प्रदेश की प्रमुख नदियांॅ सात स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। पाँच स्थानों पर नदियांॅ खतरे के निशान से 50 मीटर नीचे बह रही हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कहीं भी वर्षा रिकार्ड नहीं की गयी है।
सिंचाई विभाग के केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी सूचना के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर बलिया में खतरे के निशान से 0.89 मीटर ऊपर बह रही है। इसी प्रकार रामगंगा का जलस्तर डाबरी (शाहजहांपुर), यमुना नदी का जलस्तर मथुरा में 0.23 मीटर, शारदा नदी का जलस्तर पलियाकलां (लखीमपुर-खीरी), घाघरा नदी का जलस्तर एतिगनाब्रिज (बाराबंकी) में 0.20 मीटर, अयोध्या (फैजाबाद) में 0.65 मीटर तथा तुर्तीपार (बलिया) में 0.27 मीटर ऊपर बह रही है, जबकि गंगा नदी नरौरा/डी0एस0 (बुलन्दशहर) में खतरे के निशान से 0.20 मीटर अंकिनघाट (रामाबाई नगर) में 0.46 मीटर तथा डलमऊ (रायबरेली) में 0.10 मीटर नीचे बह रही है। इसी प्रकार रामगंगा का जलस्तर मुरादाबाद में 0.35 मीटर तथा कुआनों का चन्द्रदीपघाट (गोण्डा) में खतरे के निशान से 0.04 मीटर नीचे बह रही है। गंगा का जलस्तर अधिकांश स्थानों पर घटाव की ओर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माह जून से अगस्त 2011 तक की सामान्य वर्षा के सापेक्ष सर्वाधिक नरौरा (डी0एस0) बुलन्दशहर में 208.4 प्रतिशत दर्ज की गयी है, जबकि सबसे कम आगरा जनपद में 50.1 प्रतिशत दर्ज की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com