रमजान व श्रावणमास पर चाक चैाबंद व्यवस्था के निर्देष
जिलाधिकारी नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने इस माह पड़ने वाले रक्षा बंधन, रमजान, श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्वो को ध्यान शान्ति एवं प्रशासनिक अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमण करते रहें तथा अवांछनीय तथ्यों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने 26 अगस्त को जुमे की नमाज के अवसर पर सभी आवश्यक कदम उठाये जाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रावण मास में कांवरियों का बहुतायत आवागमन हो रहा है। ऐसे में मुख्य सड़क मार्ग जहां पर भट्टे हों या सड़क खराब हो उसे तुरन्त ठीक करायी जाये। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के निर्देश दिये कि बरेली मोड़ तथा पुत्तूलाल चैाराहा की व्यवस्था सुनिश्चित करायें उन्होंने पूरे माह साफ सफाई का कार्य एक अभियान के रूप में कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि महिला उत्पीड़न की जो शिकायतें आती हैं उसमें दोषी को देखा जाये कि वह कहीं पूर्व में भी तो चिन्हित अपराधी नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देष दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में अवांछनीय तत्वों पर गहरी निगरानी रखें। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार वर्मा, एसपी सिटी दयाराम सरोज, सीओ सिटी शिवराज, उपजिलाधिकारी राम प्रकाश नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार पाठक सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com