पात्र व्यक्तियों को चयन कर जगह जगह क्षेत्र में नलकूप लगवाने का कार्य चुनाव परिणाम आने के बाद बडी तेजी से यह योजना रफ्तार पकडा था, तब किसानो ंमे एक आश जगी कि अब खेतो में पानी आसानी से पहुंचेगा। लेकिन विभाग की निष्क्रियता के चलते यह कार्य मात्र दिखावा बन कर रह गया। किसानों का धान की रोपाई,फसलो की पैदावार बढाने के लिये जिस उम्मीद से सरकार पर आशा बनाये रखा था उसे विभाग के अधिकारी व कर्मचारी धता बता कर ठन्डे बस्ते मे डाल दिया। एक ओर महकमा नलकूपों की शत प्रतिशत ठीक रखने का दावा कर रहा है। उसके दावे के सच माने तो खेत मे पानी सिर्फ कागजों पर ही बह रहा है। क्षेत्र के बरौसा, पीढी, कूरेभार, दियरा, जयसिंहपुर, पहाडपुर,सरैया आदि गावों के क्षेत्र मे तैनात पतरौल सिर्फ किसानो के खेत जाकर कागजों पर सिचाई चढ़ा अवैध वसूली कर रहे है, विभाग बिगड़े नलकूप बनवाने की जहमत नही उठाते हैं। जयसिंहपुर के क्षेत्र मे ंलगभग 15 से अधिक नलकूप है जिसमे से काफी विगडे व नालिया टूटी हैं। मौजूदा किसान इसका लाभ उठा नही पा रहा है। क्षेत्र में राम मिलन, त्रिजुगी नाथ, हरीराम सहित कई किसान सरकार की इस योजना का लाभ न पाने से आक्रोशित हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com