब्दील करने का प्रस्ताव रखा। इस पर जीएम ने बताया कि इस तरह का यह पहला प्रस्ताव है वह इस पर विचार जरूर करेंगे। सांसद ने पुवायां, कांट तथा जलालाबाद में आरक्षण केंद्र तथा जनरल टिकट घर खोलने, रेलवे की निष्प्रोज्य जमीन पर रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव शहरी विकास मंत्रालय को भेजने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, को अजीवन रेल पास दिए जाने तथा शाहजहांपुर स्टेशन पर वाशिंग लाइन बनाने का भी प्रस्ताव रखा। इस पर श्री मित्तल तथा कमेटी के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताते हुए मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने की बात कही। सांसद ने कहा कि वह इन मांगों को प्रमुखता के साथ संसद में भी उठाएंगे।
सांसद मिथिलेश कुमार ने 14013 तथा 14014 बनारस एक्सप्रेस, 12331 तथा 12332 हिमगिरि एक्सप्रेस तथा 12435 व 12436 राजधानी एक्सप्रेस के शाहजहांपुर तथा बरेली में ठहराव तथा दून एक्सप्रेस में एसी फर्स्ट क्लास कोच जोड़ने की भी मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2011 by admin
मतदाताओं में मतदान की जागरूकता बढ़ाने तथा छूटे मतदाताओं का फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र बनाने हेतु अर्हता 1 जनवरी 2012 के आधार पर निर्वाचन नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में गत दिवस जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता मंे विकास भवन सभाकक्ष में गठित वीप कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित डिग्री काॅलेज इंटर काॅलेज के प्राचार्यगण, स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, पत्रकार, समाज सेवी, जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि मौजूद थे।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार जनपद के 18-19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या मंे अपेक्षित वृद्धि नहीं हुई है। इसी प्रकार जनपद की महिला मतदाताओं की संख्या मंे कमी की दर को देखते हुए यह आवश्यक है कि इनकी संख्या मंे वृद्धि की जा सकती है। पुरुषों की संख्या में अनुपात में वृद्धि हो सकती है। छात्र-छात्राओं के पंजीकरण हेतु बैठक मंे उपस्थित सभी डिग्री काॅलेजों तथा इण्टर काॅलेजों के प्राचार्यों से आग्रह किया कि वे इस पुनीत कार्य के लिए बच्चों को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से जागरूक करें और निर्वाचक नामावली मंे नाम दर्ज करने के लिए प्रारूप 6 मतदाता सूची के नाम कटवाने के लिए प्रारूप 7 एवं किसी अशुद्ध प्रविष्टि के लिए प्रारूप 8 और स्थान परिवर्तन के लिए प्रारूप-8 ‘क’ तथा यदि किसी मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली मंे है तथा फोटो नहीं है तो प्रारूप 001 बी भरवाया जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 29 सितम्बर को मतदान स्थलों पर बीएलओ द्वारा सूची प्रकाशित की जायेगी। जिसमें वहां के मतदातागण अपने नामों को देख सकते हैं अगर उसमंे किसी का नाम छूट जाता है तो वह अपना नाम जुड़वाने या त्रुटि को शुद्ध कराने हेतु प्रारूपों को भर करके अपने-अपने क्षेत्र मंे सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को 29 अक्टूबर तक दे सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि नये मतदाताओं के पंजीकरण के लिए 1 जनवरी, 2012 तक 18 वर्ष का होना आवश्यक है। नये पंजीकरण हेतु जन्म तिथि प्रमाण पत्र पता तथा ब्लैक एण्ड व्हाइट पास पोर्ट साइज का फोटो होना आवश्यक है। श्री रिणवा ने यह भी स्पष्ट करते हुए कहा कि जिन नये मतदाताओं के जन्म तिथि का रिकार्ड नहीं है उन्हें अपने माता पिता द्वारा एक प्रमाण पत्र देना होगा कि वह 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिया गया है कि आगामी 07 और 10 अक्टूबर को जिले की सभी ग्राम सभाओं तथा स्थानीय निकाय के वार्डाें में सूची को जनता/मतदाताओं के सामने पढ़कर सुनाया जायेगा ताकि कोई भी मतदाता पंजीकरण से छूट न जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2011 by admin
सिंधौली पुलिस के खेल बड़े ही निराले हैं एक ओर जहंा प्रदेश सरकार दलित उत्पीड़न को लेकर गम्भीरता दिखा रही है। वहीं सिंधौली पुलिस दलित किशोरी के साथ हुए रेप की पुष्टि होने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। पुलिस की इस लापरवाही के चलते किशोरी के पिता ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। ज्ञात हो कि 11 सितम्बर को गांव पैगापुर निवासी दलित नरेश के घर सुबह नौ बजे गांव के नन्हें व शिव शंकर घुस आये थे। इन वहसी दरिंदों ने नरेश की 16 वर्षीय पुत्री को दबोच लिया और बारी-बारी से उसकी आबरू लूट ली थी। वारदात को अंजाम देकर दोनों युवक पुलिसिया कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये थे। इसके बावजूद नरेश ने घटना की तहरीर पुलिस को दी थी। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया था। जिसमें बलात्कार की पुष्टि भी हुई, लेकिन पुलिस ने आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है। नरेश का आरोप है कि पुलिस आरोपियांे से सौदेबाजी कर चुकी है। जो सिंधौली पुलिस के लिए नई बात नहीं है। जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों को खुला छोड़ दिया है। आरोपी लगातार किशोरी के पिता को जान से मारने की धमकी देते घूम रहे हैं। जिसके चलते नरेश ने चेतावनी दी है कि उक्त आरोपियों को जल्द से जल्द नहीं पकड़ा गया तो वह मय परिवार के आत्मदाह कर लेगा। जिसकी जिम्मेदार सिंधौली पुलिस की होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2011 by admin
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का स्वप्न था माननीय कांशीराम आवासीय कालोनी का निर्माण करवाकर गरीब बेसहारा बेघर लोगों को एक घर एक आवास एक छत का निर्माण करवाकर शासन स्तर पर प्रत्येक जिले मंे गरीबों की मद्द की जाए इसी बात को ध्यान मंे रखकर प्रदेश भर क के साथ हरदोई जिले के लखनऊ रोड़ पर झाला के निकट माननीय कांशीराम आवासीय कालोनी का निर्माण करवाकर गरीब तबके के लोगों को बसाया गया। परंतु इसमें लगे कर्मचार्रियों और अफसरों की मद्द से मुख्य मंत्री के निर्देश की नियमों की धज्जियां उड़ाकर पैसे और रसूख वालों को आवासों का तोहफा दिलवा दिया गया। जिनकें हरदोई शहर में कई कई मकान हैं इस कालोनी से प्राप्त मकानों पर गैर कानूनी समाज विरोधी कार्यो को अंजाम दिया जा रहा हैं। जिस वजह से यहां पर रहने वाला गरीब वाशिंदा परेशान हैं। इन 1500 आवासो मेें कई बार अपराध मंे लिप्त लोग चर्चाओं का विषय बनें। यहां के आवंटित निवासियों में एक व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को भी आवंटन दिया गया है। जब कि वह स्वयं कई दुकानों के मालिक एवं रेलवे गंज में उनका पक्का मकान भी हैं प्रशासन से शिकायत हुई परंतु न तो आवंटन रद्द हुआ। ऐसे ही कई रसूख वालें प्रशासन मंे दखल देने वाले के नाम चर्चा में रहे है। आवासीय वाशिंदों की शिकायत पर उन्हंे धमकी प्रलोभन मामलों मंे फंसाने मुंह बंद रखने की धमकी भी दी जाती है। शासन स्तर से क्या सोचा गया था और यह क्या हो गया। भ्रष्टतंत्र की भ्रष्ट व्यवस्था की सब कुछ भेट चढ़ गया।
रामदगी के साथ जेल भेजने की तैयारी की जा रही हैै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 September 2011 by admin
“It is woman power which can make the dream of World Unity come true and lead the world towards prosperity giving a new direction to humanity. Women residing in rural areas must come forward and acquire education and make valuable contribution to society. A well-educated lady can make the whole family filled with good human values and when the family is educated, the whole society develops. At the same time, it is also important to develop rural banking in order to improve the economic condition of the rural areas. This will reduce the gap between towns and villages and pave the way for global unity”. These thoughts were expressed by renowned social activist of Bangladesh, Ms. Nurjahan Begum, Deputy Managing Director, Grameen Bank of Bangladesh at a press conference organized by City Montessori School, CMS Kanpur Road Auditorium.
Ms Nurjahan Begum said that she was feeling elated seeing the wonderful, harmonious atmosphere of CMS. In fact, education itself was being redefined here. She praised the CMS Founder-Manager, Dr Jagdish Gandhi saying that Dr Gandhi had not only given a new direction to education in Lucknow but also in the whole world. It was a unique education that will safeguard and protect the future of generations to come. I am really grateful to him for having invited me to come here, she said. She was involved in starting the Grameen Bank Project with Prof. Mohammad Yunus in 1976 in Chittagong Dist of Bangladesh. Today, the Branches of this Bank have spread throughout the country and it is contributing to development of villages in a significant way. Through this Bank she has also inspired the rural women of Bangladesh to come out of the four walls of their houses and acquire education.
Ms Nurjahan Begum said that Bangladesh and India can do several projects together in which they can share their resources and ideas. The CMS Founder, renowned educationist Dr. Jagdish Gandhi welcomed Ms Nurjahan Begum in CMS saying that her invaluable contribution to society is an eye-opener for the younger generation. Like Bangladesh, India is also an agricultural country. The development of India lies in the development of her villages. No words of praise are sufficient for the work and achievements of Nurjahan Begum in the field of rural banking and education of women. She is a role model for women all over the world. Dr.Gandhi was confident that her tremendous work in rural and urban areas will benefit the generations to come and will prove to be a milestone in the development of Bangladesh.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 18 September 2011 by admin
लखनऊ के युवा पत्रकार चैधरी ज़िया इमाम ने महामहिम उपराष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी को महान गायक मोहम्मद रफी के जीवन पर लिखी किताब ‘‘पयम्बर-ए-मौसीकीः मोहम्मद रफी’’ की एक प्रति भेंट की। इस अवसर पर उपराश्ट्रपति श्री हामिद अंसारी ने उनकी नई पुस्तक प्रकाषित होने पर षुभकामनाएं दीं।
चैधरी जिया इमाम द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘मोहम्मद रफीः पयम्बर-ए-मौसीकी’’ जिसका प्रकाषन हार्पर कोलिंस हिन्दी ने हाल ही में किया है कि एक प्रति उपराश्ट्रपति श्री हामिद अंसारी को उपराश्ट्रपति भवन,नई दिल्ली में भेंट की इससे पहले इनकी एक और पुस्तक ‘‘नौषाद: जर्रा जो आफताब बना’’ प्रकाषित हो चुकी है। जिसका प्रकाषन पेंगुईन बुक्स द्वारा किया गया था।
‘‘पयम्बर-ए-मौसीकी’’ महान गायक मोहम्मद रफी के जीवन पर प्रकाष डालती है। इस किताब में खुलासा किया गया है कि मोहम्मद रफी का सिर्फ गला ही नहीं अच्छा था बल्कि उनका दिल उससे भी कहीं अच्छा था। इसी लिये वह देषभक्ति तथा धार्मिक गीतों को गाने की कोई फीस चार्ज नहीं करते थे। वह नए कलाकारों को जहाँ प्रोत्साहित करते थे वहीं स्ट्रगलरों की पैसे से भी हर संभव मदद किया करते थे।
दो सौ बत्तीस पृष्ठों की इस किताब में रफी साहब का बचपन, मौसीकी से उनका लगाव, लखनऊ से उनका रिष्ता, मुम्बई में उनकी जेद्दोजेहद, उनकी पसंद, नापसंद, उनके कुछ सदा बहार नगमों के बनने की दिलचस्प दास्तान को भी इस किताब में षामिल किया गया है। इस किताब में इसके अलावा रफी साहब के मुतालिक महान संगीतकार नौषाद अली, स्वर कोकिला लता मंगेषकर, संगीतकार खय्याम, संगीतकार आनन्दजी (कल्याण जी) गीतकार नक्ष लायल पुरी जैसी षख्सियतों के तासुरात भी षामिल किए गये हैं।
चैधरी जिया इमाम की यह किताब पुस्तक प्रेमियों, संगीत प्रेमियों और रफी साहब के चाहने वालों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com