Categorized | मनोरंजन

मैक्स ने ’अब तक बच्चन’ के साथ फिर जगा दी बच्चन दीवानगी

Posted on 11 August 2011 by admin

फिल्म फेस्टिवल 15 अगस्त से 25 अगस्त, सोमवार से गुरुवार तक रात 9.00 बजे केवल मैक्स पर चलेगा

प्रमुख हिंदी फिल्मों और विशेष इवेंट्स के नामी चैनल मैक्स ने भारतीय फिल्म जगत के शहंशाह अमिताभ बच्चन को आपके लिविंग रुम तक पहुंचाने का प्रबंध कर दिया है

suhaagदो हफते चलने वाले फिल्म फेस्टिवल ’अब तक बच्चन’, जो 15 अगस्त से 25 अगस्त, सोमवार से गुरुवार तक रात 9.00 बजे केवल मैक्स पर चलेगा, अमिताभ बच्चन को समर्पित है । इसमें उनके चार दशक से ज्यादा लंबे शानदार कैरियर की बेहतरीन फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। उनके फैन्स और साथ ही सभी दर्शकों को इसमें मनचाहा मनोरंजन मिलेगा। फेस्टिवल में एक्शन, ड्ामा, रोमांस, काॅमेडी सभी तरह की फिल्मों को शामिल किया गया है और यह सभी उम्र के लोगों को पसंद आएगा।।
मैक्स के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट तथा बिजनेस हैड नीरज व्यास ने इस बारे में बताया ’अमिताभ बच्चन की फिल्में सदाबहार आकर्षण है। देश भर में फैले उनके असंख्य प्रशंसक उनके फिल्में देखने बार बार खिंचे चले आते हैं। अपने दर्शकों को ऐसा मनोरंजन उपलब्ध कराने में हमें बडी खुशी का अनुभव हो रहा है। हमें उम्मीद है कि अपना दावा ’दीवाना बना दे’ सही साबित करने में कामयाब रहेंगे।’
इस समारोह के अंतर्गत मैक्स पर अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी जैसे ’अमर अकबर एंथनी, जो तीन ऐसे भाईयों की कहानी है जो बचपन में ही एक दूसरे से बिछुड़ गये थे। एक फिल्म होगी ’सत्ते पे सत्ता’ जिसमें यह दिखाया गया है कि सात असभ्य
किस्म के भाई घर में एक भाभी के आने से पूरी तरह बदल जाते हैं। फिल्म ’हम’ एक ऐसे अपराधी की कहानी है जो अपने परिवार के प्यार के बल पर खुद को बदल डालने में सफल हो जाता है। इसी तरह बाकी फिल्में भी बडी़ शानदार हैं।

फेस्टिवल का कार्यक्रम

तारीख दिन फिल्म
15-अगस्त-11 सेामवार अमर अकबर एंथनी
16-अगस्त-11 म्ंागलवार सत्ते पे सत्ता
17-अगस्त-11 बुधवार नमक हलाल
18-अगस्त-11 गुरुवार हम
22-अगस्त-11 सेामवार सुहाग
23-अगस्त-11 म्ंागलवार याराना
24-अगस्त-11 बुधवार कालिया
25-अगस्त-11 गुरुवार सूर्यवंशम

15 अगस्त से 25 अगस्त, सोमवार से गुरुवार तक रात 9.00 बजे

अमिताभ स्टाइल के मोहक मनोरंजन में खो जाने के लिये तैयार रहिये !

मैक्स: संक्षिप्त परिचय

मैक्स भारत का नंबर -1 फिल्म चैनल है जिसे सोनी पिक्चर्स टेलीविजन इंटरनेशनल का प्रश्रय प्राप्त है। यह अपने दर्शकों को बेहतरीन और भव्य हिंदी फिल्में तथा शानदार इवेंट्स दिखाता है। मैक्स विश्व के सबसे बडे़ एंटरटेनमेंट एक्सटावेगांजा डी एल एफ आडियन प्रीमियर लीग का एकमात ब्राॅडकास्टर है। आई सी सी वल्र्ड कप 2003 के दौरान एक्स्टा इनिंग्स पेश करने के साथ ही मैक्स ने विश्व भर में क्रिकेट की प्रस्तुति के नियम जैसे बदल ही डाले और इसे इतना मनोरंजन प्रधान बना डाला जिससे अब तक व्यूअरशिप के नये रिकार्ड स्थापित होते हैं। मैक्स की कुछ आॅन एयर मूवी प्रापर्टीज में प्रमुख हैं: अब तक बच्चन, महा मूवीज और मेरा मूवी। ये हिंदुस्तानी फिल्म दर्शकों की आदत बन चुकी हैं। बाॅलीवुड की नयी फिल्मों के टेलीविजन प्रीमियर और हर महीने आयोजित किये जाने वाले फिल्म फेस्टिवल्स ने, जिनमें बाॅलीवुड के लोकप्रिय सितारों की फिल्में पेश की जाती हैं, मैक्स को हिंदुस्तान का चहेता फिल्म चैनल बना दिया है। मीडिया मार्केटप्लस में भी मैक्स की प्रतिष्ठा बहुप्रशंसित तथा विशिष्ट चैनल की है जिसे लीडरशिप तथा मार्केटिंग एक्सिलेंस के अनेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। आज मैक्स की पहुंच भारत के पांच करोड़ घरों तक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in