आगरा में प्रथम चरण में 93 ग्राम पंचायतों में स्थापित हो रहे है ग्राम पंचायत सचिवालय
ग्राम पंचायते स्थानीय ग्रामीण स्वशासन की मूलभूत एवं प्रभावी इकाई के रूप में स्वयं को सौपे गये दायित्वो का जनभावना के अनुरूप पूर्ण दक्षता के साथ निवर्हन कर सके। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियमित ग्राम पंचायत सचिवालय की स्थापना की जानी है। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में चरणबद्व रूप से ग्राम पंचायत सचिवालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने की पहल करते हुए प्रथम चरण में मा0 मुख्य मंत्री उ0प्र0 द्वारा प्रदेश में पाॅच हजार से अधिक जन संख्या वाली ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवालय जनवरी 2012 तक स्थापित किये जाने घोषणा की है।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया है कि इस निर्णय के परिपालन में जनपद आगरा की पाॅच हजार से अधिक जनसंख्या वाली 93 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवालय की स्थापना की जा रही है।
जिला पंचायत राज अधिकारी टी.सी. पाण्डेय ने बताया कि पाॅच हजार से अधिक जनसंख्या वाली जनपद में 93 ग्राम पंचायतो मे से 57 में वर्ततान में पंचायत भवन उपलब्ध है इनमें से 35 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवालय की स्थापना कर दी गई है अन्य में कार्य तेजी से हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन नही है वहां शासनादेश के अनुसार अन्य योजनाओं के अन्तर्गत उपलब्ध धनराशियों को डवटेल कर ग्राम पंचायत सचिवालय की स्थापना हेतु भवनोें का निर्माण कराया जायेगा। इन भवनों पर स्पष्ट शब्दों में ‘‘ग्राम पंचायत सचिवालय‘‘ लिखाने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवालय में रखे जाने वाले अभिलेख की जानकारी देते हुए बताया है कि सचिव ग्राम पंचायत की अभिरक्षा में लगभग 23 पंजिका व प्रपत्र/सूचनाएं ग्राम सचिवालय में जनसाधारण के उपयोगार्थ उपलब्ध रहेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com