उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी तथा मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने आज ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर ऐशबाग स्थित ईदगाह जाकर मुस्लिम समाज के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर महामहिम श्री राज्यपाल ने लोगों को ईद की बधाई देते हुए मुस्लिम समुदाय की समृद्धि और उन्नति की कामना की।
मुख्यमंत्री माननीया सुश्री मायावती जी ने इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद-उल-फितर की हार्दिक मुबारकबाद दी। उन्होंने मुस्लिम समाज की खुशहाली और तरक्की की कामना भी की।
इसके पूर्व ईदगाह के नायब इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नमाज पढ़वाई। उन्होंने नमाजियों को सम्बोधित करते हुए मुल्क और समाज की खुशहाली एवं तरक्की के साथ-साथ पूरी दुनिया में अमन-चैन के लिए खुदा से दुआएं मांगीं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं अध्यक्ष, राज्य हज समिति श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, माननीया मुख्यमंत्री जी के सूचना सलाहकार श्री मोहम्मद जमील अख्तर, मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री शशांक शेखर सिंह, मुख्य सचिव श्री अनूप मिश्रा, अपर मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री रवीन्द्र सिंह, माननीया मुख्यमंत्री जी के सचिव श्री नवनीत सहगल, सचिव सूचना श्री प्रशान्त त्रिवेदी, सूचना निदेशक श्री बादल चटर्जी, मौलाना तारिक रशीद, श्री सिराज अहमद खान, श्री सैय्यद हुसैन, श्री मोहम्मद फारूख खान तथा श्री रिज़वान अहमद सहित शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com