Archive | July 7th, 2011

चार हत्यारोपियों को उम्रकैद

Posted on 07 July 2011 by admin

कमलनैनपुर के बहुचर्चित सगे भाई रियासत और फिरासत हत्याकाण्ड में षष्टम् अपर सत्र न्यायालय के न्यायाधीश सुरेश चन्द्रा ने चार लोगों को आजीवन कारावास तथा 35-35 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

थाना कांट के ग्राम कमलनैनपुर के लियाकत ने 30 जुलाई 2002 को रिपोर्ट लिखाई कि गांव के ताहिर आदि ने घटना से लगभग 4-5 वर्ष पूर्व उसके बाग से शीशम के दो पेड़ काट लिये थे। पिता शफीउल्ला ने खैरपुर से लकड़ी बरामद कर मुकदमा कायम कराया था। इसी रंजिश के चलते ताहिर, वासिद, शाहिद, (तीनों सगे भाई) जहीर, रफ्फन तमंचे लेकर पड़ोसी अहमद की छत पर आ गये। ताहिर ने गाली देते हुये कहा भून डालो। फायरिंग में उसका भाई रियासत, फिरासत, बहन शहाना गंभीर रूप से घायल हो गयी। अस्पताल में उपचार के दौरान रियासत और फिरासत की मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोप पत्र अदालत में प्रस्तुत किया। न्यायाधीश श्री चन्द्रा ने उभय पक्ष को सुनने के पश्चात ताहिर, शाहिद, वासिद, जहीर को उम्रकैद की सजा काटने को जेल भेज दिया। अभियुक्त टाप टेन बदमाश रफ्फन की मृत्यु होने के कारण उसका विचारण बंद कर दिया गया।

दोहरे हत्याकांड में उम्रकैद पाये ताहिर और शाहिद पर दर्जनों गंभीर मुकदमे हैं। तत्कालीन एपी द्वारा जारी की गयी सूची के अनुसार ताहिर, शाहिद, रफ्फन पीलीभीत, बरेली, बदायूं, लखीमपुर, फर्रुखाबाद जिलों में संगठित होकर गंभीर अपराधों को अंजाम देते थे। इनका इतना आतंक था कोई इनके विरुद्ध गवाही भी देने को तैयार नहीं होता था। इन पर कई बार गैंगस्टर की कार्यवाही की जा चुकी है। ताहिर इस समय पीलीभीत की जेल में गम्भीर अपराध में निरुद्ध हैं। जबकि रफ्फन की मौत हो चुकी है। तत्कालीन पुलिस महानिदेशक ने इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के दिशा निर्देश दिये थे। ताहिर और शाहिद सगे भाई हैं। पुलिस द्वारा प्रेषित अपराधिक इतिहास की सूची के अनुसार कांट थाना व अन्य थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट, हत्या के प्रयास, चोरी, लकड़ी, चोरी, धमकी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के 24 मुकदमे ताहिर पर दर्ज हैं। शाहिद पर इसी प्रकार के 15 मुकदमे दर्ज हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अपराध रोकें या थाने छोड़े: एसपी

Posted on 07 July 2011 by admin

7spn1नवागत पुलिस कप्तान पीके गौतम ने आज गुरुवार को थाना प्रमुखों से साफ कहा कि वे अपराध रोकें अन्यथा थाना छोड़ने को तैयार रहें।
प्ुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग में उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश हर किसी की पहली प्राथमिकता बन जाना चाहिए अन्यथा किसी को माफ नहीं किया जायेगा। यह भी कहा कि पुरानी घटनाओं को वर्कआउट करने में भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कप्तान ने हिदायत दी कि सभी थाना प्रभारियों को सुबह दस बजे से एक बजे तक अपने कक्ष में बैठकर पीड़ित व्यक्तियों की शिकायतें सुनना अनिवार्य है। उनका निस्तारण भी यथासंभव उन्हें अपने स्तर से ही करना होगा।

उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए। अपराधियों को चिह्नित करके उनके खिलाफ अभियान चलाया जाये। जो वांछित अभियुक्त फरार हैं न्यायालय से कुर्की वारंट लेकर उनकी सम्पत्ति कुर्क की जाये। एनसीआर को भी गंभीरता से लिया जाये और 107ध्16 में शरारतियों को ज्यादा से ज्यादा पाबंद किया जाये।

श्री गौतम ने कहा कि अवैध धंधे करने वालों को सलाखों के पीछे धकेलने में कोई संकोच न किया जाये। चेन स्नेचिंग व वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए गैंग का पर्दाफाश किया जाये। शिकायती प्रार्थनापत्रों पर तुरंत कार्रवाई की जाये। इससे पूर्व उन्होंने समस्त सीओ तथा थाना प्रभारियों से उनका औपचारिक परिचय लिया। मीटिंग में एएसपी दयाराम सरोज, एएसपी एसके वर्मा और सभी सीओ उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पाॅच हजार से अधिक आबादी की ग्राम पंचायतो में ‘‘ग्राम पंचायत सचिवालय‘‘

Posted on 07 July 2011 by admin

आगरा में प्रथम चरण में 93 ग्राम पंचायतों में स्थापित हो रहे है ग्राम पंचायत सचिवालय

ग्राम पंचायते स्थानीय ग्रामीण स्वशासन की मूलभूत एवं प्रभावी इकाई के रूप में स्वयं को सौपे गये दायित्वो का जनभावना के अनुरूप पूर्ण दक्षता के साथ निवर्हन कर सके। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियमित ग्राम पंचायत सचिवालय की स्थापना की जानी है। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में चरणबद्व रूप से ग्राम पंचायत सचिवालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने की पहल करते हुए प्रथम चरण में मा0 मुख्य मंत्री उ0प्र0 द्वारा प्रदेश में पाॅच हजार से अधिक जन संख्या वाली ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवालय जनवरी 2012 तक स्थापित किये जाने घोषणा की है।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि इस निर्णय के परिपालन में जनपद आगरा की पाॅच हजार से अधिक जनसंख्या वाली 93 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवालय की स्थापना की जा रही है।

जिला पंचायत राज अधिकारी टी.सी. पाण्डेय ने बताया कि पाॅच हजार से अधिक जनसंख्या वाली जनपद में 93 ग्राम पंचायतो मे से 57 में वर्ततान में पंचायत भवन उपलब्ध है इनमें से 35 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवालय की स्थापना कर दी गई है अन्य में कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन नही है वहां शासनादेश के अनुसार अन्य योजनाओं के अन्तर्गत उपलब्ध धनराशियों को डवटेल कर ग्राम पंचायत सचिवालय की स्थापना हेतु भवनोें का निर्माण कराया जायेगा। इन भवनों पर स्पष्ट शब्दों में ‘‘ग्राम पंचायत सचिवालय‘‘ लिखाने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय में रखे जाने वाले अभिलेख की जानकारी देते हुए बताया है कि सचिव ग्राम पंचायत की अभिरक्षा में लगभग 23 पंजिका व प्रपत्र/सूचनाएं ग्राम सचिवालय में जनसाधारण के उपयोगार्थ उपलब्ध रहेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फिर हुआ दलित बालिका के साथ बलात्कार

Posted on 07 July 2011 by admin

सूबे की मुखिया जितना अपराध एवं बलात्कार जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही हैं उतना ही समाज में लोग बेखौफ हो कर कानून की धज्जियाॅ उड़ा रहे हैं। रक्षक भी भक्षक  की भूमिका निभा रहा है। चाहे झाॅसी में पुलिस कर्मचारी की दो बेटियों का बलात्कार उसी थाने में तैनात कर्मचारियों द्वारा किया जाना हो या फैजाबाद  व सीतापुर में दुराचार का प्रयास का मामला हो। चाहे पुलिस हो या आम नागरिक दोनों ही बलात्कार की घटना का अंजाम देने में नहीं चूक रहे हैं।
इसी तरह की घटना जनपद के थाना घम्मौर के अन्तर्गत ग्राम अमेठा में एक दलित बालिका मंजू पुत्री राम आसरे दोनो नाम काल्पिनिक, के साथ उसी गांव के चन्द्र प्रकाश उम्र 30  वर्ष एंव हंशराज 18 वर्ष ने जबरन बलात्कार किया। पुलिस ने पिता की शिकायत पर बलात्कारी चन्द्र प्रकाश एवं हंशराज को गिरफ्तार कर जेल भेज कर दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षक को गोली मार की हत्या,हत्यारा फरार

Posted on 07 July 2011 by admin

थाना गोसाईगंज अन्तर्गत ग्राम उमरी के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को उसी गांव के प्रधान ने गोलीमार कर हत्या कर दी। हत्या कर हत्यारा  ग्राम प्रधान फरार हो गया। जिसे पुलिस संभावित जगहों पर दविश डाल रही।

प्राप्त सूचना के अनुसार उमरी गांव के शिक्षक मनोज सिंह पुत्र अभयराज सिंह निवासी ग्राम कीरी  उम्र 28 वर्ष को विद्यालय में एमडीएम भोजन केा लेकर उसी गांव के प्रधान रवि शुक्ला पुत्र राम लखन शुक्ला ने गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि एमडीएम के मामले को लेकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजू सिंह एवं सहायक अध्यापक मनोज सिंह मध्यान भोजन केा लेकर सजग रहना ही मनोज की हत्या का कारण बना। प्रधानाध्यापिका मंजू सिंह चाहती थी कि बच्चांे का मध्यान भोजन की गुणवत्ता सही रहे। जबकि ग्राम प्रधान  एमडीयम को अपने तरीके से चलाना चाहता था और इसी कारण से आये दिन तू-तू मैै-मै हेाती रहती थी, जिसकी शिकायत प्रधानाध्यापिका ने जिलाधिकारी एंव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लिखित सूचना दी थी। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापिका के नाम एकल खाता संचालन करने का अधिकार दे दिया था। इस कार्यवाही पर ग्राम प्रधान और चिढ़ गया।

बताते चले कि मनोज सिंह मृतक आश्रित कोटे से सहायक अध्यापक के पद पर कार्य करता था। बच्चों का मध्यान भोजन बनाने के लिये गैस खत्म होने पर ग्राम प्रधान से गैस की मांग की थी। ग्राम प्रधान ने आज प्रातः मनोज सिंह को अपने घर पर गैस के लिए पास  बुक लाने को कहा, जिस पर आज मनोज सिंह अपने एक साथी अजय यादव के साथ ग्राम प्रधान के घर पर पहुंचा  तो रवि शुक्ला ने मनोज सिंह  के ऊपर फायर झोंक दिया। गोली लगने से मौके पर ही मनोज सिंह की मौत हो गयी। सूचना पर पहुॅची पुलिस गोसाईगंज ने लाश केा अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल  पास्टमार्टम के लिए भेज कर रवि शुक्ला के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर हत्यारे  की खोज मे जुट गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

छूटे अंश जुड़ेंगे झांसी की रानी कविता में

Posted on 07 July 2011 by admin

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा छह की पाठ्य पुस्तक में झांसी की रानी कविता में छूटे अंश को जोड़ने के निर्देश दिये हैं.

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा प्रकाशित कक्षा छह की हिन्दी अभ्यास पुस्तिका में श्रीमति सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित झांसी की रानी पर केन्द्रित  खूब लड़ी मर्दानी  कविता के कुछ अंश हटाये जाने की बात प्रकाश में आने के बाद दिए हैं.

चौहान ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस प्रकरण में हुई चूक की भी शीघ जांच करने के निर्देश दिये.

उल्लेखनीय है कि कक्षा छह में उक्त कविता में से उन अंशों को निकाल दिया गया था जिनमें ग्वालियर के तत्कालीन महाराजा को अंगेजों का मित्र बताया गया था.

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com ,
www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com,
editor@bundelkhandlive.com
Ph- 09415060119

Comments (0)

आकाशवाणी की खबरें अब एफएम पर

Posted on 07 July 2011 by admin

कैबिनेट ने गुरुवार को एफएम रेडियो सेवा के तीसरे चरण को मंजूरी दे दी.

इस महत्वपूर्ण फैसले के तहत अब निजी एफएम रेडियो चैनल आकाशवाणी की खबरों का भी प्रसारण कर सकेंगे.

227 नये शहरों में एफएम चैनलों के लाइसेंसों की नीलामी से सरकार को 1,733 करोड़ रुपये का अनुमानित राजस्व हासिल हो सकेगा.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की गुरुवार को दिल्ली में हुई बैठक में ‘निजी एजेंसियों के जरिये एफएम रेडियो प्रसारण सेवाओं के विस्तार संबंधी नीतिगत दिशा-निर्देशों के तीसरे चरण के प्रस्ताव’ को मंजूरी दे दी गयी. यह प्रस्ताव सूचना और प्रसारण मंत्रालय का था.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कैबिनेट के इस निर्णय की संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि तीसरे चरण के अनुसार, रेडियो परिचालनकर्ताओं को आकाशवाणी की खबरों के बुलेटिन का प्रसारण करने की अनुमति होगी.

उन्होंने कहा कि साथ ही, खेल आयोजनों, यातायात, मौसम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, उत्सवों, परीक्षाओं, परिणामों, पाठ्यक्रमों में प्रवेश, करियर मार्गदर्शन, रोज़गार अवसरों की उपलब्धता और स्थानीय प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जाने वाली बिजली-पानी की आपूर्ति, प्राकृतिक आपदाओं और स्वास्थ्य संदेश संबंधी जानकारियों को गैर-समाचार तथा सामयिक मामलों की प्रसारण श्रेणी में रखा जायेगा. इस तरह की जानकारी के प्रसारण की अनुमति रहेगी.

तीसरा चरण
एफएम रेडियो सेवा के तीसरे चरण पर अमल के साथ ही देश के कुल 294 शहरों में 839 नये एफएम रेडियो चैनल होंगे. तीसरे चरण का कार्यान्वयन एक लाख और उससे अधिक की आबादी वाले शहरों में निजी चैनलों के जरिये होगा. अभी 86 शहरों में एफएम चैनल चल रहे हैं.

अंबिका ने कहा कि एफएम के तीसरे चरण के तहत लाइसेंसों की नीलामी के जरिये सरकार को 1,733 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है.

अंबिका ने कहा कि अब निजी एफएम चैनलों को आकाशवाणी के समाचार प्रसारित करने की अनुमति होगी.

एजेंसी की ख़बरें फिलहाल नहीं
इस सवाल पर कि नये निजी एफएम चैनलों को समाचार एजेंसियों की खबरों के प्रसारण की अनुमति क्यों नहीं दी गयी है, जबकि आकाशवाणी भी एजेंसियों से खबरें लेता है, इस पर मंत्री ने कहा, ‘‘मैं भविष्य में इस संभावना से इनकार नहीं करती.’’

अंबिका ने कहा, ‘‘जब आने वाले समय में वृहद उदारीकरण होगा तो इस पर विचार किया जा सकता है. यह इस पर निर्भर करेगा कि विभिन्न मंत्रालय क्या कहते हैं और व्यवस्था किस तरह काम करती है.’’

ई-नीलामी
कैबिनेट के एक और अहम फैसले के तहत एफएम चैनलों के लाइसेंस आवंटित करने के लिये ई-नीलामी प्रक्रिया अपनाने के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गयी है.

कैबिनेट ने एफएम चैनलों के लाइसेंसों के लिये उसी तरह की ई-नीलामी प्रक्रिया के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जैसी दूरसंचार विभाग ने 3-जी और बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम के लिये अपनायी थी.

लाइसेंस प्रक्रिया संबंधी मामलों के मंत्री-समूह ने एफएम के तीसरे चरण के लिये इस तरह की प्रक्रिया अपनाने की सिफारिश की थी.

इस तीसरे चरण के तहत किसी भी एक कंपनी को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले आवंटन में 15 फीसदी से अधिक लाइसेंस नहीं दिये जायेंगे. हालांकि, जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर राज्यों और द्वीप क्षेत्रों के लिये यह सीमा नहीं रखी गयी है.

इस नीति के तहत निजी परिचालनकर्ताओं को किसी एक शहर में एक से अधिक चैनल चलाने की अनुमति होगी लेकिन वह उस शहर में चल रहे कुल चैनलों में से 40 फीसदी से अधिक चैनल नहीं रख सकेगा.

कैबिनेट ने किसी निजी एफएम चैनल रेडियो प्रसारण कंपनी में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश और विदेशी संस्थागत निवेश 20 फीसदी से बढ़कर 26 फीसदी रखने की अनुमति दे दी है.

तीसरे चरण के तहत निजी एफएम चैनलों को उनके प्रसारण तंत्र के तहत नेटवर्किंग की भी अनुमति होगी

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com ,
www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com,
editor@bundelkhandlive.com
Ph- 09415060119

Comments (0)

थाने में दो नाबालिग से 5 पुलिसवालों ने किया रेप

Posted on 07 July 2011 by admin

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत चिंताजनक होती जा रही है। महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लखीमपुर-खीरी के निघासन थाने में सोनम नाम की लड़की के साथ पुलिस वालों के बलात्कार के प्रयास और उसकी हत्या का मामला अभी थमा भी नहीं था कि झांसी जिले के मऊरानीपुर थाने में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आ गया।  एक बार फिर वर्दी पर दाग लगा है। झांसी में मऊरानीपुर थाने के भीतर पांच पुलिस कर्मियों ने दो नाबालिग लड़कियों से गैंग रेप किया। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच की बात कही है।

पीड़ित लड़कियों के मुताबिक उन दोनों को अपने दो दोस्तों के साथ ट्रेन पकड़नी थी। झांसी रेलवे स्टेशन पर दो पुलिसवालों ने इन लड़कियों को पकड़ लिया और दोनों लड़कों के साथ मऊरानीपुर थाने ले आए। थाने में लड़कों को तो बंद कर दिया, जबकि दोनों लड़कियों के साथ पांचों सिपाहियों ने रेप किया।  बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़कियां भी पुलिसवालों की ही बेटियां हैं। इनमें से एक की मां हेड कॉन्स्टेबल है और एटा में तैनात है, दूसरी लड़की भी पुलिसकर्मी की बेटी है। आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ ३७६ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाने में भी एक नाबालिग लड़की को रहस्यमय परिस्थितियों में थाने के अंदर पिछले महीने मृत पाया गया था। पुलिस वालों पर इस लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा था। इस मामले में एसपी समते कई पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया था।

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com ,
www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com,
editor@bundelkhandlive.com
Ph- 09415060119

Comments (0)

नोएडा भूमि अधिग्रहण : मायावती हुकूमत को फटकार

Posted on 07 July 2011 by admin

सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा भूमि आवंटन मामले में मायावती सरकार के एक फैसले को रद्द कर दिया है। इसके तहत मौजूदा सरकार ने मुलायम सिंह यादव के शासनकाल में हुए उस निर्णय को रद्द कर दिया था जिसके अनुसार होटल कंपनियों को जमीन मिलनी थी। लेकिन अब शीर्ष कोर्ट से यह फैसला रद्द होने से होटल कंपनियों को जमीन वापस मिलने की राह खुल गई है।

जस्टिस आरवी रवींद्रन की अध्यक्षता वाली बेंच ने होटल कंपनियों को निर्देश दिया कि उन्हें दी गई जमीन के लिए 70,000 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से अतिरिक्त राशि दें। वजह, इस आवंटन के कारण सरकारी खजाने को भारी-भरकम क्षति हुई है।

मामला?:

- मुलायम सरकार ने 2006 में 16 होटल कंपनियों को नोएडा में जमीन देने का फैसला किया था।

- दो साल बाद ही बसपा सरकार ने भूमि आवंटन में धांधली के आरोप लगाते हुए इस फैसले को रद्द किया था।

- इसके बाद होटल कंपनियों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।

- कंपनियों का कहना था कि वे पांच सितारा होटल बनाने के लिए भारी-भरकम निवेश कर चुकी हैं।

फैसले का असर:

- अतिरिक्त रकम देने पर होटल कंपनियों को जमीन वापस मिल जाएगी।

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com ,
www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com,
editor@bundelkhandlive.com
Ph- 09415060119

Comments (0)

ट्रेन से टकराई बस, 37 बारातियों की मौत और 30 बुरी तरह जख्‍मी

Posted on 07 July 2011 by admin

उत्‍तर प्रदेश के कांशीराम नगर जिले में देर रात हुए ट्रेन हादसे में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई। करीब एक बजकर 47 मिनट पर फर्रुखाबाद और कासगंज के बीच एक मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर यह हादसा हुआ। मथुरा-छपरा एक्‍सप्रेस से पटरी पार कर रही बारातियों से भरी बस टकरा गई।

ट्रेन में करीब 100 बाराती सवार थे, जो एटा से कांशीरामनगर जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि बस ट्रेन के साथ घ्‍ासीटती हुई 500 मीटर तक चली गई, जिससे लोगों के चीथड़े उड़ गए। स्‍थानीय प्रशासन के मुताबिक घटनास्‍थल से 37 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। करीब 30 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आशंका है कि इस हादसे में मारे जा ने वाले लोगों की संख्‍या 50 तक पहुंच सकती है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस हादसे पर शोक व्‍यक्‍त किया है। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार तथा मामूली रूप से घायल लोगों को 10-10 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान प्रधानमंत्री राहत कोष की ओर से किया गया है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह हादसा बस चालक की गलती से हुआ है। फिलहाल रेलवे ट्रैक को खाली करा लिया गया है और 15108 छपरा एक्‍सप्रेस को रवाना कर दिया गया है।

Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com ,
www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com,
editor@bundelkhandlive.com
Ph- 09415060119

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2011
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in