नदियों का जलस्तर बढ़ने से सोमवार को हालत बदतर हो गयी बरेली से आयी पी0ए0सी0 की फ्लड कम्पनी के जवानों ने बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया करीब दो दर्जन गाँवों में सड़क मार्ग बाधित हो चुका। अरवल क्षेत्र में थाना अस्पताल के भवन खाली करवाकर सुरक्षित स्थानों पर बनाये गये। पाली क्षेत्र में तांगे पर सवार सवारियों को आयी बाढ़ में किसी प्रकार बचाया गया जबकि घोड़े की मौके पर मौत हो गयी। रामगंगा खतरे के निशान से 80सेमी ऊपर बह रही हैं अरवल थाना क्षेत्र का जयराम साइकिल से खेत पर जा रहा था गाँव के बाहर पानी की तेज धार में फँस कर बह गया ग्रामीण व पुलिस के जवानों ने 6घण्टे की मशक्कत के बाद उसके शव को ही बरामद कर पाये छिबरामऊ, जरौली, मेहन्दीघाट, सभी मार्गों पर हालत बद से बदतर हो चुके हैं। हरपालपुर क्षेत्र के दो दर्जन गाँवों की स्थित बहुत ही दयनीय हो चुकी मवेशी बेमौत मर रहे हैं। प्रशासन की तरफ से ग्रामवासी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है परन्तु ग्रामीण गृहस्थी छोंड़कर जाना नहीं चाहते।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com