अन्नना के आवाहन पर पूरे देश की भांति जनपद में भी प्रदर्शनों का बोलबाला रहा। सपा की सांसद ऊषा वर्मा के निवास पर भजन कीर्तन करके जनलोकपाल विधेयक का समर्थन और सहयोग बिल पास कराने पर आश्वासन दिये जाने पर ही समाप्त हुआ सांसद महोदया ने उपस्थित लोगों से कहा कि हमारा यही मानना है कि जनलाभकारी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर से हमारा यही प्रयास होगा जनलोकपाल विधेयक लोकसभा द्वारा पास किया जावे, पूरे जनपद में जिसमें विधायक वीरेन्द्र वर्मा, विधायक आसिफ खाँ बब्बू, विधायिक रजनी तिवारी, विधायक नितिन अग्रवाल सभी ने अपने निवास के बाहर मौजूद जनसमुदाय को जनलोकपाल बिल पास करवाने और सहयोग करने की बात कही जनपद में अन्ना की टोपी, गाँन्धी आश्रम, स्वराज्य आश्रम, भूरज सेवा संस्थान आदि में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग ले जाते समाप्त होने पर पुनः मंगाने का अग्रिम आर्डर देकर जा रहे हैं। जन्माष्टमी के त्योहार मनाने के साथ इसमें कोई भी कमी नहीं आयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com