ऽ लापरवाह पूर्व सचिव के चलते मण्डी हुई शर्मशार
ऽ पूर्व लागू व्यवस्थाओं पर लगे पावन्दी
जनपद की चर्चित अमहट कृषि मण्डी वर्षो से मुशीबतों का पहाड तले दबी अब नया रूप देखने को मिल रहा है। जहां नव निर्वाचित सचिव श्री वर्मा ने पुराने व्यवस्थाओं को दर किनार कर अव्यवस्थाओं से निजात दिलाने का प्रयास किया, जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ज्ञात हो कि अमहट कृषि मण्डी में तैनात सचिव ने बताया कि पुलिस विभाग से लेकर सिविल नौकरियों को छोडते हुए अनुभव लेकर कार्य करने के सारे तरीके सीखा है। वाराबंकी और सुल्तानपुर की मण्डी का कार्यभार एक साथ दोनो देखते हुए बडी जिम्मेदारी से कार्य हो रहा है। अब अवैैध वसूली व गन्दगी का पर्याय बनी व्यवस्थाआंे से त्रस्त दूकानदार व ग्रांहकों को अब सुलभ सुविधा उपलब्ध करने के प्रयास में नव निर्वाचित सचिव आर.के.वर्मा ने महत्वपूर्ण कदम उठायें हैं। जिन्होने पूर्व सचिव द्वारा लागू व्यवस्थाओ ंकेा दरकिनार कर लाइसेन्स का पंजीयन,ठेकेदारी व्यवस्था, व्यापारियों के हित में गुणवत्ता पूर्ण जलपान की व्यवस्था, अवैैध वसूली आदि को रोकने में पारदर्शिता बनाने का अथक प्रयास किया है। कई वर्षो से स्वच्छता का जिम्मा लेने वाले ठेकेदारों पर किसी भी समय गाज गिरने के आसार हैं। मानक के अनुसार सफाई कर्मियों के मानदेय नगर पालिका अनुसर 130 रूपये निर्धारित है,जिसका दोहन अभी तक के ठेकेदारो ने पूर्व सचिव के शह पर करते रहे है और वहीं पटरी गुमटी दुकानदारो से अवैैध वसूली भी जोरो से होती रही। जिस पर अकुंश लगा कर पटरी दूकानदारो को परिधि के बाहर दुकान लगाने की हिदायत दी। जिससे जाम की समस्या व गन्दगी से व्यापारियों को न जूझना पडे। कर्मचारियों की कमी पर श्री वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों की कार्यशैली में काफी कुछ परिर्वतन कर विभाग मंे लिपिक की तैनाती कराकर रूके कार्यो को निपटाने का प्रण लिया है। अपने अक्रामक भाव में कहा कि हर किसी को नियमानुसार ही छूट दिया गया है। कर्मचारी बिना इजाजत के व कार्य पूर्ण की जानकारी देने के बाद ही वह कहीं जा सकता है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सचिव के तीन वर्षो का कार्यकाल प्रश्न चिन्ह बना रहा, व्यापारी दुकानदार व फडिया की कुछ पुकार अजीब सी रही। लोगो का कहना है कि लाइसेन्स बनावाने के नाम अवैध धन की वसूली, पुनः पंजीयन कराने की वसूली, दस वर्षो से तैनात प्र्यवेक्षक द्धारा व्यापारियों का दोहन, मण्डियो ंमें व्यापारियों की माल से भरी गाडी की अवैध वसूली पर 60 प्रतिशत के धन की वसूली ठेले,गुमटी से वसूली करना विभाग की कमजोरी बना हुआ है। मण्डी के व्यापारी मो0शमीम विगत कई बार से अपनी कुछ माग पत्रों को लेकर व्यापारियों की समस्या व किसानों की विश्रमालय की सुविधा मुहैया कराये जाने के लिये अडे रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com