Archive | August 14th, 2011

स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Posted on 14 August 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर हम सभी को अपराध, भ्रष्टाचार मुक्त उ0प्र0 बनाने का संकल्प लेना है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, नेता विधानमण्डल दल ओम प्रकाश सिंह, वरिष्ठ नेता सांसद लालजी टंडन ने भी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। पार्टी के प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, प्रदेश प्रवक्ता विधान परिषद सदस्य हृदयनारायण दीक्षित, प्रदेश मंत्री दयाशंकर सिंह, गोपाल टंडन, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव आदि नेताओं ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

निजी कम्पनियों से बिजली की खरीद पर करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार

Posted on 14 August 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर निजी कम्पनियों से बिजली की खरीद पर करोड़ों रूपये के भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया और कहा कि देश का कोई राज्य निजी क्षेत्र से पूरे साल और पूरे चैबीस घंटे एक ही दर पर बिजली लेने का समझौता नहीं करता। बिजली की दरें जाड़ा, गर्मी, बरसात में मांग के अनुसार घटती-बढ़ती है। प्रदेश प्रवक्ता विधान परिषद सदस्य हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि बसपा सरकार ने पूरे वर्ष के लिए ग्लोबल इनर्जी से 400 मेगावाट बिजली खरीदने के लिए 4.71 रूपये प्रति यूनिट का समझौता किया। इसी प्रकार अडानी पावर से 600 मेगावाट खरीदने के लिए 4.71 रूपय,े मित्तल पावर से 100 मेगावाट खरीदने के लिए 4.68 रूपये, जिंदल पावर से 100 मेगावाट खरीद के लिए 4.59 रूपये, पी0टी0सी0 से 632 मेगावाट खरीद के लिए 4.30 रूपये का बसपा सरकार ने समझौता किया है। इसी प्रकार अन्य कई समझौते भी सरकार ने किये हैं।

श्री दीक्षित ने कहा एन0टी0पी0सी0 द्वारा उ0प्र0 में 4500 मेगावाट का कोटा 2.75 रूपये की दर से तय किया गया था। जुलाई माह में लगभग 15 दिन तक इस कोटा का बड़ा हिस्सा सरकार ने सरेन्डर किया। प्रदेश इतिहास में किसी भी सरकार ने ऐसे समझौते नहीं किये। इसी प्रकार सरकार ने आर0के0 जौहर व वी0पी0 त्रिवेदी को रिटायरमेंट के बावजूद नियमित मुख्य अभियंता के पद पर बैठाया है। सरकार इस तरह की अनियमितताओं व सौदों से करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार कर रही है। इसी लूट से विद्युत व्यवस्था ध्वस्त है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राजनीति से संन्यास लेने की बात मीडिया में सही अर्थों में नहीं लिया गया है- बी0एस0पी0 विधायक भरथना

Posted on 14 August 2011 by admin

सक्रिय सदस्य के रूप में पार्टी को हमेशा अपना योगदान देते रहेंगे-श्री शिवप्रसाद यादव

बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता ने बताया है कि जनपद इटावा के विधान सभा क्षेत्र भरथना के विधायक श्री शिवप्रसाद यादव ने एक व्यक्तव्य जारी करके कहा है कि उनके द्वारा 13 अगस्त, 2011 को राजनीति से संन्यास लेने की जो बात मीडिया में कही गयी है, उसे सही अर्थों में नहीं लिया गया है। वास्तविकता यह है कि वे पारिवारिक समस्याओं के कारण अनुभव कर रहे हैं कि उन्हें अपने परिवार को अधिक समय देने की आवश्यकता है, इसलिए उनके मन में यह विचार आया था।
पार्टी प्रवक्ता के अनुसार श्री यादव ने आज यहां बताया कि उनके 13 अगस्त 2011 के वक्तव्य का यह मतलब नहीं है कि वे राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे बहुजन समाज पार्टी के एक समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ता हैं एवं बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व के समर्थक हैं तथा उनके नेतृत्व में बी0एस0पी0 की नीतियों एवं विचाराधारा में पूरी आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा है कि वे सक्रिय सदस्य के रूप में हमेशा अपना योगदान पार्टी को देते रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गौ मांस भरी तीन गाडिय़ां पकड़ीं हुई मुठभेड़ में एसओ मिर्जापुर व दरोगा प्रवेश पाठक बाल-बाल बचे

Posted on 14 August 2011 by admin

बीती रात मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गौ मांस से भरी तीन गाडिय़ां पकड़ी गयीं। धड़ पकड़ के दौरान गाडिय़ों के चालक मौके से फरार हो गये, लेकिन पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस सफलता को पाने के दौरान एसओ मिर्जापुर अल्हागंज व दरोगा प्रवेश पाठक को अपनी जिन्दगी खतरे में डालनी पड़ी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिर्जापुर क्षेत्र में पकड़ी गयीं गाड़ी व सांसद प्रतिनिधि कांग्रेस लिखा हुआ है।  जिसके बाद से जनपद के कांग्रेसियों में खलबली मची हुई है। बीती रात एसओ मिर्जापुर अतुल प्रधान को मुखबर से सूचना मिली की कुछ गाडिय़ां गौ मास लेकर क्षेत्र से गुजरने वाली हैं। सूचना पर रात करीब दो बजे थाने के सामने से गुजर रही गाडिय़ों को थाने गेट पर रोकना चाहा लेकिन  गाड़ी संख्या यूपी21क्यू4807 पुलिस को गुर्राती हुई भागने लगी, जबकि उसमे पीछे चल रही गाड़ी पीछे के लिए फरार हो गयी। गाड़ी संख्या यूपी21क्यू4807 को दौड़ाकर एसओ मिर्जापुर ने पुलिस तजीप की सहायता से पिडऱा पुलिया के पास ओवर टेक करके गाड़ी को रोक लिया इस दौरान एसओ मिर्जापुर व उनके साथी  दरोगा प्रवेश पाठक बाल-बाल बच गये। उक्त गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर थाने ले आयी। गाड़ी पर सांसद प्रतिनिधि कांग्रेस लिखा हुआ है। तलाशी के दौरान गाड़ी में गौमास तो बरामद नहीं हुआ है लेकिन गाड़ी में गन्ध बहुत आ रही थी। इसके बाद एसओ मिर्जापुर अल्हागंज थाना अध्यक्ष को गाडिय़ों की सूचना दी जिस पर तत्काल हरकत में आये अल्हागंज थाना अध्यक्ष एसआर गौतम चेकिंग करना शुरू कर दी। इस दौरन पुलिस ने एक स्कार्पियो यूए03/4380 में साठ कुन्टल गौ मास व एक पिकप जोगो में सात कुन्टल गौ मास पकड़ लिया। वहीं पकड़ी गयी गाडिय़ों के चालक पुलिस को चमका देकर फरार हो गये। उक्त सफलता पाने के लिए दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस पूरी रात कड़ी मशक्कत में जुटी रही। अधिकारियों ने दोनों अध्यक्षों को सफलता पाने पर शाबासी दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

’’अन्ना’’ केहि विधि जीतहॅु रिपु बलवाना - नरेन्द्र सिंह राणा

Posted on 14 August 2011 by admin

युगों-युगों से न्याय और अन्याय, धर्म-अधर्म, सत्य-असत्य, साधु-असाधु, विष-अमृत व जीवन-मृत्यु के बीच अनवरत संघर्ष होता आया है। आज भी हो रहा है। देश काल परिस्थिति के अनुसार पात्र बदल जाते हैं परन्तु परिणाम कभी नहीं बदलता वह अटूट, अटल व अडिग होता है। सत्य की जीत सदा हुई है और सदा होगी यह उद्घोष स्वयं परमात्मा श्री कृष्ण ने अपने मुखारबिन्द से अपने अन्नन्य भक्त अर्जुन को महाभारत के धर्म युद्ध में बताते हुए कहा कि ’’यदा यदाहि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत-अभ्युत्थानम धर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम-परित्राणाम साधूनां विनाशयच दुष्कृताम्-धर्म संस्थापनार्याय सम्भवमि युगे युगे’’ अर्थात हे भारत जब जब धर्म की हानि और अधर्म की वृद्धि होती है, तब-तब मैं अपने रूप को रचता हॅू अर्थात साकार रूप से लोगों के सम्मुख प्रकट होता हूूॅं। साधु पुरूषों की उद्धार करने के लिए पाप कर्म करने वालों का विनाश करने के लिए और धर्म की अच्छी तरह से स्थापना करने के लिए युग-युग में प्रकट हुआ करता हॅू। अतः सत्य की, धर्म की, न्याय की लड़ाई लड़ने वालों की विजय मेरे आशीर्वाद से होती है। आज राष्ट्रपे्रम अन्ना के रूप में शरीर धारण करके हमारे सामने आया है वहीं राष्ट्र की साख को रसातल में पहुंचाने वाली कांगे्रसी सत्ता (यूपीए-2) की सरकार देश की दुश्मन बनकर सामने आई है। वर्तमान सत्ता भ्रष्टाचार, काला धन, महंगाई, अपराध व आतंक को संरक्षण देने तथा देशप्रेमियों का लांछित करते-करते स्वयं के ही बुने मकड़जाल में फंस चुकी है। सुशासन हेतु नाना रूप से जंग छिड़ चुकी है। देशप्रेमी अन्ना और देश को धोखे में रखने वाली सरकार के मध्य भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोर कानून बनाने वाले प्राविधान जनलोकपाल और सरकारी लोकपाल के मध्य जंग जारी है। एक ओर आजाद भारत के इतिहास की सबसे महाभ्रष्ट सरकार है दूसरी ओर स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के विचारों से पे्ररित सहज, सरल, सौम्य अन्ना हजारे हैं। अन्ना की न कोई पार्टी है न ही वह किसी बड़े घराने से तालूक रखने वाले और न ही किसी पार्टी का सहयोग माॅंग कर अपना आंदोलन चला रहे हैं। सरकार ने चार जून को काला धन को राष्ट्रीय सम्पत्ति घोषित करने तथा भ्रष्टाचारियों को कठोर सजा मिले इस मांग को लेकर योग गुरू स्वामी रामदेव उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण सहित उपस्थित तीस हजार निहत्थे महिला, पुरूष, नौजवान, देशप्रेमियों को आधी रात को आॅसू गैस, लाठी डंडा चलाकर जो दुस्साहस दिखाया और बाद में उसको प्रधानमंत्री सहित सभी ने जायज भी ठहराया। स्वामी रामदेव के साथ केन्द्र सरकार ने पहले धोखा किया अब उनके उत्पीड़न पर उतारू है। सरकार के मुंह खून लग चुका है वह अंहकार की भाषा बोल रही है। 16 अगस्त को अन्ना ने जनलोकपाल को स्वीकार करने के लिए अनशन करने का एलान किया हुआ है। सरकार उत्पीड़न पर उतारू है। अन्ना पर घटिया आरोप लगाने का दौर प्रारम्भ कर दिया है आगे सरकार किस हद तक जाएगी कुछ कहा नहीं जा सकता है। यह लड़ाई एक गांव के मन्दिर के 8 गुना 10 के छोटे से कमरे में रहने वाले किशन राव बाबू (अन्ना हजारे)े तथा महलों में रहने वाले, अकूत सम्पत्ति के मालिकों के मध्य छिड़ी है। आम देशवासी अन्ना हजारे के साथ है। अभी हाल ही में भ्रष्टाचार के कड़े कानून को लेकर नई दिल्ली के चाॅंदनी चैक लोकसभा क्षेत्र तथा कांगे्रस के युवराज राहुल गांधी के अमेठी संसदीय क्षेत्र में जो सर्वे हुआ उसमें 99प्रतिशत लोगों ने अन्ना के जनलोकपाल का समर्थन किया। यही सर्वे यदि पूरे भारत में कराया जाए तो परिणाम अमेठी व चाॅंदनी चैक जैसा ही आएगा। हम सभी देशवासी 74 वर्षीय अन्ना के कठोर अनशन करने के कारण तथा सरकार की ओछी चालों से चिन्तित हैं।  त्रेता युग में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम को सेना के रूप में  बानर, भालुओं तथा संसाधनों के बिना व रथ व कवच आदि से रहित देखकर विभीषण चिन्नित हो उठा और प्रभु से कहने लगा उसको महान् सन्त परमपूज्य गोस्वामी तुलसीदास ने श्रीरामचरितमानस में लिखा कि हे नाथ ’’दसहु दिसि जय जयकार करि निज निज जोरि जानी-भीर वीर इत रामहि उत रावनहि बखानी’’ ’’रावण रथी बिरथ रघुवीरा-देखि विभीषण भयऊ अधीरा- अधिक प्रीति मन भा संदेहा- बंदि चरण कह सहित सनेहा’’ ’’सुनहु सखा कह कृपानिधाना जेहि जय होहि सो स्यंदन आना’’ ’सौरज धीरज जेहि रथ चाका-सत्य सील दृढ ध्वजा पताका-बल विवेक दम परहित घोड़े-क्षमा, कृपा, समता रजु जोड़े’ ’ईश भजनु सारथी सुजाना-बिरती चर्म संतोष कृपाना-दान परसु बुद्धि शक्ति प्रचंडा-बर विग्यान कठिन को दंडा’ ’अमल अचल मन त्रोन समाना-सम यम नियम सीलमुख नाना’ ’कवज अभेद बिप्र गुरू पूजा-ऐहि सम विजय उपाय न दूजा’ ’सखा धर्ममय अस रथ जाके- जीतन कहं न कतहूं रिपु ताके’ ’महाअजय संसार रिपुजीत सकइ सो वीर-जाके अस रथ होइ-दृढ सुनहु सखा मतिधीर’ अर्थात दोनों ओर से योद्धा जय-जयकार करके अपनी-अपनी जोड़ी चुनकर इधर श्रीरघुनाथ जी और उधर रावण का बखान करके भिड़ गए। रावण को रथ पर और श्रीरघुवीर को बिना रथ के देखकर विभीषण अधीर हो गए। पे्रम अधिक होने से उनके मन में सन्देह हो गया कि वे बिना रथ के रावण को कैसे जीत पाएंगे। श्रीरामचन्द्र जी के चरणों की वन्दना करके वे स्नेहपूर्वक कहने लगे कि हे नाथ आप न रथ पर हैं न तन की रक्षा के लिए कवच है और न ही पैरा में जूते ही हैं। वह बलवान बीर रावण इस स्थिति में किसी प्रकार जीता जाएगा ? कृपानिधान श्रीरामचन्द्र जी ने सखा को कहा कि जिससे जय होती है मित्र व रथ दूसरा ही होता है। शौर्य और धैर्य उस रथ के पहिये हैं। सत्य और सदाचार उसकी मजबूत ध्वजा और पताका है। बल, विवेक, दम (इन्द्रियों का वश में होना) और परोपकार ये चार उसके घोड़े हैं, जो क्षमा, दया और समतारूपी डोरी से रथ में जोड़े हुए हैं। ईश्वर का भजन ही उस रथ को चलाने वाला चतुर सारथी है। बैराग्य ढाल है और संतोष तलवार है। दान फरसा है, बुद्धि प्रचण्ड शक्ति है, श्रेष्ठ विज्ञान कठिन धनुष है। निर्मल पाप रहित और अचल (स्थिर) मन तरकस के समान है। शम (मन का वश में होना) (अहिंसादि) यम और नियम ये बहुत से बाण हैं। ब्राह्मणों और गुरू का पूजन अभेद कवच हैं। इसके समान विजय का दूसरा उपाय नहीं है। हे सखे ऐसा धर्ममय रथ जिसके पास हो उसके लिए जीतने को कहीं कोई शत्रु ही नही है। हे धीर बुद्धि वाले सखा सुनो जिसके पास ऐसा दृढ़ रथ हो वह वीर संसार (जन्म-मृत्यु)
रूपी महान ’’दुर्जय’’ शत्रु को भी जीत सकता है। रावण की तो बात ही क्या है। भारत की सन्तान से नियति अपेक्षा कर रही है कि वह प्रवाह पतित न होकर अपने पुरूषार्थ से अपनी मातृभूमि की प्रतिष्ठा विश्व में प्रस्तापित करेंगे। स्वामी विवेकानंद ने कहा था यह देश अवश्य गिर गया है परन्तु निश्चित फिर उठेगा ओर ऐसा उठेगा कि दुनिया देखकर दंग रह जाएगी। अन्ना के श्रीचरणों में नमन करते हुए उनके लिए दो शब्द एक शेर के रूप में:-
अधिकार खोकर बैठे रहना यह बड़ा दुष्कर्म है।
न्याय के लिए अपने बन्धु को भी दण्ड देना धर्म है।।

लेखक- उ0प्र0 भाजपा के मीडिया प्रभारी हैं।
लखनऊ, मो0 9415013300
———————————
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2011
M T W T F S S
« Jul   Sep »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in