‘शिक्षक दिवस’ पर शिक्षकों को 51 लाख रुपये के पुरस्कारों से सम्मानित करेगा सी.एम.एस.
सिटी मोन्टेसरी स्कूल आगामी 5 सितम्बर को ‘शिक्षक दिवस’ पर अपने विद्वान एवं कर्तव्यनिष्ठ लगभग 3000 शिक्षकों को 51 लाख रुपये के पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित करेगा। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. द्वारा अपने विद्वान शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु एक भव्य ‘सम्मान समारोह’ का आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आगामी 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा है जिसमें सी.एम.एस. के विद्वान शिक्षकों को 51 लाख रुपये के पुरष्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सी.एम.एस. शिक्षकों व उनके अभिभावकों को भी सार्वजनिक रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा एवं उनकी पूज्यनीय माताजी को फलों व फूलों से तौलकर सम्मानित किया जायेगा।
श्री शर्मा ने बताया कि शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर सी.एम.एस. शिक्षक छात्रों व युवाओं के ‘चरित्र निर्माण’ का अलख जगाने हेतु एक विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ भी निकालेंगे एवं जन-समुदाय को संदेश देंगे कि बदलते युग की चुनौतियों का सामना करने हेतु छात्रों को चारित्रिक व मानवीय गुणों से युक्त बनाने में योगदान दें। सी.एम.एस. शिक्षकों का यह विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ 5 सितम्बर, दिन सोमवार को प्रातः 8.00 बजे कानपुर रोड स्थित पुरानी चुंगी से प्रारम्भ होगा एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड पहुँचकर एक विशाल सभा में परिवर्तित हो जायेगा, जहाँ प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. के संस्थापक श्री जगदीश गाँधी शिक्षकों को सम्बोधित करेंगे। इस चरित्र निर्माण मार्च के माध्यम से सी.एम.एस. शिक्षक छात्रों एवं युवा पीढ़ी को चारित्रिक व नैतिक गुणों से ओतप्रोत आदर्श नागरिक बनाने की पुरजोर अपील करेंगे तथापि स्वयं भी छात्रों के ‘चरित्र निर्माण’ की प्रतिज्ञा करेंगे। इस ‘चरित्र निर्माण मार्च’ से धार्मिक एकता तथा चरित्र निर्माण की शिक्षा विद्यालय में शिक्षकों द्वारा तथा घरों में माता-पिता द्वारा बालकों को बचपन से ही देने की प्रेरणा मिलेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com