Archive | August 30th, 2011

CMS to honour its outstanding teachers with prizes worth Rs. 51 lakhs on ‘Teachers Day’

Posted on 30 August 2011 by admin

CMS teachers take out ‘Character Building March’ on 5 September to call for character building

City Montessori School will be honouring its over 3000 dutiful teachers with the prizes worth Rs. 51 lakhs. Mr Hari Om Sharma, Chief Public Relations Officer of CMS informed. Mr Sharma said that as a token of tribute and appreciation to its excellent teachers, CMS will be holding a grand ‘felicitation ceremony’ at the CMS Kanpur Road auditorium on ‘Teacher’s Day’, the 5th September and honouring these teachers with prizes worth Rs. 51 lakhs. Mr Sharma informed that CMS teachers and their parents will also be especially honoured on this occasion and their respected mothers will be weighed in flowers and fruits.
Mr Sharma said that CMS teachers will also take out a large ‘Character Building March’ on this auspicious occasion of Teachers Day to call for building good character in teachers and youths and disseminate the message to people to work for promoting good and value based character in students since their childhood so that they grow up with strength to face the challenges of changing world. This large CMS teachers’ ‘Character Building March’ will be taken out on 5 September, Monday at 8.00 am from Purani Chungi, Kanpur Road and culminate into a large gathering on reaching CMS Kanpur Road auditorium, where renowned educationist and Founder of CMS Dr Jagdish Gandhi will address the teachers. CMS teachers will appeal to the students and youth to become an ideal citizen by possessing good and value based character through this March. CMS teachers will inspire the parents to give character building teachings to their children.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में प्रमुख नदियों का जलस्तर 7 स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर

Posted on 30 August 2011 by admin

प्रदेश की प्रमुख नदियांॅ सात स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। पाँच स्थानों पर नदियांॅ खतरे के निशान से 50 मीटर नीचे बह रही हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कहीं भी वर्षा रिकार्ड नहीं की गयी है।

सिंचाई विभाग के केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी सूचना के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर बलिया में खतरे के निशान से 0.89 मीटर ऊपर बह रही है। इसी प्रकार रामगंगा का जलस्तर डाबरी (शाहजहांपुर), यमुना नदी का जलस्तर मथुरा में 0.23 मीटर, शारदा नदी का जलस्तर पलियाकलां (लखीमपुर-खीरी), घाघरा नदी का जलस्तर एतिगनाब्रिज (बाराबंकी) में 0.20 मीटर, अयोध्या (फैजाबाद) में 0.65 मीटर तथा तुर्तीपार (बलिया) में 0.27 मीटर ऊपर बह रही है, जबकि गंगा नदी नरौरा/डी0एस0 (बुलन्दशहर) में खतरे के निशान से 0.20 मीटर अंकिनघाट (रामाबाई नगर) में 0.46 मीटर तथा डलमऊ (रायबरेली) में 0.10 मीटर नीचे बह रही है। इसी प्रकार रामगंगा का जलस्तर मुरादाबाद में 0.35 मीटर तथा कुआनों का चन्द्रदीपघाट (गोण्डा) में खतरे के निशान से 0.04 मीटर नीचे बह रही है। गंगा का जलस्तर अधिकांश स्थानों पर घटाव की ओर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार माह जून से अगस्त 2011 तक की सामान्य वर्षा के सापेक्ष सर्वाधिक नरौरा (डी0एस0) बुलन्दशहर में 208.4 प्रतिशत दर्ज की गयी है, जबकि सबसे कम आगरा जनपद में 50.1 प्रतिशत दर्ज की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार भ्रष्टाचार का इतिहास रच रही है

Posted on 30 August 2011 by admin

100_1958भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस और प्रदेश की बसपा सरकार भ्रष्टाचार का इतिहास रच रही है। तहसील से लेकर सचिवालय तक अवैध वसूली के काउंण्टर बन गए हैं जिससे सर्वजन कराह रहा है।
श्री मिश्र आज शाहजहांपुर जनपद के पुंवायाॅं विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा इस सरकार में बिना प्रतिशत दिए फंड रिलीज होना संभव नहीं है। ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि एनआरएचएम में 8 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है। यह घोटाला गरीब की दवा, उसका स्वास्थ्य सब कुछ हजम कर गया । इस घोटाले में बाधक बने लोगों की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई। महिला मुख्यमंत्री के शासन में सर्वाधिक महिलाओं की आबरू लूटी जा रही है। माफियाओं ने जिले-जिले बांट लिए है और वहीं लोग कोटा, परमिट का ठेका तय कर रहे है।
उन्होंने कहा कि इस देश को सही दिशा देने में भाजपा ही सक्षम है। सत्ता में रहते हुए गांव को केन्द्र मानकर भाजपा सरकार ने योजना बनाई थी। विकास की किरण गांव-गांव तक पहुँचाने का सफल प्रयास किया था। सिखों की बड़ी संख्या से गदगद श्री मिश्र ने कहा कि भाजपा शासित प्रान्त की सरकारें विकास की नई गाथा लिख रही है। वही कांग्रेस सरकार महगाई रोकने में अक्षम रही है। उसके राज्य में जमाखोरों एवं जखीरेबाजों को बढ़ावा मिलता है। ये कांग्रेस का इतिहास रहा है केवल दो माह में मंहगाई खाद्य सामग्रियों में 22 से 50 प्रतिशत वृद्धि हो गई। गरीब आदमी को दो वक्त की रोटी मुश्किल हो गयी है।
श्री मिश्र ने कहा कि गावं की ईकाई का आधार स्तम्भ बूथ है। हमने इसकी संरचना मजबूत कर ली है। अब एक-एक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपना चाहते है। जिससे वो मतदाता के दुख-सुख की चिन्ता करें। लोकतंन्त्र में आराघ्य देव मतदाता होता है। जिसके मत के आधार पर ही समर्थन तय होता है। उस आराध्य देव के सुख दुख स्वास्थ्य शिक्षा की चिन्ता करना हमारी कर्तव्य होता है। इसमें जाति धर्म वर्ग भेद से विरत होकर कार्य करना चाहिए।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा कि आप राष्ट्रीय सोच के व्यक्ति है। राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी को विजय बनाने के लिए हमें कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए। कार्यक्रम में विधायक सुरेश खन्ना, नेतराम पूर्व विधायक, सत्यभान सिंह भदौरिया जिलाध्यक्ष, बाबाबूराम गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष, सरदार राजवीर सिंह, वीरेन्द्र पाल यादव, रजनीश दीक्षित, संतोष दीक्षित इत्यादि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हर माह लाखों की संख्या में अवैध गर्भपात हो रहे हैं

Posted on 30 August 2011 by admin

जिस प्रकार प्रदेश में कठोर कानूनी सजा को दरकिनार कर बेखौफ नर्सिंग होम व अस्पतालों में प्रदेश भर में भारी संख्या में गर्भपात हो रहे हैं उससे ये सिद्ध हो गया है कि बसपा सरकार के राज्य में कानून का खौफ समाप्त हो गया है। प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने कहा कि अकेेले बाराबंकी जनपद जिला महिला अस्पताल के आकड़े के आधार पर यह कहना प्रासंगिक है कि राज्य में हर माह लाखों की संख्या में अवैध गर्भपात हो रहे हैं। यदि सरकारी अस्पतालों का यही हाल है तो गाॅंव-गाॅंव पसरे अवैध अस्पतालों की संख्या गिनी जाए तो दृश्य क्या होगा। इस भयावह कृत्य में सरकारी कर्मचारी भी लिप्त हैं। चूंकि प्रदेश सरकार के अफसर विभिन्न घोटालों में स्वंय लिप्त हैं जिसमें कई मामलों के जांच के लिए राजधानी में सी0बी0आई0 ने भी डेरा डाला हुआ है। फिर भी इस राज्य की मुख्यमंत्री सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय का राज्य होने का दावा कर रही है। जो उ0प्र0 की जनता का उपहास उड़ाने जैसा है।
प्रदेश प्रवक्ता हरद्वार दुबे ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि अब मायाराज के झूठे दावे की पोल खुल गई है। सरकार ने एक पल भी बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है। भाजपा की मांग है कि भ्रूण हत्या का गिरोह चलाने में शामिल सरकारी कर्मियों को गिरफ्तार कर दंडित किया जाए और अन्य जो भी इस कूकृत्य में लिप्त पाए जाएं उनके विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सा-धन ने उत्तर प्रदेश में एमएफआई का स्टेट चैप्टर लांच किया

Posted on 30 August 2011 by admin

भारत में माइक्रोफाइनेंस संस्थानों के सबसे बड़े संगठन सा-धन ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश का पहला एमएफआई स्टेट चैप्टर आरंभ कर दिया है। इस चैप्टर का आरंभ ऐसे वक्त पर हुआ है जब हाल ही में जारी आरबीआई दिशा निर्देशों के अनुसार ज्यादा पारदर्शिता, उपभोक्ता केन्द्रित एवं नैतिक आचरण की बेहद आवश्यकता है।

यह स्टेट चैप्टर अपने सदस्यों को शामिल करके नैतिक आचरण, रिपोर्टिंग में वृद्धि और संगठनों की क्षमता निर्माण पर ध्यान केन्द्रित करेगा। यह चैप्टर प्रमुख हितधारकों जैसे कि आरबीआई, नाबार्ड, सिडबी, एसएलबीसी व बैंकों के साथ मिलकर अहम मुद्दों और साथ ही इस क्षेत्र में प्रदेश की ह्रासमान सूचना विषमता पर काम करेगा। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में सा-धन सदस्यों पर बकाया कर्ज़ लगभग 1000 करोड़ रुपए का है और इसकी पहुंच 12 लाख निर्धन लोगों तक है।

सा-धन बोर्ड सदस्य और सा-धन उत्तर प्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष श्री विनोद जैन ने कहा, ’’जिम्मेदार तरीके से वित्तीय कार्यों में समाज की सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रदेश के सदस्यों द्वारा उठाया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है। सा-धन स्टेट चैप्टर अपने सदस्यों की सहायता करेगा ताकि वे सामाजिक व वित्तीय स्वावलंबन के दोहरे लक्ष्यों को हासिल कर सकें।’’

सा-धन स्टेट चैप्टर एक प्रदेश स्तर की कार्यशाला भी आयोजित कर रहा है जो उसके सदस्यों के लिए आचार संहिता के विषय पर होगी। यह कार्यशाला भाग लेने वाले संगठनों को सक्षम बनाएगी ताकि वे अपने अपने क्षेत्रों में एमएफआई हेतु आचार संहिता को लागू कर सकें।

सा-धन के बारे में
सा-धन भारत की सबसे बड़ी राष्ट्रीय स्तर की सामुदायिक विकास वित्त संस्थानों की समिति है। सा-धन का प्रयास है सामाजिक रूप से जिम्मेदार और वित्तीय तौर पर जवाबदेह माइक्रोफाइनेंस क्षेत्र के विकास में योगदान करना। यह संस्था माइक्रोफाइनेंस क्षेत्र की विविधता का प्रतिनिधित्व करती है इसके कार्यों में शामिल हैं- कानूनी प्रारूप, आॅपरेटिंग माॅडल, क्षेत्रीय असमानताएं आदि। भारत के 20 राज्यों में सा-धन के 251 सदस्य संगठन हैं जिनका कुल बकाया कर्ज 18,344 करोड़ रुपए (4 अरब यूएसडी) और 2.67 करोड़ (26.7 मीलियन) की ग्राहक पहुंच है। राष्ट्रीय स्तर की संस्था के तौर पर सा-धन भारत में माइक्रोफाइनेंस सेवाओं के विस्तार हेतु सुगम वातावरण (कानूनी व नियामक) बनाने के लिए प्रयासरत है। वित्तीय प्रदर्शन मानकों की रिपोर्टिंग, आचार संहिता और सामाजिक प्रदर्शन के माध्यम से सा-धन ने अपने सदस्यों के बीच पारदर्शिता बढ़ाने और नैतिक आचरण को प्रोत्साहित करने के लिए ठोस काम किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

चरित्र निर्माण का अलख जगाने हेतु सी.एम.एस. शिक्षकों का ‘चरित्र निर्माण मार्च’ 5 सितम्बर को

Posted on 30 August 2011 by admin

‘शिक्षक दिवस’ पर शिक्षकों को 51 लाख रुपये के पुरस्कारों से सम्मानित करेगा सी.एम.एस.

सिटी मोन्टेसरी स्कूल आगामी 5 सितम्बर को ‘शिक्षक दिवस’ पर अपने विद्वान एवं कर्तव्यनिष्ठ लगभग 3000 शिक्षकों को 51 लाख रुपये के पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित करेगा। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. द्वारा अपने विद्वान शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु एक भव्य ‘सम्मान समारोह’ का आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आगामी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा है जिसमें सी.एम.एस. के विद्वान शिक्षकों को 51 लाख रुपये के पुरष्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सी.एम.एस. शिक्षकों व उनके अभिभावकों को भी सार्वजनिक रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा एवं उनकी पूज्यनीय माताजी को फलों व फूलों से तौलकर सम्मानित किया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर सी.एम.एस. शिक्षक छात्रों व युवाओं के ‘चरित्र निर्माण’ का अलख जगाने हेतु एक विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ भी निकालेंगे एवं जन-समुदाय को संदेश देंगे कि बदलते युग की चुनौतियों का सामना करने हेतु छात्रों को चारित्रिक व मानवीय गुणों से युक्त बनाने में योगदान दें। सी.एम.एस. शिक्षकों का यह विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ 5 सितम्बर, दिन सोमवार को प्रातः 8.00 बजे कानपुर रोड स्थित पुरानी चुंगी से प्रारम्भ होगा एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड पहुँचकर एक विशाल सभा में परिवर्तित हो जायेगा, जहाँ प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. के संस्थापक श्री जगदीश गाँधी शिक्षकों को सम्बोधित करेंगे। इस चरित्र निर्माण मार्च के माध्यम से सी.एम.एस. शिक्षक छात्रों एवं युवा पीढ़ी को  चारित्रिक व नैतिक गुणों से ओतप्रोत आदर्श नागरिक बनाने की पुरजोर अपील करेंगे तथापि स्वयं भी छात्रों के ‘चरित्र निर्माण’ की प्रतिज्ञा करेंगे। इस ‘चरित्र निर्माण मार्च’ से धार्मिक एकता तथा चरित्र निर्माण की शिक्षा विद्यालय में शिक्षकों द्वारा तथा घरों में माता-पिता द्वारा बालकों को बचपन से ही देने की प्रेरणा मिलेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ संड़क से संसद तक संघर्षरत है

Posted on 30 August 2011 by admin

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा केन्द्र की यूपीए एवं प्रदेष की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ आन्दोलनों एवं प्रदर्षनांे के माध्यम से लगातार जन जागरण अभियान चला रहा है। भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ संड़क से संसद तक संघर्षरत है। 9 अगस्त को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किये गये संसद घेराव में युवाओं, नौजवानों एवं छात्रों की लाखों की संख्या में उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि देष का युवा अब और भ्रष्टाचार सहन नही करेगा। सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी ने ही भ्रष्टाचार के मुददे को संसद में उठाया और उसके खिलाफ सड़क पर भी उतर कर अपने आक्रोष को व्यक्त किया भारतीय जनता पार्टी आरम्भ से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा का मानना है कि भ्रष्टाचार एक बड़ी सामजिक समस्या है। जो देष और समाज के उत्थान में बाधक है। भ्रष्टाचार समाज के लिए नासूर है। निचले स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार से समाज के हर व्यक्ति को दो चार होना पडता है। आज देष एवं प्रदेष के किसी भी सरकारी विभाग में आम जन का कार्य बिना सुविधा शुल्क के सम्भव नही है। आम जनता सुविधा शुल्क देने के लिए मजबूर है। भ्रष्टाचार के माध्यम से अमीर व्यक्ति और अमीर गरीब अत्यन्त गरीब होता चला जा रहा है। अन्ना हजारे द्वारा जन लोकपाल के लिए चलाये जा अभियान में पूरे देष के द्वारा मिले जन समर्थन ने यह साबित कर दिया है कि पूरा देष इस भ्रष्टाचार रूपी दानव से त्रस्त है। भारतीय जनता पार्टी ने देष की जन भावना को स्वीकार करते हुए जन लोकपाल के प्रस्तावों को समर्थन किया और यह भी मांग की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त से सख्त लोक पाल लाया जाए। जबकि इसके विपरीत कांग्रेस एवं यूपीए के घटक दलों ने इस अभियान की हवा निकालने के लिए षिष्टाचार की सभी सीमाएं लांघ गये। सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने मजबूत जन लोकपाल के लिए संसद से लेकर सड़क तक समर्थन किया।

भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे देष में युवा वाहिनी के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ पनप रहे जन आक्रोष कोे अभिव्यक्ति देने का प्रयास करेगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने युवा बाहिनी के माध्यम से पूरे देष में भ्रष्टाचार विरोधी संकल्प सभाओं एवं जन जागरण अभियान के आयोजन का संकल्प लिया है। जोकि 25 अगस्त से देष में एवं प्रदेष के हर जिलो, मण्डलों एवं वार्ड/पंचायत स्तर तक किया जायेगा। संकल्प सभाओं में नौजवानों में राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए आरम्भ में ‘राष्ट्रगान‘ एवं कार्यक्रम के समापन पर ‘वन्देमातरम्‘ गाया जायेगा। प्रत्येक संकल्प सभाओ में सर्वप्रथम राष्ट्रध्वज भी फहराया जायेगा। संकल्प सभा के आयोजन के लिए पदयात्रा प्रमात फेरी, मषाल जुलूस, वाहन रैली आदि का भी आयोजन किया जा सकेगा।

भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेष भर में निबंध प्रतियोगिता चित्र लेखन, कला, नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा। संकल्प सभा में शामिल प्रत्येक कार्यकर्ता एवं नौजवान संकल्प पत्र पर नाम पता एवं फोन नं0 सहित हस्ताक्षर करेंगे जिसे प्रदेष मुख्यालय पर जमा किया जायेगा। जिसे बाद में राष्ट्रपति महोदया के पास भेजा जायेगा। प्रदेष के युवाओ में जोष और, उत्साह भरने के लिए प्रदेष के सभी जिलों में 1 सितम्बर से 20 सितम्बर तक खेल महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओ एवं नवजवानांे को जाग्रत करने एवं इस लडाई में संर्घष करने के लिऐ अगामी 21 सितम्बर को मेरठ एवं 13 अक्टूबर को झांसी में युवा महाकुंभ का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नितिन गडकरी जी मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं का मार्ग दर्षन करेंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेष भाजयुमो अध्यक्ष हरीष द्विवेदी के साथ प्रदेष उपाध्यक्ष भाजयुमो शैलेन्द्र शर्मा, षिव भूषण सिंह एवं प्रदेष मीडिया प्रभारी राहुल मिश्र उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सलमान खान यूटीवी स्टार्स पर प्रसारित होने वाले शो ‘अप, क्लोज एंड पर्सनल विथ पीजेड’ के पहले एपिसोड का आगाज करेंगे

Posted on 30 August 2011 by admin

सलमान खान और प्रिटी जिंटा की कलाकारी से युक्त ‘प्यार मैं बैंड बजेगा हल्लू हल्लू’ के लिये तैयार हो जाइये

_mg_1454यूटीवी स्टार्स प्रिटी के साथ अप, क्लोज एंड पर्सनल नामक शो के लिये आपको निमंत्रित कर रहा है, जिसके तहत वह आगामी 3 सितंबर को यूटीवी स्टार के बहुप्रतीक्षित चैट शो की शुरूआत करेंगी और उनके दोस्त सलमान खान उर्फ सल्लू भाई के अतिरिक्त और कौन इस शो का बेहतर मेहमान हो सकता है। यह एपिसोड दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने का वादा करता है। इसके अंतर्गत प्रिटी सलमान के साथ विस्तार से बातचीत करेंगी, कुछ रोचक दृश्यों का प्रस्तुतीकरण करेंगी और इस शो को एक खूबसूरत एहसास से भर देंगी।

इस शो में काफी ढ़ेर सारे चैंकाने वाले तथ्य होंगे, क्योंकि प्रिटी सलमान की व्यक्तिगत जिंदगी के न्यूनतम ज्ञात तथ्यों को दर्शकांे के सम्मुख लेकर आयेंगी। क्या कोई यह अंदाज लगा सकता है प्रिटी सलमान की कितनी बड़ी दीवानी हैं? उनकी दीवानगी का आलम यह रहा है कि वह ‘दबंग‘ देखने के लिये बुरका पहनकर चली गयीं? क्या कोई यह जानता है कि सलमान का पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है?

बातचीत के अतिरिक्त सलमान इस शो के टाइटल ट्रैक पर चार्मिंग प्रिटी के साथ इस एपिसोड में नृत्य करते हुये भी नजर आयेंगे तथा ‘प्यार में बैंड बजेगा हल्लू हल्लू’ के फिल्मी पोस्टर के लिये एक जोरदार पोज देंगे, जिसमें वह एक ‘बैंड बाजा वाले’ के परिधान में नजर आयेंगे और प्रिटी उनके साथ ‘दुल्हन’ के परिधान में होंगी!

अपने मनपसंद सितारे के विषय में क्या आप और अधिक जानना चाहते हैं? क्या आप सलमान के साथ अप, क्लोज और पर्सनल होना चाहते हंै? तो तैयार हो जाइये अप, क्लोज एंड पर्सनल विथ पीजेड के लिये, जिसका शुभारंभ 3 सितंबर 2011 को होगा, यह प्रत्येक शनिवार सायं 7.00 बजे केवल यूटीवी स्टार्स पर प्रसारित होगा!

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पार्टी सारे मुद्दो पर बसपा सरकार की पोल खोलेगी

Posted on 30 August 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि प्रदेश के ढाई दर्जन जिलो में बाढ़ से तबाही है। करोड़ो रूपये की क्षति हुई है लेकिन सरकार लापरवाह है। कानून व्यवस्था, पहले से ही ध्वस्त है। भ्रष्टाचार, संस्थागत हुआ है। पार्टी सारे मुद्दो पर बसपा सरकार की पोल खोलेगी। पार्टी के प्रवक्ता एवं सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पार्टी जनसम्वाद और आन्दोलन के साथ-साथ जनहित के इन मुद्दों पर मीडिया से और बेहतर समन्वय बनाएगी। व्यवस्था में सोद्देश्य परिवर्तन और प्रभावी जनसम्वाद में मीडिया की खास भूमिका है। इसी संबन्ध में 3 सितम्बर को पार्टी के प्रवक्ताओं, क्षेत्रीय प्रवक्ताओं, मीडिया प्रभारी, सहमीडिया प्रभारी एवं क्षेत्रीय स्तर के मीडिया प्रभारियों की कार्यशाला यहां पार्टी मुख्यालय पर आयोजित होगी। कार्यशाला में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद, डाॅ0 विनय सहस्त्रबुद्धे एवं मीडिया प्रभारी श्री कान्त जी का मार्गदर्शन होगा।
श्री दीक्षित ने बताया कि आज प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में आज प्रवक्ताओं एवं मीडिया प्रभारियों की बैठक में जन सम्वाद को प्रभावी बनाने की भूमिका पर विचार हुआ। बैठक में प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित, सत्यदेव सिंह, विजय बहादुर पाठक, डा0 मनोज मिश्रा, मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, हरीशचन्द्र श्रीवास्तव, सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, मनीष दीक्षित, एवं मैथली शरण शुक्ल ने हिस्सा लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा में आंझी शाहाबाद के ग्रामीणों द्वारा कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन

Posted on 30 August 2011 by admin

शाहाबाद आंझी के ग्रामीणों द्वारा मनरेगा में फर्जी काम करवाएं जाने पर गांव मेें कोई भी विकास का काम न होने पर कलेक्ट्रेट हरदोई में पंचायत सचिव एडीओं पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन करके ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ग्रमीणों द्वारा आरोप लगाया गया कि फर्जी कार्ड योजना बनवाकर लाखों रूपए का गोलमाल किया गया। गंाव वासी अनिल कुमार पुत्र रामदयाल ने बताया कि ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र ने अपने परिवार के फर्जी जाॅबकार्ड बनवाकर उन पर काम दिखाकर हजारों रूपए का गवन किया गया। शिकातयी पत्र में बताया कि तालाब की मरम्मत फर्जी कार्ययोजना एक लाख पैसठ हजार रूपए का बंदरवाट हो गया। ग्रामीणों द्वारा शौचालयों के निर्माण में पांच पांच सौ रूपए लेने की बात कहीं गई। फिर भी निर्माण कार्य नहीं किया गया। प्रदर्शन में सीताराम, छेदालाल, कमलेश ंिसह, रामवती, यशोदा आदि गांव वाले मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2011
M T W T F S S
« Jul   Sep »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in