बीती रात मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गौ मांस से भरी तीन गाडिय़ां पकड़ी गयीं। धड़ पकड़ के दौरान गाडिय़ों के चालक मौके से फरार हो गये, लेकिन पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। इस सफलता को पाने के दौरान एसओ मिर्जापुर अल्हागंज व दरोगा प्रवेश पाठक को अपनी जिन्दगी खतरे में डालनी पड़ी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिर्जापुर क्षेत्र में पकड़ी गयीं गाड़ी व सांसद प्रतिनिधि कांग्रेस लिखा हुआ है। जिसके बाद से जनपद के कांग्रेसियों में खलबली मची हुई है। बीती रात एसओ मिर्जापुर अतुल प्रधान को मुखबर से सूचना मिली की कुछ गाडिय़ां गौ मास लेकर क्षेत्र से गुजरने वाली हैं। सूचना पर रात करीब दो बजे थाने के सामने से गुजर रही गाडिय़ों को थाने गेट पर रोकना चाहा लेकिन गाड़ी संख्या यूपी21क्यू4807 पुलिस को गुर्राती हुई भागने लगी, जबकि उसमे पीछे चल रही गाड़ी पीछे के लिए फरार हो गयी। गाड़ी संख्या यूपी21क्यू4807 को दौड़ाकर एसओ मिर्जापुर ने पुलिस तजीप की सहायता से पिडऱा पुलिया के पास ओवर टेक करके गाड़ी को रोक लिया इस दौरान एसओ मिर्जापुर व उनके साथी दरोगा प्रवेश पाठक बाल-बाल बच गये। उक्त गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में लेकर थाने ले आयी। गाड़ी पर सांसद प्रतिनिधि कांग्रेस लिखा हुआ है। तलाशी के दौरान गाड़ी में गौमास तो बरामद नहीं हुआ है लेकिन गाड़ी में गन्ध बहुत आ रही थी। इसके बाद एसओ मिर्जापुर अल्हागंज थाना अध्यक्ष को गाडिय़ों की सूचना दी जिस पर तत्काल हरकत में आये अल्हागंज थाना अध्यक्ष एसआर गौतम चेकिंग करना शुरू कर दी। इस दौरन पुलिस ने एक स्कार्पियो यूए03/4380 में साठ कुन्टल गौ मास व एक पिकप जोगो में सात कुन्टल गौ मास पकड़ लिया। वहीं पकड़ी गयी गाडिय़ों के चालक पुलिस को चमका देकर फरार हो गये। उक्त सफलता पाने के लिए दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस पूरी रात कड़ी मशक्कत में जुटी रही। अधिकारियों ने दोनों अध्यक्षों को सफलता पाने पर शाबासी दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com