अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में गन्ना शोध परिषद के मुख्य लेखाकार की पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
कांट थाना क्षेत्र के ददरौल गांव निवासी 24 वर्षीय सुदीप कुमार गन्ना शोध परिषद के मुख्य लेखाकार बालगोविंद दीक्षित की बोलेरो का चालक था। वह मालिक की 50 वर्षीय पत्नी शशिकान्त दीक्षित को मंगलवार की तड़के पांच बजे बोलेरो से मथुरा ले जा रहा था। घटिया घाट पर फर्रुखाबाद की ओर से आ रही रोडवेज बस ने सामने से बोलेरो को टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो मालिक की पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और ड्राइवर घायल हो गया। घायल ड्राइवर को बरेली रेफर किया गया, लेकिन उसने बरेली जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया।
मदनापुर थानान्तर्गत बरीखास गांव निवासी 17 वर्षीय जितिन प्रताप मंगलवार को शाम बाजार जा रहा था। पावर हाउस के सामने पीछे से आ रही डीसीएम ने उसे टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डीसीएम चालक संजीव निवासी फतेहगंज पूर्वी, बरेली को हिरासत में ले लिया है।
वहीं मिर्जापुर के थाना क्षेत्र के परसौरा खेड़ा निवासी श्रीकिशन का 15 वर्षीय पुत्र बबलू 28 अगस्त को साइकिल से जा रहा था। रास्ते में मोटर साइकिल ने उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसे फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार को रात में उसने दम तोड़ दिया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अजीजगंज निवासी 70 वर्षीय अनुराग मंगलवार की सुबह सड़क पार कर रहा था। अचानक मोटर साइकिल से टकराकर घायल हो गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com