Archive | August, 2011

मतदाता सेवा मोबाइल वैन 5 अगस्त से प्रारम्भ -जिलाधिकारी

Posted on 05 August 2011 by admin

आॅन लाइन फोटो तैयार कर ग्राम में मौके पर ही मिलेगें डुप्लीकेट पहचान पत्र

जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि मतदाता फोटो पहचान पत्र ग्राम में जाकर मतदाता सेवा मोबाइल वैन के द्वारा आॅन लाइन फोटो तैयार कर मौके पर ही उपलब्ध कराये जाने के लिए आगरा जनपद में पहल की गई है। यह कार्य सर्वप्रथम प्रयोग के रूप में तहसील किरावली के ग्रामों में 5 अगस्त से प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र खो गये हैं या फट गये हैं उनके फोटो पहचान पत्र मतदाता सेवा मोबाइल बैन के द्वारा तैयार कर उपलब्ध कराये जाने हैं।
उप जिलाधिकारी किरावली धीरेन्द्र सिंह सचान ने बताया कि इस कार्यक्रम में एक सुपरवाइजर के क्षेत्र में आने वाले समस्त ग्रामों में एक दिन कार्य होगा। इन ग्रामों के बी0एल0ओ0 दो दिन पहले क्षेत्र में जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगें और डुप्लीकेट फोटो पहचान पत्र बनवाने वाले इच्छुक मतदाताओं के प्रपत्र 002 भरकर व इनकी आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क 15 रूपये की रसीद काट कर प्रपत्र तैयार रखेगें जिससे मोबाइल वैन के पहॅुचते ही पहचान पत्र तैयार हो सके। पहचान पत्र तैयार होने के बाद पहचान पत्र सम्बन्धित मतदाता को उपलब्ध करा दिये जायेगें तत्पश्चात मोबाइल वैन अगले ग्राम के लिए प्रस्थान करेगी। यह कार्यक्रम प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि 05 अगस्त को यह वैन ग्राम महुअर, नगला खुयाली, गोपऊ, विद्यापुर , भरगांपुर, धनौली, पुरामना के प्राथमिक विद्यालयों पर फोटों बनायेगी। दिनांक 06 अगस्त को पूर्व माध्यमिक विद्यालय अभेदोंपुरा, तथा वाकन्दा, गुढा, बरौली मोरी, नगला भयोंराम के प्राथमिक विद्यालयों पर उपलब्ध रहेगी। इसी क्रम में वैन 7 अगस्त को वरौदा सदर, डावली, नगला खाॅडिया, नगला ब्रहाम्ण, कराहरा, गढी विचित्रा और सगुनापुर के प्राथमिक विद्यालयों पर उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि सम्बन्धित बी.एल.ओ., सुपरवाइजर, के साथ ही ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, आंगनवाडी कार्यकत्रियों , लेखपाल, राशनडीलर सम्बन्धित विद्यालयों के अध्यापकों आदि को कार्य में सहयोग हेतु निर्देशित किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय चम्बल वन्य जीव विहार हेतु ‘‘पर्यावरण संवेदी क्षेत्र‘‘ बनेगा

Posted on 05 August 2011 by admin

इटावा व आगरा के संबंधित अधिकारियों के मण्डलायुक्त के निर्देश

मण्डलायुक्त अमृत अभिजात ने निर्देश दिए है कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी शासन द्वारा जारी निर्देशात्मक तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए विभिन्न गतिविधियों की प्रतिबन्धित या विनियमित/अनुमति लेकर संचालन आदि के बारे में अपनी आख्या अबिलम्व प्रस्तुत करें ताकि इको सेन्सिटिव जोन की संरचना हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा सके।

मण्डलायुक्त आज यहां कमिश्नरी सभागार में राष्ट्रीय चम्बल, वन्य जीव विहार हेतु ईको सेन्सिटिव जोन का निर्धारण किये जाने हेतु आहूत बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में ईको सेन्सिटिव जोन पर परिचर्चा के साथ जोन के सम्बन्ध में चम्बल सेन्चुरी के मानचित्र पर चिन्हीकरण, इस जोन में भविष्य में होने वाले विकास कार्यो के चिन्हीकरण और ईको सेन्सिटिव जोन निर्धारण होने से लाभ आदि पर भी चर्चा की गई।
आगरा वृत्त के वन संरक्षक विभाग रंजन ने मुख्य सचिव उ0प्र0 के आदेश की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में स्थित दुधवा नेशनल पार्क तथा 24 वन्य जीव विहार/पक्षी  विहारों के चारों ओर ‘‘ईको सेन्सिटिव जोन‘‘ का निर्धारण पर्यावण एवं वन मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुरूप किया जाना है।
राष्ट्रीय चम्बल वन्य जीव विहार के डी.एफ.ओ. नीरज कुमार ने ईको सेन्सिटिव जोन के सम्बन्ध में दिशा निर्देशो की जानकारी दी। उन्होंने इस जोन में विभिन्न गतिविधियों को रेगुलेट/प्रतिबन्ध आदि के बारे में कहा कि लकडी की टाल, ईंट भटृा,उद्योग, हाई टेंशन विद्युत लाइन, होटल व रिसोर्ट, प्लास्टिक बैग का  उपयोग, मौरगं/बालू तथा मछली पालन सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित और भविष्य मे संचालित होने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में आख्या उपलब्ध करा दें।
उप जिलाधिकारी बाह ए0के0 मिश्रा ने मानचित्र  प्रस्तुत करते हुए बताया कि तहसील बाह के तीन विकास खण्डो-पिनाहट-बाह- जैतपुर के अन्तर्गत पाॅच थाना क्षेत्र मनसुखपुर, पिनाहट, बासौनी, खेडा राठौर, जैतपुर क्षेत्र आते है।
डी.एफ.ओ.-एन.के. जानु ने बताया कि वन क्षेत्र में नान फारेस्ट एक्टिविटी की स्वीकृति हेतु निर्धारित प्रारूप पर प्रस्ताव दिया जाता है। जिसे स्वीकृत हेतुु शासन को भेजना होता है।
बैठक में आगरा तथा इटावा जनपदों के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व सचिव के कार्यो की पुनरावृत्ति न होःश्री वर्मा

Posted on 05 August 2011 by admin

ऽ    लापरवाह पूर्व सचिव के चलते मण्डी हुई शर्मशार
ऽ    पूर्व लागू व्यवस्थाओं पर लगे पावन्दी

जनपद की चर्चित अमहट कृषि मण्डी वर्षो से मुशीबतों का पहाड तले दबी अब  नया रूप देखने को मिल रहा है। जहां नव निर्वाचित सचिव श्री वर्मा ने पुराने व्यवस्थाओं को दर किनार कर अव्यवस्थाओं से निजात दिलाने का प्रयास किया, जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ज्ञात हो कि अमहट कृषि मण्डी में तैनात सचिव ने बताया कि पुलिस विभाग से लेकर सिविल नौकरियों को छोडते हुए अनुभव लेकर कार्य करने के सारे तरीके सीखा है। वाराबंकी और सुल्तानपुर की मण्डी का कार्यभार एक साथ दोनो देखते हुए बडी जिम्मेदारी से कार्य हो रहा है। अब अवैैध वसूली व गन्दगी का पर्याय बनी व्यवस्थाआंे से त्रस्त दूकानदार व ग्रांहकों को अब सुलभ सुविधा उपलब्ध करने के प्रयास में नव निर्वाचित सचिव आर.के.वर्मा ने महत्वपूर्ण कदम उठायें हैं। जिन्होने पूर्व सचिव द्वारा लागू व्यवस्थाओ ंकेा दरकिनार कर लाइसेन्स का पंजीयन,ठेकेदारी व्यवस्था, व्यापारियों के हित में गुणवत्ता पूर्ण जलपान की व्यवस्था, अवैैध वसूली आदि को रोकने में  पारदर्शिता बनाने का अथक प्रयास किया है। कई वर्षो से स्वच्छता का जिम्मा लेने वाले ठेकेदारों पर किसी भी समय गाज गिरने के आसार हैं। मानक के अनुसार सफाई कर्मियों के मानदेय नगर पालिका अनुसर 130 रूपये निर्धारित है,जिसका दोहन अभी तक के ठेकेदारो ने पूर्व सचिव के शह पर करते रहे है और वहीं पटरी गुमटी दुकानदारो से अवैैध वसूली भी जोरो  से होती रही। जिस पर अकुंश लगा कर पटरी दूकानदारो को परिधि के बाहर दुकान लगाने की हिदायत दी। जिससे जाम की समस्या व गन्दगी से व्यापारियों को न जूझना पडे। कर्मचारियों की कमी पर श्री वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों की कार्यशैली में काफी कुछ परिर्वतन कर विभाग मंे लिपिक की तैनाती कराकर रूके कार्यो को निपटाने का प्रण लिया है। अपने अक्रामक भाव में कहा कि हर किसी को नियमानुसार ही छूट दिया गया है। कर्मचारी बिना इजाजत  के व कार्य पूर्ण की जानकारी देने के बाद ही वह कहीं जा सकता है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सचिव के तीन वर्षो का कार्यकाल प्रश्न चिन्ह बना रहा, व्यापारी दुकानदार व फडिया की कुछ पुकार अजीब सी रही। लोगो का कहना है कि लाइसेन्स बनावाने के नाम अवैध धन की वसूली, पुनः पंजीयन कराने की वसूली, दस वर्षो से तैनात प्र्यवेक्षक द्धारा व्यापारियों का दोहन, मण्डियो ंमें व्यापारियों की माल से भरी गाडी की अवैध वसूली पर 60 प्रतिशत के धन की वसूली  ठेले,गुमटी से वसूली करना विभाग की कमजोरी बना हुआ है। मण्डी के व्यापारी मो0शमीम विगत कई बार से अपनी कुछ माग पत्रों को लेकर व्यापारियों की समस्या व किसानों की विश्रमालय की सुविधा मुहैया कराये जाने के लिये अडे रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्वच्छता का प्रतीक कूड़ों मे तब्दील

Posted on 05 August 2011 by admin

ऽ    मामला एसडीएम सदर के कार्यालय से सटा सुलभ शौंचालय का

एसडीएम सदर कार्यालय से सटकर बना सुलभ शौचालय कूडों की ढे़र में तब्दील हो गया है। प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में आने वाले अधिवक्ता व बादकारियों को असुविधाओं को सामना करना पडता है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है।
गौरतलब हो कि बर्षा ऋतु मे संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है। शासन प्रशासन से लेकर स्थानीय लोग उक्त बीमारियों से निजात पाने के लिये हर सम्भव प्रयास करते रहते हंै। सूत्रों की माने तो सफाई के नाम पर लाखों रूपये पानी की तरह बहाये जा चुके हंै, परन्तु एसडीएम सदर कार्यालय उपहास बन कर रह गया है। जहां एसडीएम सदर कार्यालय से सटकर बना सुलभ शौचांलय अपनी यथा स्थित कुछ और ही बंया कर रहा है। स्वच्छता का प्रतीक सुलभ शौंचालय के सामने लगा कूडों का ढ़ेर तथा उसमें लटक रहे ताले आवागमन करने वाले लोगों का ध्यान बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं, वहीं प्रतिदिन सैकडो की तादात में उपस्थित अधिवक्ता व वादकारियेां को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है,तथा गन्दगी के लगे अम्बार से संक्रामक बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो गया  है, ऐसे में न तो कोई सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारी समझ रहा और न ही केाई  अधिकारी व कर्मचारी उक्त समस्याओं पर ध्यान दिया। जानकारो की माने तो वहीं एसडीएम संक्रामक बीमारियो पर अकुंश लगाने के लिये अपने मातहतां को हिदायत देते रहते हैं लेकिन यहाॅ तो वही है कि चिराग तले अधेरें वाली कहावत चरित्रार्थ करते हुए एसडीएम सदर आंख मूॅद लिए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

खराब नलकूप के चलते किसान परेशान, सिर्फ कागजों पर बहता पानी

Posted on 05 August 2011 by admin

पात्र व्यक्तियों को चयन कर जगह जगह क्षेत्र में नलकूप लगवाने का कार्य चुनाव परिणाम आने के बाद बडी तेजी से यह योजना रफ्तार पकडा था, तब किसानो ंमे एक आश जगी कि अब खेतो में पानी आसानी से पहुंचेगा। लेकिन विभाग की निष्क्रियता के चलते यह कार्य मात्र दिखावा बन कर रह गया। किसानों  का धान की रोपाई,फसलो की पैदावार बढाने के लिये जिस उम्मीद से सरकार पर  आशा बनाये रखा था उसे विभाग के अधिकारी व कर्मचारी धता बता कर ठन्डे बस्ते मे डाल दिया। एक ओर महकमा नलकूपों की शत प्रतिशत ठीक रखने का दावा कर रहा है। उसके दावे के सच माने तो खेत मे पानी सिर्फ कागजों पर ही बह रहा है। क्षेत्र के बरौसा, पीढी, कूरेभार, दियरा, जयसिंहपुर, पहाडपुर,सरैया आदि गावों के क्षेत्र मे तैनात पतरौल सिर्फ किसानो के खेत जाकर कागजों पर सिचाई चढ़ा अवैध वसूली कर रहे है, विभाग  बिगड़े नलकूप बनवाने की जहमत नही उठाते हैं। जयसिंहपुर के क्षेत्र मे ंलगभग 15 से अधिक नलकूप है जिसमे से काफी विगडे व नालिया टूटी हैं। मौजूदा किसान इसका लाभ उठा नही पा रहा है। क्षेत्र में राम मिलन, त्रिजुगी नाथ, हरीराम सहित कई किसान सरकार की इस योजना का लाभ न पाने से आक्रोशित हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में सरकारी अस्पतालों की संख्या बढ़ी,निजी अस्पतालों का पत्ता साफ

Posted on 05 August 2011 by admin

बीते वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मरीजों के इलाज के लिये चयनित कई निजी अस्पतालों में व्यापक अनियमितता के चलते जिला प्रशासन द्वारा ब्लैक लिस्टेड करके इस बार उनका पत्ता साफ कर सरकारी अस्पतालों की संख्या बढ़ा दिया है। प्राप्त सूचना के अनुसारे राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में कई निजी अस्पतालों के स्मार्ट कार्ड के द्वारा गरीबों के इलाज के लिये चयनित किया गया था। परन्तु भारी अनियमितता के चलते उनके स्मार्ट कार्ड का नवीनीकरण नही किया गया। निजी अस्पतालों मे स्मार्ट कार्ड पर ऐसे रोगों का इलाज एवं आपरेशन कर दिया जो सुविधा उन अस्पतालेां में थी ही नही। यही नही एक -एक दिन में भर्ती मरीजांें की सख्ंया बेडों से अधिक दिखा दी गयी थी। इस तरह फर्जीवाड़ा कर कुछ अस्पतालों ने सरकार के लाखों रूपये डकार गये। योजना के तहत इस बार ऐसे अस्पतालों को बाहर कर दिया गया। जिन्होंने नियमतः कार्य नहीं किया । चालू वर्ष में स्मार्ट कार्ड पर इलाज के लिये नये अस्पतालों मंे सरकारी चिकित्सालयेां केा वरीयता दी गयी है । इसबार सात सरकारी अस्पतालों को इस योजना में और शामिल किया गया। अब स्मार्ट कार्ड पर इलाज करने वालो में सरकारी अस्पतालों की संख्या 23 हो गयी है। इस प्रकार 14 निजी एंव 9 सरकारी अस्पताल शामिल हैं। सरकारी अस्पतालो में जिला महिला एंव जिला चिकित्सालय भी शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Students of India and abroad show talents in debating, quiz, poster making and slogan writing

Posted on 05 August 2011 by admin

quest_2nd-day-1The students arrived from 11 nations to partake in International Biotechnology Festival ‘Quest-2011′ being organized by City Montessori School, Rajendra Nagar (Campus I) at the CMS Kanpur Road auditorium today on the 2nd day showed their talents through various contests like debate, slogan writing and poster making, quiz and website designing etc. Earlier the Chief Guest of the second day’s events, Dr Nitya Anand, former Director, CDRI lit the lamp of learning to open the festival ceremoniously whereas Dr P K Seth, CEO, Biotech Park, Lucknow was the chairperson. Dr Nitya Anand spoke in his opening speech that human beings are merely a part of this universe and various interesting contests of ‘Quest-2011′ are trying to unfold the mysteries of life where humans, animals and plants all are interconnected.  He urged the young scientists came from all corners of world that they are the hope of future so they must preserve water and other natural resources. Dr P K Seth, CEO, Biotech Park, Lucknow said in his Keynote address that Biotech is helpful in agriculture, health, medicines and other fields which will also help in earning money.
The 2nd day of International Quest-2011 was beneficial for the participants as they heard meaningful speeches of renowned experts and scientists and understood biotechnology. Dr Jagdish Gandhi, Founder of CMS and renowned educationist, spoke on ‘The kind for education required for the 21st century’. Dr Gandhi said that modern era is the time of biotechnology. These contests provide time to these participants to exchange their thoughts which will help later in uniting the world. Prof. S. Hasnain, IIT Delhi, spoke on ‘Unraveling the mysteries of life is very exciting and challenging’ as biotechnology has a distinct place in all forms of science which is totally dedicated to human welfare.
Debate competition had been the main attraction of morning session which was made memorable by the effective and powerful speeches of contestants came from across the globe. Renowned Quiz Master, Mr Barry O’ Brien conducted the debate based on the topic ‘Should genetically modified food be banned’, in which 50 teams participated with their utmost knowledge. Each team had one participant with three minute’s time to speak for or against the motion. Millena of Intellectual Boarding School, Russia said that it should be banned as use of pesticides in agriculture causes harmful effects on environment. Sachin Arvinda of D S Senanayke College, Sri Lanka said against the topic as the world population will become several times larger than now hence food problems can only be solved by genetically modified foods. He said that it is the solution for the future revolution. Varun Malhotra of Doon School, Dehradun said for the motion that food problems can be solved by removing politics and by right distribution. Dr A K Sharma, Department of Zoology, Lucknow University; Dr Y K Sharma, Botany Department, Lucknow University and Dr A Rajnikanth, Scientist, Birbal Sahni institute of Paleobotany were the judges of the event.
Slogan Writing and Poster Making contest was held separately for junior and senior category on ‘Roll of Biotechnology in the conservation of Environment’. The contestant from various parts of world actively participated and presented their creativity combined with artistic talent. All the participants seemed masters of their brush, paint and colours, used them artistically and their creation presented the divine flavours of nature. Their thoughtful creation took form in slogan writing. In the afternoon session written round of website designing and quiz contest was held. All the participants actively took part in it and presented their knowledge in science.
Chief Public Relations Officer of CMS, Mr Hari Om Sharma informed that approximately 500 young talents of 11 countries viz Singapore, Russia, Jordan, Kazakhstan, Sri Lanka, Bangladesh, Gambia, Nepal, Bhutan, Japan and various states of India are participating in ‘Quest-2011′ to show their outstanding talent. Tomorrow, on August 5, the third day of the festival the young genius will test their calibre in power point presentation, collage etc. The other hand a seminar on the topic ‘Green Biotechnology and climate change’ will be held and Dr. G. Choudhari, HOD, Gastroenterology, SGPGI, Lucknow and Dr V P Kamboj, Ex-Director, CDRI, Lucknow will enlighten the young participants from India and abroad.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डीएम रिणवा ने ली कानून व्यवस्था को लेकर बैठक

Posted on 05 August 2011 by admin

रमजान व श्रावणमास पर चाक चैाबंद व्यवस्था के निर्देष
spn-05जिलाधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने इस माह पड़ने वाले रक्षा बंधन, रमजान, श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्वो को ध्यान शान्ति एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमण करते रहें तथा अवांछनीय तथ्यों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने 26 अगस्त को जुमे की नमाज के अवसर पर सभी आवश्यक कदम उठाये जाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रावण मास में कांवरियों का बहुतायत आवागमन हो रहा है। ऐसे में मुख्य सड़क मार्ग जहां पर भट्टे हों या सड़क खराब हो उसे तुरन्त ठीक करायी जाये। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के निर्देश दिये कि बरेली मोड़ तथा पुत्तूलाल चैाराहा की व्यवस्था सुनिश्चित करायें उन्होंने पूरे माह साफ सफाई का कार्य एक अभियान के रूप में कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि महिला उत्पीड़न की जो शिकायतें आती हैं उसमें दोषी को देखा जाये कि वह कहीं पूर्व में भी तो चिन्हित अपराधी नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देष दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में अवांछनीय तत्वों पर गहरी निगरानी रखें। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार वर्मा, एसपी सिटी दयाराम सरोज, सीओ सिटी शिवराज, उपजिलाधिकारी राम प्रकाश नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार पाठक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कुकुरमुत्तों की तरह उगे कोचिंग सेन्टर

Posted on 05 August 2011 by admin

बिना पंजीकरण चल रहे हैं सैकड़ों कोचिंग सेन्टर

शहर में गली-गली कोचिंग सेन्टरों का फैला जाल छात्रों और अभिभावकों की जेब पर करोड़ों रूपये का डाका डाल कर प्रतिवर्ष राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगा रहे हैं। शिक्षा विभाग के अफसर इन अवैध कोचिंग संचालकों से माहवारी वसूल कर उन्हें राजस्व चोरी करने व अभिभावकों व छात्रों को दोनों हाथों से लूटने की खुली छूट दिये हुये हैं।
प्रतिवर्ष करोड़ों के कोचिंग कारोबार को व्यवस्थित कर उसे कर के दायरे में लाने के लिये प्रदेश सरकार ने नीति निर्धारित कर कोचिंग सेन्टरों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया और छात्र/छात्राओं की संख्या के आधार पर उसकी फीस तय कर दी लेकिन इसका अनुपालन नहीं हुआ। नाम मात्र की छात्र संख्या दर्शाकर कुछेक कोचिंग संचालकों ने पंजीकरण कराया। आज भी शहर में 99 फीसदी कोचिंग सेन्टर अवैध रूप से अपंजीकृत चल रहे हैं। जिनमें छात्रों की बेशुमार संख्या है। कोचिंग में पढ़ना आज का स्टेटस सिम्बल बन गया है और यही कोचिंग सेन्टर अश्लीलता के अड्डे बन गये। छात्र-छात्रायें कोचिंग के बाहर निकलते ही मौज मस्ती के वातावरण में डूब जाते हैं।
कोचिंग संचालकों का नजरिया पूरी तरह से व्यवसायिक हो चुका है। शिक्षा की गुणवत्ता से उन्हें कोई सरोकार नहीं है। अपरिपक्व शिक्षक और सरकारी स्कूलों में सेवारत शिक्षक इन कोचिंग सेन्टरों में पढ़ा कर अकूत धन जमा कर रहे हैं। कोचिंग सेन्टरों का कारोबार अब करोड़ों का व्यापार बन गया है। जहां केवल धन उगाही और मौज मस्ती का साधन है। अभिभावक भी इस लूट खसोट से परेशान हैं लेकिन प्रशासन और शिक्षा विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षकों ने सौंपा भ्रष्ट बी.एस.ए. के खिलाफ ज्ञापन

Posted on 05 August 2011 by admin

ऽ    अवैैध धन वसूली व उत्पीडन का लगाया आरोप
ऽ    अक्रोशित महिलाओं ने की शोषण के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच किये जाने की मांग

photo-nउत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संध जूनियर हाई स्कूल सुल्तानपुर के बैनरतले सैकडों शिक्षकों का समूह व सैकडों महिला शिक्षकों का समूह एकत्रित होकर तिकोनिया पार्क में एक जुट हुए और बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किये जा रहे शिक्षकों व शिक्षा मित्रों के उत्पीडन शोषण की कार्यवाही शिक्षक कभी बर्दास्त नहीं करेगें।  अब शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिये तैयार हैं।

सभा को सम्बोधित करते हुए काशी प्रसाद तिवारी अध्यक्ष क्षे0प्रा0शि0संध दूबेपुर ने कहा कि जनपद के विद्यालयांे को वर्ष 2008/.09 में विद्युती करण हेतु लगभग 27000 हजार ग्राम शिक्षा निधि खाते में भेजी गयी थी किन्तु शासन के आन्तरिक वायरिंग कराये जाने के आदेश के विरूद्व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 21 फरवरी 2009 को एक आदेश जारी कर निर्देशित किया कि दीवाल काटकर वायरिंग न कराई जाय। उक्त धनराशि में 1800 रूपये विजली का विल छोडकर शेष धनराशि 25188.00 कुछ चिन्हित ऐजन्सियों के माध्यम से वायरिंग कराते हुए वाह्य वायरिंग कराते हुए दबाव डालकर एजन्सियांे ंको भुगतान करा दिया गया था। दो वर्ष पश्चात जनपद के प्रधानाध्यापकों पर अनुचित दबाव बनाकर निलम्बन व वेतन रोके जाने की कार्यवाही करने की धमकी देते हुए बिना कोई धनराशि उपलब्ध कराये आन्तरिक वायरिंग हेतु वाध्य किया जा रहा है। शिक्षकांे का वेतन रोकने निलम्बन करने की कार्यवाही किसी न किसी बहाने से की जा रही है। और उनका उत्पीडन किया जा रहा है जैसी कई मागों केा लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संध ने जिला बेसिक शिक्षा photo-n1अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 5 सूत्रीय मागों केा प्रेषित करते हुए उपजिलाधिकारी सदर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय केा प्रेषित किया और मांग किया कि शासकीय निर्देश के बावजूद कक्षा 5 और कक्षा 8 के वार्षिक परीक्षा वर्ष 2010-011 के पश्चात टेबुलेशन सीट अंकपत्र नही उपलब्ध कराये गये थे। उक्त मदद की धनराशि का भारी दुर्पयोग किये जाने की प्रबल सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता। शिक्षा मित्रों को निरीक्षण मे ंउपस्थित रहने पर भी उन्हे अनुपस्थित किया जा रहा है । इस अवसर पर सुरेन्द्र प्रताप पाण्डेय अध्यक्ष क्षेत्रीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय अध्यक्ष प्रा0शि0संध धनपदगंज,राजीव कुमार ंिमश्र अध्यक्ष कूरेभार, राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, मालती सिंह,समीमअहमद,राजेन्द्र प्रसाद तिवारी,राम अशीष मौर्या, श्याम लाल वर्मा,श्यामविहारी, लालजी राव, आनन्द प्रकाश शुक्ला, राम इकबाल द्विबेदी,राम अवध यादव, केशवराम पाण्डेय,रणधीर सिहं,काशी प्रसाद वर्मा,सुख लाल,रामकलप, तुरन्ती राम,कमरूददीन खां,मेा0राशिद आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2011
M T W T F S S
« Jul   Sep »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in