आॅन लाइन फोटो तैयार कर ग्राम में मौके पर ही मिलेगें डुप्लीकेट पहचान पत्र
जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि मतदाता फोटो पहचान पत्र ग्राम में जाकर मतदाता सेवा मोबाइल वैन के द्वारा आॅन लाइन फोटो तैयार कर मौके पर ही उपलब्ध कराये जाने के लिए आगरा जनपद में पहल की गई है। यह कार्य सर्वप्रथम प्रयोग के रूप में तहसील किरावली के ग्रामों में 5 अगस्त से प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र खो गये हैं या फट गये हैं उनके फोटो पहचान पत्र मतदाता सेवा मोबाइल बैन के द्वारा तैयार कर उपलब्ध कराये जाने हैं।
उप जिलाधिकारी किरावली धीरेन्द्र सिंह सचान ने बताया कि इस कार्यक्रम में एक सुपरवाइजर के क्षेत्र में आने वाले समस्त ग्रामों में एक दिन कार्य होगा। इन ग्रामों के बी0एल0ओ0 दो दिन पहले क्षेत्र में जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगें और डुप्लीकेट फोटो पहचान पत्र बनवाने वाले इच्छुक मतदाताओं के प्रपत्र 002 भरकर व इनकी आयोग द्वारा निर्धारित शुल्क 15 रूपये की रसीद काट कर प्रपत्र तैयार रखेगें जिससे मोबाइल वैन के पहॅुचते ही पहचान पत्र तैयार हो सके। पहचान पत्र तैयार होने के बाद पहचान पत्र सम्बन्धित मतदाता को उपलब्ध करा दिये जायेगें तत्पश्चात मोबाइल वैन अगले ग्राम के लिए प्रस्थान करेगी। यह कार्यक्रम प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि 05 अगस्त को यह वैन ग्राम महुअर, नगला खुयाली, गोपऊ, विद्यापुर , भरगांपुर, धनौली, पुरामना के प्राथमिक विद्यालयों पर फोटों बनायेगी। दिनांक 06 अगस्त को पूर्व माध्यमिक विद्यालय अभेदोंपुरा, तथा वाकन्दा, गुढा, बरौली मोरी, नगला भयोंराम के प्राथमिक विद्यालयों पर उपलब्ध रहेगी। इसी क्रम में वैन 7 अगस्त को वरौदा सदर, डावली, नगला खाॅडिया, नगला ब्रहाम्ण, कराहरा, गढी विचित्रा और सगुनापुर के प्राथमिक विद्यालयों पर उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि सम्बन्धित बी.एल.ओ., सुपरवाइजर, के साथ ही ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, आंगनवाडी कार्यकत्रियों , लेखपाल, राशनडीलर सम्बन्धित विद्यालयों के अध्यापकों आदि को कार्य में सहयोग हेतु निर्देशित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com