रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमेन अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी रोजा थर्मल पावर प्लांट पहुंचीं। उन्होंने प्लांट को बारीकी से देखने के लिए इसका कोना-कोना छाना और अफसरों को निर्देश दिए। यहां मौजूद कंपनी के उच्चाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्टाफ के साथ मीटिंग में उन्होंने परियोजना के कार्यो की समीक्षा की और कई मामलों में अफसरों को आड़े हाथों लिया।
श्रीमती अंबानी दोपहर लगभग 1 बजे हेलीकॉप्टर से रोजा परियोजना पहुंचीं। स्वागत कार्यक्रम के बाद वह टाउनशिप स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस गयीं। यहां लंच और कुछ देर विश्राम के बाद मीटिंग हॉल में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में रोजा पावर की ओर से कराए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने परियोजना क्षेत्र में आए 13 गांवों में सोशल कारपोरेट रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत कराए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। परियोजना परिसर को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। यहां से पावर प्रोजेक्ट स्थल पहुंचकर उन्होंने बिजली उत्पादन की प्रक्रिया तथा कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली को देखा। शाम को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में टाउनशिप के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अपने जमाने की सुपर फिल्म अदाकारा टीना को देखने उनके हजारों प्रशंसक उन्हें देखने को तरस गये। वैसे उनके आने की खबर से जहां कंपनी अधिकारियों की धड़कनें बढ़ी हुई थीं वहीं रोजा का आम आदमी उन्हें एक नजर देखने को लालायित था। इसके बावजूद रोजा पावर के अफसरों ने उनके कार्यक्रम को इतने पर्दे में रखा कि पत्रकारों को भी उनके पास नहीं फटकने दिया गया। अलबत्ता रोजा टाउनशिप में कुछ खास लोग उन्हें देख सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com