Archive | August 31st, 2011

Governor and C.M. greet Muslim brethren on Eid-ul-Fitr at Idgah

Posted on 31 August 2011 by admin

eid1The Uttar Pradesh Governor Mr. B.L. Joshi and Chief Minister Hon’ble Ms. Mayawati ji visited Idgah at Aishbagh and greeted the people of Muslim community on the occasion of Eid-ul-Fitr.

The Governor while extending his heartiest greetings to people of Muslim community wished for their progress and bright future.

On this occasion, the Chief Minister Hon’ble Ms. Mayawati ji while greeting the Muslims said that Eid festival symbolises peace, brotherhood, love and communal harmony. She wished for prosperity, progress and bright future for the people of Muslim community.

Earlier, Idgah’s Nayab Imam Maulana Khalid Rashid Farangi Mahali offered Namaz and wished for the prosperity and peace of the country and the world.

On this occasion, Cabinet Minister & Chairman, State Haj Committee Mr. Naseemuddin Siddiqui, Information Advisor to C.M. Mr. Jameel Akhtar, Cabinet Secretary Mr. Shashank Shekhar Singh, Chief Secretary Mr. Anoop Mishra, Additional Cabinet Secretary Mr. Ravindra Singh, Secretary to C.M. Mr. Navneet Sahgel, Secretary Information & Lucknow Commissioner Mr. Prashant Trivedi, Director Information Badal Chatterji, Maulana Tariq Rasheed, Mr. Siraj Ahamd Khan, Sayyed Hussain, Mr. Mohammad Farooq Khan, Mr. Rizwan Ahmad were present including other senior administrative and police officers.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रोजा आफ्तार के बहाने राजनीतिज्ञों ने की खूब सियासत

Posted on 31 August 2011 by admin

मिशन 2012 को लेकर चुनावी सर्गमिया, सियासत पार्टियों में खूब देखने को मिली।  भाजपा को छोड़ राजनैतिक पार्टिंयों ने इस पवित्र माह को भीे सियासती दाॅव-पेंच में लाकर रख दिया। बसपा, सपा व कांग्रेस पार्टिंयों ने रोजा आफतार पर क्षेत्र में अपनी पैंठ बनाने का खूब प्रयास किया। गरीबों भूखें रोजदारों को लोग अपने आवास पर उनका रोजा खुलवाकर कुछ पुण्य अर्जित करने की परम्परा को अब इन राजनीतिज्ञों ने खूब निभायां। इसी को मद्दे नजर इसौली विधान सभा के कई प्रत्याशियों ने हजारों की भीड़ इकट्ठा कर अपने- अपने क्षेत्रों में रोजा आफ्तार कराया ।
परन्तु मिली जानकारी के मुताबिक उस भीड़ में रोजदार कम  सियासती लोग ज्यादा देखने को मिले। नगर में भी सियासी पार्टियों ने भी रोजा आफ्तार के बहाने अपनी पकड़ जनता में बनाने की कोशिश की गयी। कुछ रोजदारों पर इस तरह के हो रहे आयोजनों पर जानकारी ली गयी तो उनका कहना था कि सच्चे मन से ख्ुादा के प्रेमिओं को शाम को रोजा तुड़वाना तो बहुत अच्छी बात है परन्तु अब सियासतदारों ने इस पवित्र कार्य को भी राजनैतिक दृष्टि कोण से देखना शुरू कर दिए हैं जो गलत है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रोजा थर्मल पावर प्लांट पहुंचीं टीना अंबानी, प्लांट का चप्पा-चप्पा देखा

Posted on 31 August 2011 by admin

31spn2रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी रोजा थर्मल पावर प्लांट पहुंचीं। उन्होंने प्लांट को बारीकी से देखने के लिए इसका कोना-कोना छाना और अफसरों को निर्देश दिए। यहां मौजूद कंपनी के उच्चाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्टाफ के साथ मीटिंग में उन्होंने परियोजना के कार्यो की समीक्षा की और कई मामलों में अफसरों को आड़े हाथों लिया।
श्रीमती अंबानी दोपहर लगभग 1 बजे हेलीकॉप्टर से रोजा परियोजना पहुंचीं। स्वागत कार्यक्रम के बाद वह टाउनशिप स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस गयीं। यहां लंच और कुछ देर विश्राम के बाद मीटिंग हॉल में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में रोजा पावर की ओर से कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने परियोजना क्षेत्र में आए 13 गांवों में सोशल कारपोरेट रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत कराए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। परियोजना परिसर को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। यहां से पावर प्रोजेक्ट स्थल पहुंचकर उन्होंने बिजली उत्पादन की प्रक्रिया तथा कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली को देखा। शाम को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में टाउनशिप के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अपने जमाने की सुपर फिल्म अदाकारा टीना को देखने उनके हजारों प्रशंसक उन्हें देखने को तरस गये। वैसे उनके आने की खबर से जहां कंपनी अधिकारियों की धड़कनें बढ़ी हुई थीं वहीं रोजा का आम आदमी उन्हें एक नजर देखने को लालायित था। इसके बावजूद रोजा पावर के अफसरों ने उनके कार्यक्रम को इतने पर्दे में रखा कि पत्रकारों को भी उनके पास नहीं फटकने दिया गया। अलबत्ता रोजा टाउनशिप में कुछ खास लोग उन्हें देख सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

Posted on 31 August 2011 by admin

अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में गन्ना शोध परिषद के मुख्य लेखाकार की पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
कांट थाना क्षेत्र के ददरौल गांव निवासी 24 वर्षीय सुदीप कुमार गन्ना शोध परिषद के मुख्य लेखाकार बालगोविंद दीक्षित की बोलेरो का चालक था। वह मालिक की 50 वर्षीय पत्नी शशिकान्त दीक्षित को मंगलवार की तड़के पांच बजे बोलेरो से मथुरा ले जा रहा था। घटिया घाट पर फर्रुखाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस ने सामने से बोलेरो को टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो मालिक की पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और ड्राइवर घायल हो गया। घायल ड्राइवर को बरेली रेफर किया गया, लेकिन उसने बरेली जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया।
मदनापुर थानान्तर्गत बरीखास गांव निवासी 17 वर्षीय जितिन प्रताप मंगलवार को शाम बाजार जा रहा था। पावर हाउस के सामने पीछे से आ रही डीसीएम ने उसे टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डीसीएम चालक संजीव निवासी फतेहगंज पूर्वी, बरेली को हिरासत में ले लिया है।
वहीं मिर्जापुर के थाना क्षेत्र के परसौरा खेड़ा निवासी श्रीकिशन का 15 वर्षीय पुत्र बबलू 28 अगस्त को साइकिल से जा रहा था। रास्ते में मोटर साइकिल ने उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसे फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार को रात में उसने दम तोड़ दिया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज निवासी 70 वर्षीय अनुराग मंगलवार की सुबह सड़क पार कर रहा था। अचानक मोटर साइकिल से टकराकर घायल हो गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महामहिम श्री राज्यपाल एवं माननीया मुख्यमंत्री जी ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी

Posted on 31 August 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी तथा मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने आज ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर ऐशबाग स्थित ईदगाह जाकर मुस्लिम समाज के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर महामहिम श्री राज्यपाल ने लोगों को ईद की बधाई देते हुए मुस्लिम समुदाय की समृद्धि और उन्नति की कामना की।
मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद-उल-फितर की हार्दिक मुबारकबाद दी। उन्होंने मुस्लिम समाज की खुशहाली और तरक्की की कामना भी की।
इसके पूर्व ईदगाह के नायब इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नमाज पढ़वाई। उन्होंने नमाजियों को सम्बोधित करते हुए मुल्क और समाज की खुशहाली एवं तरक्की के साथ-साथ पूरी दुनिया में अमन-चैन के लिए खुदा से दुआएं मांगीं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं अध्यक्ष, राज्य हज समिति श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, माननीया मुख्यमंत्री जी के सूचना सलाहकार श्री मोहम्मद जमील अख्तर, मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री शशांक शेखर सिंह, मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्रा, अपर मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री रवीन्द्र सिंह, माननीया मुख्यमंत्री जी के सचिव श्री नवनीत सहगल, सचिव सूचना श्री प्रशान्त त्रिवेदी, सूचना निदेशक श्री बादल चटर्जी, मौलाना तारिक रशीद, श्री सिराज अहमद खान, श्री सैय्यद हुसैन, श्री मोहम्मद फारूख खान तथा श्री रिज़वान अहमद सहित शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ईदुल फितर संपन्न

Posted on 31 August 2011 by admin

जनपद में ईद बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी और पार्टियों के नेता लोग तथा बुद्धजीवी लोगों ने बिलग्राम चुंगी स्थित ईदगाह में आपसी मेलजोल बढ़ाते हुए एक दूसरे को ईद की बधाई दी। इस मौके पर जिलाधिकारी एकें सिंह राठौर, एसपी लवकुमार, सीडीओ आनंद कुमार द्विवेदी, पीडी निवास मिश्रा, ने सभी को ईद की बधाई दी। वहीं पार्टी नेताओं में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा संासद नरेश अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य मुकेश अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सदर विधायक नितिन अग्रवाल, सपा संासद ऊर्षा वर्मा, सुख सागर मिश्र मधुर, सपा जिलाध्यक्ष शराफत अली, बसपा जिलाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र, नगर पालिका सदस्य फखरूल इस्लाम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय ंिसह, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी लखनऊ मण्डल उमेश जी, जिलाध्यक्ष कीर्ति प्रकाश अवस्थी, अब्दुल जब्बार, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ऋण का सदुपयोग करने के साथ समय पर अदायगी भी करें-जिलाधिकारी

Posted on 31 August 2011 by admin

स्थनीय गांधी हाल में एसडीएसवाई योजना के अंर्तगत ऋण वितरण समारोह में जिलाधिकारी एकें सिंह राठौर एवं मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार द्विवेदी ने जनपद के सभी विकास खंडों में सीसीएल समूह के 33 लाभार्थियों को 7015 लाख रूपए, 64 समूहों को 289.701 लाख रूपए तथा 329 व्यक्ति स्वराज्य गारियों को 168 लाख रूपए का ऋण वितरित किया। इस अवसर पर डीएम ने कृषकों, समूहों एवं स्वराज गारियों को जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशानुरूप यह ऋण कम ब्याज पर उपलब्ध कराया जा रहा है कि आप अपने दैनिक रोजगार व्यवसाय से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करे और समय पर ऋण का भुगतान पूरी ईमानदारी के साथ करें। इस अवसर पर सीडीओं ने कहा कि जो ऋण आप लोगों का दिया जा रहा है वह आप कृषि के साथ अच्छी नस्ल के दुधारू जानवर अवश्य पाले जिससे आप लोगों की आमदनी का जरिया बढ़ सकेगा। इस अवसर पर पीडीश्री निवास, डीडीओ पीकंे सिंह, एलडीएम अनिल लवानिया, खंड विकास अधिकारी सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र सरकार देश चलाने में विफल

Posted on 31 August 2011 by admin

02माया की सरकार के कारनामों से प्रदेश की जनता तस्त्र और बेहाल है। भ्रष्टाचार, अत्याचार, बलात्कार, हत्या आदि घटनाअेां ने प्रदेश को भयक्रान्त कर दिया है। यह बात विधान सभा जैदपुर मंे पारिजात पुरम सफदरगंज में आयोजित विजयवाहिनी कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष माननीय सूर्य प्रताप शाही ने कहा। श्री शाही ने कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि किसानों के दमन, गोलावारी, छात्रों, शिक्षामित्रों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, व्यापारियों पर हुए लाठी चार्ज और जनविरोधी नीतियां उनके तानाशाही शासन को बेपर्दा कर दिय है। इनके चार वर्ष की सरकार एक मात्र उपलब्धि है घोटाले एवं सरकारी खजानों की लूट है। किसानो को खाद, बीज, बिजली पानी तथा फसलोें का उचित मूल्य देने में प्रदेश सरकार विफल रही है। पूर्व की सपा सरकार के गुण्डा राज और हल्ला बोल को जनता जब याद करती हैं तो डर से कांप उठती है। प्रदेश अध्यक्ष जी ने कांग्रेस सरकार के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के घोटालों को गिनाते हुए कहा कि जिस  देश का वित्त मंत्री , संचार मन्त्री आदि बेईमान है तो वह देश कैसे चलेगा। केन्द्र सरकार देश चलाने में विफल है।
भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों को गिनाते हुए प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि देश एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो न तो जाति-धर्म की बात होती थी और न ही छोटे-बड़े की। भाजपा शासनकाल मंे किसानों को खाद, बिजली, नहरों मंे पानी पूरे वर्ष मिलता था, किसानों को क्रेडिट कार्ड, गरीबो के लिए अन्त्योदय कार्ड एवं प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी अनेक जनहित वाली योजनाएं लागू की गयी थी। जिसकी प्रशंसा पूरा भारत कर रहा है। आने वाले चुनाव में बसपा, सपा और कांग्रेस अपने को विफल मान रही है क्योंकि न तो उनके पास कोई ठोस योजना है और न ही कोई मुद्दा है। भाजपा ही केन्द्र एवं राज्य सरकार के लिए एक मात्र विकल्प है।
कार्यक्रम में विधान सभा जैदपुर के सभी मण्डलों में गठित विजय वाहिनी की प्रगति जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी एवं प्रमुखों से वृत्त लिया। कार्यक्रम के आयोजक राम नरेश रावत सदस्य विधान परिषद् ने प्रदेश से आये हुए अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन जिला के उपाध्यक्ष शिवहर्ष सिंह ने किया। प्रदेश महामंत्री  विन्ध्यवासिनी कुमार प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुभाष त्रिपाठी, जिलाध्क्ष शरद अवस्थी सहित सन्तोष सिह, अवधेश श्रीवास्तव विपिन पाण्डेय, ऊषा रावत, सुभाष सिंह, बालमुकुन्द मणि गुप्त, रामशरन मौर्य,राजरानी रावत,(पूर्व विधायक) सरोज रावत, सतीश शर्मा आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त कियें।  कार्यक्रम में बालक राम वर्मा,जमुनाशरण वर्मा, सुरेश चन्द्र वर्मा, रामलखन रावत, संजय अवस्थी, पारसनाथ सिंह, बृजभान सिंह, सत्यनाम प्रधान, शिवकुमार सैनी, राजकुमार श्रीवास्तव, बृजराज सिंह, सतीश विश्वकर्मा,  दीवेश जायसवाल, अरविन्द सिंह, रामनरेश वर्मा, शिवशंकर वर्मा, आनन्द कुमार मौर्या, सुन्दरलाल रावत, श्री कमलेश कुमार, विनय कुमार, निर्मल कुमार आदि उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Hon’ble Chief Minister ji greets people on Eid-ul-Fitr

Posted on 31 August 2011 by admin

The Uttar Pradesh Chief Minister Hon’ble Ms. Mayawati ji has greeted people of the State on the occasion of Eid-ul-Fitr.
In a greetings message, Hon’ble Chief Minister ji said that the festival of Eid symbolises peace and communal harmony. It also strengthens the feeling of mutual brotherhood and coexistence in the society. She said Eid brought message of happiness and joy to one and all after the Holy month of Ramzan. It also symbolises social and national unity as well, she added.
The Hon’ble Chief Minister has appealed to people to celebrate the festival of Eid with gaiety and joy in an atmosphere of peace and harmony.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2011
M T W T F S S
« Jul   Sep »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in