उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती का स्वप्न था माननीय कांशीराम आवासीय कालोनी का निर्माण करवाकर गरीब बेसहारा बेघर लोगों को एक घर एक आवास एक छत का निर्माण करवाकर शासन स्तर पर प्रत्येक जिले मंे गरीबों की मद्द की जाए इसी बात को ध्यान मंे रखकर प्रदेश भर क के साथ हरदोई जिले के लखनऊ रोड़ पर झाला के निकट माननीय कांशीराम आवासीय कालोनी का निर्माण करवाकर गरीब तबके के लोगों को बसाया गया। परंतु इसमें लगे कर्मचार्रियों और अफसरों की मद्द से मुख्य मंत्री के निर्देश की नियमों की धज्जियां उड़ाकर पैसे और रसूख वालों को आवासों का तोहफा दिलवा दिया गया। जिनकें हरदोई शहर में कई कई मकान हैं इस कालोनी से प्राप्त मकानों पर गैर कानूनी समाज विरोधी कार्यो को अंजाम दिया जा रहा हैं। जिस वजह से यहां पर रहने वाला गरीब वाशिंदा परेशान हैं। इन 1500 आवासो मेें कई बार अपराध मंे लिप्त लोग चर्चाओं का विषय बनें। यहां के आवंटित निवासियों में एक व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को भी आवंटन दिया गया है। जब कि वह स्वयं कई दुकानों के मालिक एवं रेलवे गंज में उनका पक्का मकान भी हैं प्रशासन से शिकायत हुई परंतु न तो आवंटन रद्द हुआ। ऐसे ही कई रसूख वालें प्रशासन मंे दखल देने वाले के नाम चर्चा में रहे है। आवासीय वाशिंदों की शिकायत पर उन्हंे धमकी प्रलोभन मामलों मंे फंसाने मुंह बंद रखने की धमकी भी दी जाती है। शासन स्तर से क्या सोचा गया था और यह क्या हो गया। भ्रष्टतंत्र की भ्रष्ट व्यवस्था की सब कुछ भेट चढ़ गया।
रामदगी के साथ जेल भेजने की तैयारी की जा रही हैै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com