मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा छह की पाठ्य पुस्तक में झांसी की रानी कविता में छूटे अंश को जोड़ने के निर्देश दिये हैं.
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा प्रकाशित कक्षा छह की हिन्दी अभ्यास पुस्तिका में श्रीमति सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित झांसी की रानी पर केन्द्रित खूब लड़ी मर्दानी कविता के कुछ अंश हटाये जाने की बात प्रकाश में आने के बाद दिए हैं.
चौहान ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस प्रकरण में हुई चूक की भी शीघ जांच करने के निर्देश दिये.
उल्लेखनीय है कि कक्षा छह में उक्त कविता में से उन अंशों को निकाल दिया गया था जिनमें ग्वालियर के तत्कालीन महाराजा को अंगेजों का मित्र बताया गया था.
Vikas Sharma
Editor
www.upnewslive.com ,
www.bundelkhandlive.com ,
E-mail : vikasupnews@gmail.com,
editor@bundelkhandlive.com
Ph- 09415060119