बहुप्रतिक्षित फर्रुखाबाद-शाहजहांपुर-मैलानी के बीच रेल लाइन बिछने का रास्ता साफ हो गया है। अक्टूबर में रेल मंत्रालय सर्वे के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर देगा। यह जानकारी गोरखपुर रेल मंडल की नैनीताल में हुई बैठक में एनईआर के जीएम आरके मित्तल ने सांसद मिथिलेश कुमार को दी।
अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री कुमार ने बताया कि जून 2012 तक सर्वे का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दो बार सर्वे हो चुके हैं, लेकिन आर्थिक लाभ नजर न आता देख यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया। उन्होंने मैलानी से फर्रुखाबाद जाने के लिए मात्र रोडवेज बस का विकल्प होने की दशा में यातायात साधन के रूप में डग्गामार जीप, टै्रक्टर ट्राली तथा जुगाड़ वाहनों से रोजाना होने वाली लाखों रुपये की आय का हवाला देते हुए इस सर्वे में स्थानीय जनप्रतिनिधियोंकी रायशुमारी करने की सलाह दी। इस पर जीएम ने सहमति जताई। मिथलेश कुमार ने छोटी रेल लाइन स्टेशन, गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण तथा यात्री सुविधाओं के विस्तार की भी बात कही। उन्होंने प्रदेश की एकमात्र मीटर गेज रेल लाइन शाहजहांपुर-पीलीभीत को ब्राडगेज में तब्दील करने का प्रस्ताव रखा। इस पर जीएम ने बताया कि इस तरह का यह पहला प्रस्ताव है वह इस पर विचार जरूर करेंगे। सांसद ने पुवायां, कांट तथा जलालाबाद में आरक्षण केंद्र तथा जनरल टिकट घर खोलने, रेलवे की निष्प्रोज्य जमीन पर रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव शहरी विकास मंत्रालय को भेजने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, को अजीवन रेल पास दिए जाने तथा शाहजहांपुर स्टेशन पर वाशिंग लाइन बनाने का भी प्रस्ताव रखा। इस पर श्री मित्तल तथा कमेटी के सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जताते हुए मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने की बात कही। सांसद ने कहा कि वह इन मांगों को प्रमुखता के साथ संसद में भी उठाएंगे।
सांसद मिथिलेश कुमार ने 14013 तथा 14014 बनारस एक्सप्रेस, 12331 तथा 12332 हिमगिरि एक्सप्रेस तथा 12435 व 12436 राजधानी एक्सप्रेस के शाहजहांपुर तथा बरेली में ठहराव तथा दून एक्सप्रेस में एसी फर्स्ट क्लास कोच जोड़ने की भी मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com