ऽ राजनीतिक प्रक्रिया में सत्यनिष्ठ नेताओं के लिए बिगुल
ऽ निर्वाचित विधायकों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले 6 महीनों में फास्ट ट्रैक किए जाएं
उत्तर प्रदेश के पुराजन वैभव को पुनसर््थापित करने वाला आंदोलन जो न जातिनीति न धर्मनीति सिर्फ ईमानदारी के साथ सेवानीति के नारे पर आधारित है। आदर्ष राश्ट्रीय विकास पार्टी (आ .र .वि .पा) के रूप में उभर रहा है। बहुत हो चुका कहना है आरविपा के संस्थापक, अध्यक्ष एवं भारतीय वायुसेना के पूर्व अधिकारी श्री मोहन फिलिप का सरकार में सत्यनिश्ठ लोगों को सही स्थान मिलना चाहिए ताकि उत्तर प्रदेष उत्तम प्रदेष बन सके आरविपा इस बात का कड़ा विरोध करती है कि सरकार के उच्च्तम कार्यालयों में भ्रश्टाचार, अनदेखी और स्वार्थी अजेंडा ने हमारे एक बार वैभवषाली रहे उत्तर प्रदेष को देष के सबसे पिछडे और बिमारू (बिहार, मध्य प्रदेष, राजस्थान, उत्तर प्रदेष, उड़ीसा) राज्यों में से एक में तब्दील कर दिया है।
सबसे प्रमुख सुधारों में से एक जिस के लिए यह आंदोलन कार्य करेगा वह है सरकार में ईमानदार और सत्यनिश्ठ लोगों को लाना तथा साथ ही निर्वाचित विधायकों के खिलाफ भ्रश्टाचार के मामलों को फास्ट ट्रैक करने के द्वारा छह महीनों निपटाना। समय आ गया है कि उत्तर प्रदेश के नेता लोगों को लूटना बंद करें और महात्मा गांधी, डा. बाबा साहेब अम्बेडकर तथा लोहिया जी जैसे महान नेताओं की तरह उनकी सेवा करना शुरू करें। इस आंदोलन के साथ आरविपा उन लोगों की ओर से सेवा और संघर्श करने की षपथ लेती है जिनके पास न तो बाहुबल है न ही धनबल। हम राजनीति नहीं, सेवानीति की शपथ लेती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com