Posted on 12 August 2011 by admin
Jaipur, The reputed media group of the country Rajasthan Patrika announces the fourth KC Kulish International Award for Excellence in Print Journalism for the year 2010. This annual award, in memory of Sh Karpoor Chandra Kulish, founder of the group, recognizes outstanding efforts by teams of journalists working in daily newspapers globally to promote rights and freedom for better quality of life. The news/ campaigns published between 1st January,2010 - 31st December,2010 shall be eligible to apply for the award. The winning team is awarded a cash prize of US$11,000 and a medal and certificate to each team member. Maximum of ten entries also receive special awards of merit. The third KC Kulish award -2009 was conferred to the African newspaper from Ghana on the theme of ‘Inclusive Development”. The team was awarded by Prime Minister Dr Manmohan Singh in a grand ceremony held at Delhi this year.
This award founded in the year 2007 is the biggest in the category and seeks to honour team of journalists from daily newspapers who have contributed the most compelling stories in print related to the theme. The award theme for this year is ‘Crusade against Corruption’. Reports/campaigns effectively launching crusade against corruption in any sector shall be accepted as entries from across the globe and evaluated on the parameters of thematic relevance, research element, team work, and impact by a panel of jury. Entries can be submitted by September 30, 2011.
Theme for the year 2011 award has also been announced for which the stories published between 1st January-31 December, 2011 shall be eligible. Theme for the year 2011 is ‘Changemakers’. Details of the award and entry rules can be accessed on www.patrika.com/kckaward and entries can be sent online at kckaward@epatrika.com
The first KCK award - 2007 was conferred by former President APJ Abdul Kalam to the joint winners of Dawn and HT on ‘Human Development’, the second award went to the story published in HT on ‘Terrorism and Society’ and Meira Kumar, Speaker, Loksabha graced the occasion.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 12 August 2011 by admin
षायद टीजेडपी, उड़ान, आरडीबी जैसी कुछ फिल्में मनोरंजक सिनेमा के जरिए आंदोलन खड़ा करने के लिए बनती हैं। दर्षकों और नामचीन लोगों की तारीफ के साथ फिल्म ‘आई एम कलाम’ भी कुछ उसी दिषा में बढ़ रही है।
आई एम कलाम देख चुके फिल्म फेडरेषन के कुछ सदस्यों के अनुसार, अपनी गुणवत्ता और विष्व सिनेमा के कुछ मानकों पर खरा होने में सक्षम होने के कारण यह फिल्म आॅस्कर में भारत की एंट्री के लिए सबसे मजबूत दावेदारों में पहले ही षुमार हो गई है।
आई एम कलाम फिल्म की समीक्षा बेहद सकारात्मक और उत्साहवर्धक रही है। यह इस साल की अभी तक की सबसे बेहतरीन समीक्षित फिल्म है। समीक्षक इस बात पर एकमत हैं कि ‘‘आई एम कलाम सिनेमाई कला के दृश्टिकोण से एक बेहतरीन फिल्म है जो लोगों तक अपने सामाजिक संदेष पहुंचाने और हमारे समाज में रोल माॅडल के महत्व के पुनर्मूल्यांकन की जरूरत को जोरदार तरीके से उठाने में सफल रही है। यह एक बेहद मनोरंजन फिल्म होने के अलावा आषावादिता को भी प्रतिबिंबित करती है। आई एम कलाम बच्चों की अन्य फिल्मों की तुलना में अधिक सजीव और बेहतर है। यह फिल्म वास्तव में बच्चों के लिए एक तरह से सम्पूर्ण फिल्म है जिसकी अपील युवाओं में समान रूप से है।’’
बाॅलीवुड में फिल्म के व्यापार से जुड़े लोग भी यह कहते थकते नहीं कि जिस फिल्म की षुरुआत पहले दिन औसत कलेक्षन के साथ हुई थी, वह अपनी विशयवस्तु और सकारात्मक संदेष के कारण सप्ताहांत में बड़ी संख्या में दर्षकों को आकर्शित करने में सफल रही। यहां तक कि कुछ मल्टीप्लेक्स में हाउसफुल भी देखा गया। आई एम कलाम ने पहले ही अपनी लागत वसूल ली है और बाॅक्स आॅफिस पर यह ठीक ठाक हिट फिल्मों में षुमार होने की राह पर अग्रसर है। आई एम कलाम मुनाफा कमाने के मामले में चलो मुसड्डी आॅफिस आॅफिस से बेहतर प्रदर्षन कर रही है, जबकि फिल्म का निर्माण कम बजट में हुआ और देषभर में इसे सिर्फ 125 स्क्रीनों पर ही रिलीज किया गया। फिर भी यह समीक्षा के मामले में पिछले सप्ताह रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे आगे रही। कमाई के मामले में यह फिल्म भविश्य में भी बेहद अहम साबित होगी।
फिल्म की सफलता यह साबित करती है कि अच्छे कंटेंट वाली छोटी फिल्में भी काफी लोकप्रिय हो सकती हैं और स्माइल फाउंडेषन ने बाॅलीवुड को यह दिखा दिया है कि बड़े कलाकारों के बगैर और कम प्रचार के बावजूद एक छोटी फिल्म किस तरह से सफल हो सकती है।
जैसा कि आई एम कलाम की लोकप्रियता से जाहिर होता है कि एक बच्चे के रूप में आप अपने सपनों को हासिल करने में कभी भी असफल नहीं होते, फिर अभी इसे क्यों बदला जाए? स्माइल फाउंडेषन की नीला माधब पांडा द्वारा निर्देषित आई एम कलाम जिसकी समीक्षकों ने काफी तारीफ की है और जो स्वस्थ मनोरंजन करने वाली पुरस्कृत फिल्म साबित हुई है, आखिरकार स्वतंत्र सिनेमा की जीत साबित हो रही है।
आई एम कलाम का थीम इसकी पुकार है जो दर्षकों को अपनी ओर खींचता है। आई एम कलाम एक फिल्म के रूप में हंसने, हंसाने और प्रेरित करने वाली अहम फिल्म है। आप इसे देखिए और हंसते हुए घर आइए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 12 August 2011 by admin
अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 के0सी0 पाण्डेय ने राज्य के मुख्यमंत्री से अपने अब तक के शासनकाल में प्रदेश के विभिन्न थानों में ब्राहमणों सहित सवर्णो के खिलाफ हरिजन ऐक्ट की दण्डात्मक धारा 3(1)10 में दर्ज करीब डेढ़ लाख मुकदमों पर श्वेतपत्र जारी करने की माँग की है जिससे सरकारी कोष से उक्त फर्जी मुकदमों में दलितों को किए गए धन भुगतान का खुलासा हो सके।
डा0 पाण्डेय ने आज मुख्यमंत्री को भेजे अपने फैक्स में कहा कि बसपा सरकार ने एक भी ब्राहमणहित का कार्य किया हो तो उसे सार्वजनिक करें। सरकार ने केवल दलित एजेन्डा लागू किया तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले ब्राहमणों सहित सवर्णो को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिए जाने का अपना चुनावी वादा भूल गयीं। डाॅ0 पाण्डेय ने बताया कि आगामी 22 एवं 23 अक्टूबर को गाजीपुर मंे ब्राहमण महासभा का प्रदेशीय सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसके संयोजक पंडित राजेश्वर तिवारी बनाए गए है। उक्त सम्मेलन मंे बसपा सरकार को उखाड़ फेंकन की रणनीति तय की जाएगी। प्रदेश के कुल मतदाताओं का करीब 18 प्रतिशत मतदाता ब्राहमण समाज का है और ब्राहमण महासभा के केन्द्रीय मार्ग दर्शक मनुल ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश में अगली सरकार सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में बनाई जाए। उन्होंने बताया प्रदेश सम्मेलन के बाद गाँव-गाँव में शाखा आयोजित कर बसपा और कांग्रेस सरकार के कुकृत्यों से जनता को अवगत कराया जाएगा तथा विधानसभा चुनाव तक सम्पूर्ण ब्राहमण समाज को सपा के पक्ष में पूरे तौर पर लामबन्द करने की योजना तैयार कर ली गयी है। उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मतदात प्रतिशत के हिसाब से कम से 72 ब्राहमणों को सपा का टिकट विधानसभा चुनाव में देने की माँग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 12 August 2011 by admin
विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जा रही लोक सेवाओं को सुगमता एवं समय सीमा के अन्तर्गत उपलब्ध कराये जाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। उक्त आषय की जानकारी जिलाधिकारी नवदीप रिणवा ने दी। उन्होंने कहा कि सेवाओं हेतु जन सामान्य को भी जागरूक होने की आवष्यकता है। श्री रिणवा ने बताया कि षासन द्वारा विभिन्न विभागों की सेवाओं को निष्चित समय पर उपलब्ध कराये जाने हेतु जनहित गारण्टी अध्यादेष लागू किया गया है, जिसके अनुसार राजस्व विभाग से सम्बन्धित सेवाएं जाति प्रमाण, आय प्रमाण पत्र तथा किसान बही जो कि तहसीलदार द्वारा निर्गत किये जायेंगे, जिसकी समय सीमा 20 कार्य दिवस है। इसके प्रथम अपीलीय अधिकारी सम्बन्धित उप जिलाधिकारी तथा द्वितीय अपीलीय अधिकारी जिलाधिकारी है। निवास प्रमाण पत्र के लिए प्रथम अपीलीय अधिकारी जिलाधिकारी व द्वितीय अपीलीय अधिकारी मण्डलायुक्त होंगे। भूमि का अविवादित नामान्तरण तहसीलदार द्वारा 45 दिन में तथा किसान बही तहसीलदार द्वारा 30 दिन मंे जारी किया जायेगा। जिसके अपीलीय उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी है। नगर पालिका परिशद/पंचायतों के अन्तर्गत बनाये जाने वाले जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र 45 दिन के अन्दर निर्गत किये जायेंगे। उनके विरूद्ध अपील उप जिलाधिकारी, जिलाधिकारी के यहां की जायेगी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले विकलांगता प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 60 दिन के अन्दर निर्गत किया जायेगा उनके खिलाफ अपर निदेषक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा मण्डलायुक्त के यहंा अपील की जायेगी। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले राषन कार्ड 30 दिनों के अन्दर जारी किये जायेंगे। नगरीय क्षेत्र के लिए इनके अपीलीय अधिकारी जिलाधिकारी व मण्डलायुक्त तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए अपीलीय अधिकारी उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी होंगे। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देष दिये हैें कि वे अध्यादेष के अनुसार निष्चित समय सीमा के अन्दर प्रमाण पत्र आदि जारी करना सुनिष्चित करें, जिससे कि आम जन लाभान्वित हो सकें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 12 August 2011 by admin
Yesterday (10/08/2011) night while coming from Lucknow to Meerut in Nauchandi express (Train No 14511) along with my husband Amitabh, presently SP, EOW, Meerut in second sleeper coach S7 in Nauchandi express PNR No- 2323939475, birth No- 31 and 32 we had a very strange and humiliating experience. First, two GRP constables came in our coach and told us in a most discourteous and humiliating tone to chain our goods. While apparently they were saying things good for us but their behaviour was very-very bad. Off-course they did not know that one of the persons sitting in the coach was an IPS officer. Later one Sub Inspector of GRP came and he woke me up along with other people at about 2 AM. He asked me to chain my goods and be cautious. But he was doing this is the most humiliating manner and was badly misbehaving. While I said that I don’t have a chain with me, he was accusing me by saying that it is goods of such persons that gets stolen. He was doing so with other passengers also. Thus these GRP people were saying these things about being cautious so many times that I started thinking that these policemen have got mixed with some thieves and were unnecessarily making such drama so that if later my goods get stolen, they will only accuse me that they had already warned about this. Because of this, I could not sleep throughout the night.
When we reached Meerut and asked at GRP police station, we were told by the Station Officer and others that it was done on the orders of the ADG of GRP A K Jain and SP, GRP, Morabadad. I talked to the ADG A K Jain but he said he had not given any such order. I have now made a written complaint to the ADG. My purpose is that such misbehaviour don’t take place in the future.
Dr Nutan Thakur,
Secretary,
IRDS
# 94155-34525
———————————————–
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 August 2011 by admin
एच0आई0वी0 एड्स के बढ़ते खतरों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से लखनऊ तथा आकाशवाणी के अन्य केन्द्रो से ‘‘जिन्दगी जिन्दाबाद’’ नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। जिसका पहले एपिसोड को कल 11 अगस्त, 2011 को सांय 7ः30 एफ.एम. रेनबो लखनऊ तथा 13 अगस्त, 2011 को सांय 7ः30 बजे प्रसारित किया जाएगा। इसके पश्चात यह कार्यक्रम प्रत्येक बृहस्पतिवार तथा शनिवार को इन्हीं केन्द्रो से सांय 7ः00 बजे प्रसारित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आकाशवाणी द्वारा एच.आई.वी./एड्स विषय पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का प्रसारण पिछले 03 वर्षों से किया जा रहा है। इस मुख्य उद्देश्य एच.आई.वी./एड्स के बारे में आम जनता में जागरूकता उत्पन्न कर तथा भ्रान्तियों को दूर करना है। इसकेे साथ ही इससे बचाव के उपाय तथा प्रदेश में उपलब्ध सेवाओं के बारे में भी बताना है।
इस कार्यक्रम की रिकार्डिंग प्रत्येक मंगलवार प्रातः 11ः00 बजे से की जाएगी। इस कार्यक्रम हेतु दूरभाष संख्या 0522-2232102 का प्रयोग किया जाना है। इस दूरभाष संख्या पर आने वाले फोन काॅल जिसमें एच.आई.वी./एड्स विषय से सम्बन्धित सभी प्रश्नांे, उपलब्ध सेवाओं, सरकार द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों इत्यादि की जानकारी देने के साथ ही तथा भ्रान्तियों का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस फोन-इन कार्यक्रम की प्रस्तुति सुश्री सुमोना एस. पाण्डेय द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी के अधिकारियों के सहयोग से की जाएगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 August 2011 by admin
फिल्म फेस्टिवल 15 अगस्त से 25 अगस्त, सोमवार से गुरुवार तक रात 9.00 बजे केवल मैक्स पर चलेगा
प्रमुख हिंदी फिल्मों और विशेष इवेंट्स के नामी चैनल मैक्स ने भारतीय फिल्म जगत के शहंशाह अमिताभ बच्चन को आपके लिविंग रुम तक पहुंचाने का प्रबंध कर दिया है
दो हफते चलने वाले फिल्म फेस्टिवल ’अब तक बच्चन’, जो 15 अगस्त से 25 अगस्त, सोमवार से गुरुवार तक रात 9.00 बजे केवल मैक्स पर चलेगा, अमिताभ बच्चन को समर्पित है । इसमें उनके चार दशक से ज्यादा लंबे शानदार कैरियर की बेहतरीन फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। उनके फैन्स और साथ ही सभी दर्शकों को इसमें मनचाहा मनोरंजन मिलेगा। फेस्टिवल में एक्शन, ड्ामा, रोमांस, काॅमेडी सभी तरह की फिल्मों को शामिल किया गया है और यह सभी उम्र के लोगों को पसंद आएगा।।
मैक्स के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट तथा बिजनेस हैड नीरज व्यास ने इस बारे में बताया ’अमिताभ बच्चन की फिल्में सदाबहार आकर्षण है। देश भर में फैले उनके असंख्य प्रशंसक उनके फिल्में देखने बार बार खिंचे चले आते हैं। अपने दर्शकों को ऐसा मनोरंजन उपलब्ध कराने में हमें बडी खुशी का अनुभव हो रहा है। हमें उम्मीद है कि अपना दावा ’दीवाना बना दे’ सही साबित करने में कामयाब रहेंगे।’
इस समारोह के अंतर्गत मैक्स पर अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी जैसे ’अमर अकबर एंथनी, जो तीन ऐसे भाईयों की कहानी है जो बचपन में ही एक दूसरे से बिछुड़ गये थे। एक फिल्म होगी ’सत्ते पे सत्ता’ जिसमें यह दिखाया गया है कि सात असभ्य
किस्म के भाई घर में एक भाभी के आने से पूरी तरह बदल जाते हैं। फिल्म ’हम’ एक ऐसे अपराधी की कहानी है जो अपने परिवार के प्यार के बल पर खुद को बदल डालने में सफल हो जाता है। इसी तरह बाकी फिल्में भी बडी़ शानदार हैं।
फेस्टिवल का कार्यक्रम
तारीख दिन फिल्म
15-अगस्त-11 सेामवार अमर अकबर एंथनी
16-अगस्त-11 म्ंागलवार सत्ते पे सत्ता
17-अगस्त-11 बुधवार नमक हलाल
18-अगस्त-11 गुरुवार हम
22-अगस्त-11 सेामवार सुहाग
23-अगस्त-11 म्ंागलवार याराना
24-अगस्त-11 बुधवार कालिया
25-अगस्त-11 गुरुवार सूर्यवंशम
15 अगस्त से 25 अगस्त, सोमवार से गुरुवार तक रात 9.00 बजे
अमिताभ स्टाइल के मोहक मनोरंजन में खो जाने के लिये तैयार रहिये !
मैक्स: संक्षिप्त परिचय
मैक्स भारत का नंबर -1 फिल्म चैनल है जिसे सोनी पिक्चर्स टेलीविजन इंटरनेशनल का प्रश्रय प्राप्त है। यह अपने दर्शकों को बेहतरीन और भव्य हिंदी फिल्में तथा शानदार इवेंट्स दिखाता है। मैक्स विश्व के सबसे बडे़ एंटरटेनमेंट एक्सटावेगांजा डी एल एफ आडियन प्रीमियर लीग का एकमात ब्राॅडकास्टर है। आई सी सी वल्र्ड कप 2003 के दौरान एक्स्टा इनिंग्स पेश करने के साथ ही मैक्स ने विश्व भर में क्रिकेट की प्रस्तुति के नियम जैसे बदल ही डाले और इसे इतना मनोरंजन प्रधान बना डाला जिससे अब तक व्यूअरशिप के नये रिकार्ड स्थापित होते हैं। मैक्स की कुछ आॅन एयर मूवी प्रापर्टीज में प्रमुख हैं: अब तक बच्चन, महा मूवीज और मेरा मूवी। ये हिंदुस्तानी फिल्म दर्शकों की आदत बन चुकी हैं। बाॅलीवुड की नयी फिल्मों के टेलीविजन प्रीमियर और हर महीने आयोजित किये जाने वाले फिल्म फेस्टिवल्स ने, जिनमें बाॅलीवुड के लोकप्रिय सितारों की फिल्में पेश की जाती हैं, मैक्स को हिंदुस्तान का चहेता फिल्म चैनल बना दिया है। मीडिया मार्केटप्लस में भी मैक्स की प्रतिष्ठा बहुप्रशंसित तथा विशिष्ट चैनल की है जिसे लीडरशिप तथा मार्केटिंग एक्सिलेंस के अनेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। आज मैक्स की पहुंच भारत के पांच करोड़ घरों तक है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 August 2011 by admin
बाल विकास परियोजना कार्यालय नगर क्षेत्र में बाल विकास परियोजनाधिकारी द्वारा सरकार की नीतियों का खुलेआम धज्जियाॅ उडा़ई जा रही हंै। पूरे नगर क्षेत्र में कोई भी केन्द्र सही ढंग से नहीं चल रहा है। कागजों में तो पूरे नगर क्षेत्र में 114 आॅगनवाड़ी केन्द्र संचालित हैं। परन्तु एक भी केन्द्र सही ढंग से संचालित नहीं हैं। किसी केन्द्र पर दो बच्चे मिलेंगे तो किसी पर तीन। अधिकांश केन्द्र तो बंद ही मिलेंगे। यदि जिला प्रशासन या जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा केन्द्रों का निरीक्षण किया जाय तो बच्चे केन्द्रों पर ढूढ़े नहीं मिलेंगे। आॅगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सही ढंग हो इसके लिए नगर क्षेत्र में 5 मुख्यसेविकाएं कार्यरत हंै। परन्तु सीडीपीओ के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को चरम सीमा पर पहुॅचाने में इनका भी कम योगदान नहीं है। जानकारी करने पर पता चला है कि प्रत्येक मुख्य सेविकाओं को जो केन्द्र सीडीपीओ द्वारा आवंटित किए गये हैं उनमें भी पारदर्शिता नहीं बरती गयी है। जिन पाॅच मुख्यसेविकाओं को केन्द्र आवंटित किए गये हैं, उनमें किरन लता खरे को 20,लीलावती सिंह को 20,शशि प्रभा पाण्डेय को 18,कान्ती त्रिपाठी को 19 तथा अपने खास मुख्यसेविका बृज लता मिश्रा को 37 केन्द्र का दायित्व दिया गया है। सूत्र तो यहाॅ तक बताते हैं कि बृजलता मिश्रा को जो 37 केन्द्र आवंटित किया गया है उसमें से 20 केन्द्रों का सीधे सम्पर्क स्वयं सीडीपीओ का रहता है। कागजी कोरम को पूरा करने के लिए ही पूरे 37 केन्द्रांे का दायित्व बृज लता मिश्रा को दिखाया गया है। कारण स्पष्ट है के उन 20 केन्द्रों के द्वारा निर्धारित सुविधा शुल्क प्रति केन्द्र 5 सौ रूपया सीडीपीओ के पास आ जाता है। केन्द्र चले या न चले , केन्द्रो से बॅधी रकम का हिस्सा पाॅचो मुख्यसेविकाओं में तथा सीडीपीओं में बाॅट लिया जाता है। इसी तरह प्रत्येक केन्द्रों को कागजी कोरम को पूरा करने के हिसाब से 15 से 17 बोरी पुष्टाहार का वितरण किया जाता है। परन्तु तब केन्द्रों पर बच्चे हैं ही नही तो इतनी बोरियों का आबंटन क्यो ? कारण स्पष्ट है कि इन पुष्टाहार बोरियों को बेंच दिया जाता है। जिससे केन्द्रों से बॅधी रकम सीधे मुख्यसेविका व सीडीपीओ को मिल सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 August 2011 by admin
इस सप्ताह यूटीवी बिंदास सुपरस्टड में स्टड्स के लिये स्पद्र्धा कठिन होती जा रही है तथा उन्हें कुछ नुस्खों को बताने के लिये अश्मित ने एक ऐसे व्यक्ति को निमंत्रित किया है जो इसका विशेषज्ञ है तथा महिलाओं को आकर्षित करने तथा उनके दिलों को चुराने की कला में माहिर है - और वह कोई और नहीं बल्कि इमरान हाशमी है। इमरान अपने अच्छे मित्र उर्फ सुपरस्टड अश्मित पटेल से मिलने स्टड फार्म आये। वह अश्मित के पास आ कर काफी प्रसन्न व उत्साहित दिखे तथा उन्हें देख कर अश्मित उत्साह से उनकी तरफ कूद पड़े। एक दूसरे की पीठ ठोकने - हेलो व हाय के तुरंत बाद अश्मित ने इमरान को भावी सुपरस्ट्ड के प्रतिस्पर्द्धियों से मिलवाया, जो कि उन्हीें के समान हाशमी से मिलने के लिये उत्साहित थे। हाशमी का प्रतिभागियों से परिचय कराया जाना अपने आप में काफी नायाब रहा क्योंकि अश्मित ने ‘इमरान को ओरिजनल स्टड’ के रुप में पेश किया। लड़कों ने वास्तव में उन्हें काफी गंभीरता से लिया और निश्चित रुप से उनके द्वारा दिये जाने वाले टिप्स को स्वीकार किया। जब इमरान से पूछा गया कि वे लड़को को दिये जाने वाले इस अवसर के विषय में क्या कहेंगे?? इस प्रश्न का उत्तर देते हुये इमरान ने कहा कि, ‘‘इस शो की परिकल्पना बेहद नवीन है तथा भारत में पहली बार ऐसा शो प्रदर्शित किया जा रहा है। मै समझता हूं कि प्रतिभागियों को सीखना चाहिये तथा चीजो का सही तरीके से पालन करना चाहिये ताकि वे आगे बढ़ सके तथा और अधिक लोगों को प्रेरित कर सकें।‘‘
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 11 August 2011 by admin
ऽ राजनीतिक प्रक्रिया में सत्यनिष्ठ नेताओं के लिए बिगुल
ऽ निर्वाचित विधायकों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले 6 महीनों में फास्ट ट्रैक किए जाएं
उत्तर प्रदेश के पुराजन वैभव को पुनसर््थापित करने वाला आंदोलन जो न जातिनीति न धर्मनीति सिर्फ ईमानदारी के साथ सेवानीति के नारे पर आधारित है। आदर्ष राश्ट्रीय विकास पार्टी (आ .र .वि .पा) के रूप में उभर रहा है। बहुत हो चुका कहना है आरविपा के संस्थापक, अध्यक्ष एवं भारतीय वायुसेना के पूर्व अधिकारी श्री मोहन फिलिप का सरकार में सत्यनिश्ठ लोगों को सही स्थान मिलना चाहिए ताकि उत्तर प्रदेष उत्तम प्रदेष बन सके आरविपा इस बात का कड़ा विरोध करती है कि सरकार के उच्च्तम कार्यालयों में भ्रश्टाचार, अनदेखी और स्वार्थी अजेंडा ने हमारे एक बार वैभवषाली रहे उत्तर प्रदेष को देष के सबसे पिछडे और बिमारू (बिहार, मध्य प्रदेष, राजस्थान, उत्तर प्रदेष, उड़ीसा) राज्यों में से एक में तब्दील कर दिया है।
सबसे प्रमुख सुधारों में से एक जिस के लिए यह आंदोलन कार्य करेगा वह है सरकार में ईमानदार और सत्यनिश्ठ लोगों को लाना तथा साथ ही निर्वाचित विधायकों के खिलाफ भ्रश्टाचार के मामलों को फास्ट ट्रैक करने के द्वारा छह महीनों निपटाना। समय आ गया है कि उत्तर प्रदेश के नेता लोगों को लूटना बंद करें और महात्मा गांधी, डा. बाबा साहेब अम्बेडकर तथा लोहिया जी जैसे महान नेताओं की तरह उनकी सेवा करना शुरू करें। इस आंदोलन के साथ आरविपा उन लोगों की ओर से सेवा और संघर्श करने की षपथ लेती है जिनके पास न तो बाहुबल है न ही धनबल। हम राजनीति नहीं, सेवानीति की शपथ लेती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com