किसानों की समस्या पर चर्चा के लिये द्वितीय अधिकारी किसान समस्या पर विकास भवन के सभागार में बैठक हुई जिलाधिकारी ने किसानों को खेती के साथ ही लघु उद्योगों, पशुपालन करके लाभ कमाने की प्रेरणा दी। छोटे किसानों को खेती की सहायता हेतु दस ग्राम समितियों उनके अध्यक्षों को ट्रैक्टर कल्टीवेटर यंत्र प्रदान करवाये। डी0एम0 ने किसानों केा देशी खाद का प्रयोग कृषि अधिकारियों को खाद की दुकानों पर छापामारी शुरू करने और समुचित वितरण व्यवस्था करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ए0के0सिंह राठौर ने कहा कि किसान खेती करने के साथ पशुपालन भी करें और ज्यादा लाभ कमाने की प्रेरणा दी उन्होने शाहीवाल गाय, मुर्रा भैंस लाभ कमाने का जरिया बन सकती हैं। कृषि अधिकारी को ऊँचे दामों पर खाद विक्रेताओं पर छापामारी समुचित वितरण कीट नाशक दवाओं की बिक्री पर भी जोर दिया विकास कार्यों के साथ स्मार्ट कार्ड, वोटर कार्ड, पहचान कार्ड बनवाने और सहयोग प्रदान करने का निर्देश भी दिया। डी0पी0आर0ओ0 को गाँव की सफाई व्यवस्था लापरवाह सफाई कर्मचारियों का निलम्बन बाढ़ की स्थित पर सतर्कता करके सूचना कन्ट्रोल रूम केा देने की जानकारी दी। भारत सरकार की वाटरशेड आधारित दलहन तिलहन ग्राम योजना विकास खण्डों की दस समिति के अध्यक्षों को ट्रैक्टर कल्टीवेटर यंत्र प्रदान किये। सी0डी0ओ0आनन्द कुमार द्विवेदी ने गोबर व केंचुए से बनी खाद की बात समझाई। बैठक में वैज्ञानिकों ने वर्मी खाद बनाने की जानकारी दी इस अवसर पर डी0डी0ओ0 पी0के0सिंह, एस0डी0एम0 राजाराम, डी0पी0आर0ओ0 दयाशंकर सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com