नवागत पुलिस कप्तान पीके गौतम ने आज गुरुवार को थाना प्रमुखों से साफ कहा कि वे अपराध रोकें अन्यथा थाना छोड़ने को तैयार रहें।
प्ुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग में उन्होंने कहा कि अपराधों पर अंकुश हर किसी की पहली प्राथमिकता बन जाना चाहिए अन्यथा किसी को माफ नहीं किया जायेगा। यह भी कहा कि पुरानी घटनाओं को वर्कआउट करने में भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कप्तान ने हिदायत दी कि सभी थाना प्रभारियों को सुबह दस बजे से एक बजे तक अपने कक्ष में बैठकर पीड़ित व्यक्तियों की शिकायतें सुनना अनिवार्य है। उनका निस्तारण भी यथासंभव उन्हें अपने स्तर से ही करना होगा।
उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए। अपराधियों को चिह्नित करके उनके खिलाफ अभियान चलाया जाये। जो वांछित अभियुक्त फरार हैं न्यायालय से कुर्की वारंट लेकर उनकी सम्पत्ति कुर्क की जाये। एनसीआर को भी गंभीरता से लिया जाये और 107ध्16 में शरारतियों को ज्यादा से ज्यादा पाबंद किया जाये।
श्री गौतम ने कहा कि अवैध धंधे करने वालों को सलाखों के पीछे धकेलने में कोई संकोच न किया जाये। चेन स्नेचिंग व वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए गैंग का पर्दाफाश किया जाये। शिकायती प्रार्थनापत्रों पर तुरंत कार्रवाई की जाये। इससे पूर्व उन्होंने समस्त सीओ तथा थाना प्रभारियों से उनका औपचारिक परिचय लिया। मीटिंग में एएसपी दयाराम सरोज, एएसपी एसके वर्मा और सभी सीओ उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com