Archive | August 24th, 2011

व्यवस्था परिवर्तन के लिए समाज सुधारक अन्ना हजारे के अनशन एवं संघर्ष से पूरा राष्ट्र स्वस्फूर्त उठ खड़ा हुआ है

Posted on 24 August 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार कदाचार, महंगाई के विरूद्ध एवं आमूल चूल व्यवस्था परिवर्तन के लिए समाज सुधारक अन्ना हजारे के अनशन एवं संघर्ष से पूरा राष्ट्र स्वस्फूर्त उठ खड़ा हुआ है। इस आंदोलन को नाकाम करने के कोशिश में मौलाना बुखारी द्वारा ’’भारत माता की जय’’ ’’बन्दे मातरम’’ एवं भारतमाता के चित्र पर मुसलमानों की आपत्ति है, का बयान देकर इस पूरे राष्ट्रीय आंदोलन को साम्प्रदायिक रंग देने का कुत्सित प्रयास किया गया है। यह बयान पूरे आन्दोलन को लांछित करने तथा भटकाने का ओछा प्रयास है। ’बन्दे मातरम’ ’भारत माता की जय’ कहते हुए इस देश में असंख्य लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया, बलिदान हुए एवं भयंकर यातनाएं सही। देश के महान् सपूत सरदार भगत सिंह, अशफाक उल्ला खाॅं, राजगुरू ने इन्हीं नारों को लगाते हुए फाॅंसी के फंदे को चूमा था।
प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने आरोप लगाया कि यह मौलाना बुखारी का यह बयान जहां एक ओर देश भक्तों के बलिदानों पर आधात है वही दूसरी ओर मौलाना बुखारी बड़ी चतुराई से कांगे्रस का खेल खेल रहे हैं। कांगे्रस ने भी अन्ना के आंदोलन में मुस्लिमों की दूरी का  आरोप लगाया था जिसका करारा जबाव हजारों की संख्या में रामलीला मैदान में मौजूद मुसलमानों को अन्ना एवं उनकी टीम द्वारा रोजा खुलवा कर दिया जा चुका है।  कांगे्रस के लोगों ने देश को जिसतरह लूटा है उससे पूरे विश्व में हमारी साख गिरी है। अब जब कांगे्रस की अपनी काली करतूतों पर से जब पर्दा उठ चुका है तो कांगे्रस और इसके नेता घबड़ाकर हल्के और बेवुनियाद आरोप लगाकर डूबने से पहले झूठ और फरेब का सहारा ले रहे है।
श्री सिंह ने कहा कि अन्ना हजारे का जन आन्दोलन पूरी तरह से लोकतांत्रिक और संविधान सम्मत है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध भाजपा पहले से ही संघर्षरत है और इस लड़ाई को संसद से सड़क तक लड़ती रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद का कटियारी क्षेत्र जलमग्न 300ग्रामों में पानी ही पानी

Posted on 24 August 2011 by admin

नदियों का जलस्तर बढ़ने से सोमवार को हालत बदतर हो गयी बरेली से आयी पी0ए0सी0 की फ्लड कम्पनी के जवानों ने बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया करीब दो दर्जन गाँवों में सड़क मार्ग बाधित हो चुका। अरवल क्षेत्र में थाना अस्पताल के भवन खाली करवाकर सुरक्षित स्थानों पर बनाये गये। पाली क्षेत्र में तांगे पर सवार सवारियों को आयी बाढ़ में किसी प्रकार बचाया गया जबकि घोड़े की मौके पर मौत हो गयी। रामगंगा खतरे के निशान से 80सेमी ऊपर बह रही हैं अरवल थाना क्षेत्र का जयराम साइकिल से खेत पर जा रहा था गाँव के बाहर पानी की तेज धार में फँस कर बह गया ग्रामीण व पुलिस के जवानों ने 6घण्टे की मशक्कत के बाद उसके शव को ही बरामद कर पाये छिबरामऊ, जरौली, मेहन्दीघाट, सभी मार्गों पर हालत बद से बदतर हो चुके हैं। हरपालपुर क्षेत्र के दो दर्जन गाँवों की स्थित बहुत ही दयनीय हो चुकी मवेशी बेमौत मर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से ग्रामवासी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है परन्तु ग्रामीण गृहस्थी छोंड़कर जाना नहीं चाहते।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सांसद आवास सहित कारवाँ अन्ना के प्रदर्शनों की रही धूम

Posted on 24 August 2011 by admin

अन्नना के आवाहन पर पूरे देश की भांति जनपद में भी प्रदर्शनों का बोलबाला रहा। सपा की सांसद ऊषा वर्मा के निवास पर भजन कीर्तन करके जनलोकपाल विधेयक का समर्थन और सहयोग बिल पास कराने पर आश्वासन दिये जाने पर ही समाप्त हुआ सांसद महोदया ने उपस्थित लोगों से कहा कि हमारा यही मानना है कि जनलाभकारी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर से हमारा यही प्रयास होगा जनलोकपाल विधेयक लोकसभा द्वारा पास किया जावे, पूरे जनपद में जिसमें विधायक वीरेन्द्र वर्मा, विधायक आसिफ खाँ बब्बू, विधायिक रजनी तिवारी, विधायक नितिन अग्रवाल सभी ने अपने निवास के बाहर मौजूद जनसमुदाय को जनलोकपाल बिल पास करवाने और सहयोग करने की बात कही जनपद में अन्ना की टोपी, गाँन्धी आश्रम, स्वराज्य आश्रम, भूरज सेवा संस्थान आदि में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग ले जाते समाप्त होने पर पुनः मंगाने का अग्रिम आर्डर देकर जा रहे हैं। जन्माष्टमी के त्योहार मनाने के साथ इसमें कोई भी कमी नहीं आयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसानों की समस्या प्राथमिकता पर निस्तारण करें-जिलाधिकारी

Posted on 24 August 2011 by admin

किसानों की समस्या पर चर्चा के लिये द्वितीय अधिकारी किसान समस्या पर विकास भवन के सभागार में बैठक हुई जिलाधिकारी ने किसानों को खेती के साथ ही लघु उद्योगों, पशुपालन करके लाभ कमाने की प्रेरणा दी। छोटे किसानों को खेती की सहायता हेतु दस ग्राम समितियों उनके अध्यक्षों को ट्रैक्टर कल्टीवेटर यंत्र प्रदान करवाये। डी0एम0 ने किसानों केा देशी खाद का प्रयोग कृषि अधिकारियों को खाद की दुकानों पर छापामारी शुरू करने और समुचित वितरण व्यवस्था करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ए0के0सिंह राठौर ने कहा कि किसान खेती करने के साथ पशुपालन भी करें और ज्यादा लाभ कमाने की प्रेरणा दी उन्होने शाहीवाल गाय, मुर्रा भैंस लाभ कमाने का जरिया बन सकती हैं। कृषि अधिकारी को ऊँचे दामों पर खाद विक्रेताओं पर छापामारी समुचित वितरण कीट नाशक दवाओं की बिक्री पर भी जोर दिया विकास कार्यों के साथ स्मार्ट कार्ड, वोटर कार्ड, पहचान कार्ड बनवाने और सहयोग प्रदान करने का निर्देश भी दिया। डी0पी0आर0ओ0 को गाँव की सफाई व्यवस्था लापरवाह सफाई कर्मचारियों का निलम्बन बाढ़ की स्थित पर सतर्कता करके सूचना कन्ट्रोल रूम केा देने की जानकारी दी। भारत सरकार की वाटरशेड आधारित दलहन तिलहन ग्राम योजना विकास खण्डों की दस समिति के अध्यक्षों को ट्रैक्टर कल्टीवेटर यंत्र प्रदान किये। सी0डी0ओ0आनन्द कुमार द्विवेदी ने गोबर व केंचुए से बनी खाद की बात समझाई। बैठक में वैज्ञानिकों ने वर्मी खाद बनाने की जानकारी दी इस अवसर पर डी0डी0ओ0 पी0के0सिंह, एस0डी0एम0 राजाराम, डी0पी0आर0ओ0 दयाशंकर सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उर्वरक व धरेलू गैस की काला बाजारी जोरों पर

Posted on 24 August 2011 by admin

रसोई गैस व उर्वरक की काला बाजारी जोरों पर होने का समाचार मिला है। उपभोक्ता परेशान निरन्तर शोषण के शिकार हैं। प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी आॅखे मूंदे हुए है तथा उसे किसानों की सुध लेने की फुर्शत नहीं है। दैनिक उपयोगी वस्तुओं के निरन्तर बढ़ते दाम आम आदमी के पहुॅच से दूर होते जा रहे हैं। शासन द्वारा आगंटित दुकाने भी भ्रष्टाचार  की चपेट में है। सूत्रों के अनेसार किसानों को उपलब्ध करायी जाने वाली डीएपी व यूरिया खाद साकारी गोदामों से गसयब है। किसान खुली बाजारों से घटिया किस्म के उर्वरक दोगुने दामों में खरीदने को मजबूर हैं। गौरतलब हो कि रू0 295 की यूरिया खाद बाजारों में रू0375 से लेकर 400 रू0 में बेचे जा रहे हैं। यही यथा स्थित रसोई गैस की है जहाॅ रसोई गैस एजेन्सी के द्वारा उपभोक्ताओं को एक निश्चित समय सीमा में लम्बी कतार का सामना करता पड़ता है और उन्हें गैस उपलब्ध नहीं हो पाती है वहीं रेस्टोरेन्टो, होटलों व कस्बों में अवैधानिक ढंग से गैस रिफलिंग करने वालों को आसानी से उपलब्ध कराये जा रहे हैं। कुड़वार बाजार में गैस रिफलिंग का कारोबार से जुड़े आघा दर्जन दुकानें हैं जहाॅ गैस रिफलिंग की जाती है जि सकी कुड़वार पुलिस को पूरी जानकारी हैं परन्तु प्रति माह एक बॅधी रकम मिल जाने से हो रहे अवैध व्यापार से मुॅह मोड़ लिए हैं। रसोई गैस की काला बाजारी से जुड़े कई दुकानदारों ने जन चर्चा में बताया कि दर्जनों ऐसे चार पहिया वाहन हैं जो घरेलू गैस से चलाए जा रहे हैं। ऐसे में एक गैस सिलेण्डर की कीमत छः सौ रू0 तक मिल जाते हैं। उपभेक्ताओं ने समाचार पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी का ध्यान क्षेत्र में हो रहे काला बाजारी को रोकने की तरफ आकर्षित किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अन्ना हजारे के समर्थको ने सांसद कार्यालय के सामने दिया धरना

Posted on 24 August 2011 by admin

अन्ना हजारे द्वारा चलाए जा रहे भ्रष्टाचार के विरूद्ध भारत बनाम भ्रष्टाचार के उपलक्ष्य में जिले में नगर स्थित तिकोनिया पार्क में चल रहे क्रमिक अनशन में गायत्री परिवार के सदस्यों  ने धरना देकर अपना समर्थन दिया। वहीं उसी पार्क में अपना दल के कार्यकर्ताओं ने भी भ्रष्टाचार के विरोध तथा अन्ना के समर्थन में एक सभा करके नगर के मुख्य मार्गों में जुलूस निकाला। अन्ना  हजारे की आम जनता से की गयी अपील कि अपने क्षेत्र के सांसदों के घर पर धरना देकर इस बात का दबाव डालें कि वे संसद में जंन लोकपाल बिल के समर्थन में बात करें उसी परिपेक्ष्य में आज आम जनता सुलतानपुर सांसद डा0 संजय सिंह के नगर कार्यालय निकट डी एम आवास पर धरना दिया, जो कई घण्टों तक चला।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Governor and C.M. attend Sri Krishna Janmashtami programme

Posted on 24 August 2011 by admin

The Uttar Pradesh Governor Mr. B.L. Joshi and Chief Minister Hon’ble Ms. Mayawati ji attended and inaugurated Sri Krishna Janmashtami programme here yesterday at police lines by lighting a lamp and garlanding the statue of Lord Krishna.

On this occasion, the children of Police Modern School and others presented cultural programmes.

The Cabinet Secretary Mr. Shashank Shekhar Singh, Chief Secretary Mr. Anoop Mishra, Principal Secretary to C.M. Mr. Net Ram, Secretary to C.M. Mr. Navneet Sehgal, DGP Mr. Karam Veer Singh, Special D.G.P. (Law and Order) Mr. Brijlal, Information Director Mr. Badal Chatterji, D.M. Lucknow Mr. Anil Sagar, DIG Mr. D.K. Thakur and other senior officers including eminent citizens were present on the occasion.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

International Festival of Education “Global TIE - 2011″ concludes

Posted on 24 August 2011 by admin

Schools have significant role in designing society
— Balraj Chauhan, Vice-Chancellor, Dr RML National Law University

jgandhi_global-tieFour day International Festival of Education “Global TIE-2011 : Global Trends and Innovation in Education” organized by City Montessori School, Rajajipuram campus at CMS Kanpur Road auditorium concluded today. Chief Guest on the occasion, Prof. Balraj Chauhan, Vice-Chancellor, Dr RML National Law University lit the lamp amidst the colourful educational-cultural items. Addressing the gathering on the occasion, Prof. Chauhan said that schools have significant role in designing the society. The teachers of today shape and chisel the future generation. It is needed for the teachers to visualize the future, then only they will be able to show right path to the students. The educators came from Saudi Arabia, Kuwait, Bahrain, Nepal, Sri Lanka and various states of India expressed their views on the occasion of the closing ceremony of Global TIE.
The fourth and closing day of Global TIE-2011 became quite interesting and educative with the meaningful thoughts and inspiring experiences that the educationists came from Saudi Arabia, Kuwait, Bahrain, Nepal, Sri Lanka and various parts of India shared, discussed and exchanged different avenues for education  system. The events of fourth day commenced with meaningful talks on the topic ‘Creating Moral Values in Mind’ by the Founder of CMS and renowned educationist, Dr Jagdish Gandhi. Dr Gandhi emphasized on imparting character building meaningful education and regarded it as the only solution to save the world which is sitting on the stack of bombs. Often the education has to play the role of reformer of the society and that time has come now, he said. Dr Gandhi called upon the teachers not to wait for the policies to bring about revolutionary changes in educational method rather mould themselves to become the role models for students.
In the morning session, Mrs Archana Shukla, HOD, Psychology, Lucknow University spoke on ‘Growing Aggressiveness in Young Children’; Mrs Malini Arora, healer, Stress Reliever and Tarrot Reader spoke on ‘Reducing Stress through Work Habits’ and Mr Shishir Srivastava, HOD, CMS Personality Development and Career Counselling (PDCC) spoke on ‘Helping and Guiding Children through PDCC’. Apart from them, CMS Chief Operating Officer, Prof. Geeta Gandhi Kingdon said, while speaking on the topic ‘Global Trends in Education’, that the reforms in teachers training should be brought about to make educational reforms. Prof. Geeta Gandhi said that we often ponder over methods of teachings but never conjure about the contents and relevancy of teaching that content. We have to be innovative about the education and take up such educational methodology which can prepare future leaders and not the clerks. We have to take education out of classroom and associate it with life and instil so much self confidence into students that can enable them to face the challenges of tomorrow, she said.
The educators came from India and abroad shared their experiences on the closing day of Global TIE-2011. Mr Kazi Mohammed Siddiqui Haseeb of Modern International School, Saudi Arabia said that the festival had been fantastic. Several useful informations were given here over education processes. Here we learnt to teach the values of world unity and peace through material, social and spiritual education. Mr Shrinarayan Chirakara, Principal, Poddar International School, Ahmedabad said that spiritualism has distinct place in education. The simplicity and precious concepts of Dr Gandhi impressed us, he said. Mr H. G. Padmasiri, educationist, came from Sri Lanka, said that we learnt a lot here and the teachings of world unity and world peace of CMS is really commendable. The name ‘Global TIE’ is itself very imposing. We really congratulate CMS for this event.
Speaking on the occasion, the convenor of Global TIE and Principal of CMS Rajajipuram Campus, Mrs Deepika Watal expressed her hearty gratitude to the educators came to Lucknow and said that their concepts will establish new heights in education. Education needs changes. Education policies of 19th century has become obsolete in modern era. Today the world is emerging as a global village. Changing trends in education must be exchanged among educationists. She thanked them for coming and invited them in next Global TIE.
Mr Hari Om Sharma, Chief Public Relations Officer of CMS, said that about 300 noted educationists came from Saudi Arabia, Kuwait, Bahrain, Nepal, Sri Lanka and various states of India discussed over new trends in education methods, students’ problems and their solutions and teaching techniques during this four day festival of International Festival of Education, ‘Global TIE-2011′. He expressed hope that the discussion among educators of India and abroad will definitely become the medium of change in educational method.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2011
M T W T F S S
« Jul   Sep »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in