ऽ अवैैध धन वसूली व उत्पीडन का लगाया आरोप
ऽ अक्रोशित महिलाओं ने की शोषण के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच किये जाने की मांग
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संध जूनियर हाई स्कूल सुल्तानपुर के बैनरतले सैकडों शिक्षकों का समूह व सैकडों महिला शिक्षकों का समूह एकत्रित होकर तिकोनिया पार्क में एक जुट हुए और बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किये जा रहे शिक्षकों व शिक्षा मित्रों के उत्पीडन शोषण की कार्यवाही शिक्षक कभी बर्दास्त नहीं करेगें। अब शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से आर पार की लड़ाई लड़ने के लिये तैयार हैं।
सभा को सम्बोधित करते हुए काशी प्रसाद तिवारी अध्यक्ष क्षे0प्रा0शि0संध दूबेपुर ने कहा कि जनपद के विद्यालयांे को वर्ष 2008/.09 में विद्युती करण हेतु लगभग 27000 हजार ग्राम शिक्षा निधि खाते में भेजी गयी थी किन्तु शासन के आन्तरिक वायरिंग कराये जाने के आदेश के विरूद्व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 21 फरवरी 2009 को एक आदेश जारी कर निर्देशित किया कि दीवाल काटकर वायरिंग न कराई जाय। उक्त धनराशि में 1800 रूपये विजली का विल छोडकर शेष धनराशि 25188.00 कुछ चिन्हित ऐजन्सियों के माध्यम से वायरिंग कराते हुए वाह्य वायरिंग कराते हुए दबाव डालकर एजन्सियांे ंको भुगतान करा दिया गया था। दो वर्ष पश्चात जनपद के प्रधानाध्यापकों पर अनुचित दबाव बनाकर निलम्बन व वेतन रोके जाने की कार्यवाही करने की धमकी देते हुए बिना कोई धनराशि उपलब्ध कराये आन्तरिक वायरिंग हेतु वाध्य किया जा रहा है। शिक्षकांे का वेतन रोकने निलम्बन करने की कार्यवाही किसी न किसी बहाने से की जा रही है। और उनका उत्पीडन किया जा रहा है जैसी कई मागों केा लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संध ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 5 सूत्रीय मागों केा प्रेषित करते हुए उपजिलाधिकारी सदर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय केा प्रेषित किया और मांग किया कि शासकीय निर्देश के बावजूद कक्षा 5 और कक्षा 8 के वार्षिक परीक्षा वर्ष 2010-011 के पश्चात टेबुलेशन सीट अंकपत्र नही उपलब्ध कराये गये थे। उक्त मदद की धनराशि का भारी दुर्पयोग किये जाने की प्रबल सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता। शिक्षा मित्रों को निरीक्षण मे ंउपस्थित रहने पर भी उन्हे अनुपस्थित किया जा रहा है । इस अवसर पर सुरेन्द्र प्रताप पाण्डेय अध्यक्ष क्षेत्रीय प्राथमिक शिक्षक संघ कुड़वार राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय अध्यक्ष प्रा0शि0संध धनपदगंज,राजीव कुमार ंिमश्र अध्यक्ष कूरेभार, राजेन्द्र प्रसाद मिश्र, मालती सिंह,समीमअहमद,राजेन्द्र प्रसाद तिवारी,राम अशीष मौर्या, श्याम लाल वर्मा,श्यामविहारी, लालजी राव, आनन्द प्रकाश शुक्ला, राम इकबाल द्विबेदी,राम अवध यादव, केशवराम पाण्डेय,रणधीर सिहं,काशी प्रसाद वर्मा,सुख लाल,रामकलप, तुरन्ती राम,कमरूददीन खां,मेा0राशिद आदि सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com