Archive | April, 2011

बाल अधिकारों की सुरक्षा हेतु ‘ग्लोबल वोट-2011’ में बढ़चढ़कर भागीदारी की सी.एम.एस. छात्रों ने

Posted on 24 April 2011 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 10 से 17 वर्ष की आयु के छात्रों ने विश्व के 2 अरब से अधिक बच्चों के भविष्य एवं बाल अधिकारों की सुरक्षा हेतु आयोजित ‘ग्लोबल वोट-2011’ में बढ़चढ़कर भागीदारी की। इस अनूठी मतदान प्रक्रिया के तहत छात्रों ने ‘वल्र्ड चिन्ड्रेन्स प्राइज फाॅर द राइट्स आॅफ द चाइल्ड’ हेतु तीन प्रत्याशियों में से सबसे बेहतर प्रत्याशी का चुनाव किया। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी हैं। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र पिछले कई वर्षों से ग्लोबल वोट में प्रतिभाग करते आ रहे हैं।

global_voteइस वर्ष ‘‘वल्र्डस चिल्ड्रेन्स प्राइज फाॅर द राइट्स आॅफ आॅफ द चाइल्ड’’ हेतु नामित प्रत्याशी इस प्रकार हैं - (1) सीसिलिया फ्लोर्स ओएबैंडा, फिलीपीन्स, जिन्होंने चाइल्ड लेबर व ट्रैफिकिंग के विरुद्ध संघर्षरत हैं। (2) मोनीरा रहमान, बांग्लादेश, पीड़ित व शोषित बालिकाओं के उत्थान में संघर्षरत एवं (3) मुर्हाबाजी नेमगाबे, कांगो, जो बच्चों को जबरन सैनिक बनाए जाने व सैक्स सम्बन्धी अपराधों के प्रति संघर्षरत हैं। इस वल्र्ड प्राइज के संरक्षकों एवं आनरेरी व्यस्क मित्रांे में स्वीडन की महारानी सिल्विया व नेल्सन मंडेला आदि महान हस्तियां शामिल हैं।

इस ग्लोबल वोटिंग में पूरे विश्व के 101 देशों के 53,500 विद्यालयों के लगभग 24 मिलियन बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। इस प्रतिष्ठित अवार्ड हेतु चयनित प्रत्याशी की घोषणा 26 अप्रैल को की जायेगी तथापि 28 अप्रैल 2011 को  ग्रिपशोम पैलेस, मैरीफ्रेड, स्वीडन में आयोजित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में विश्व भर से पधारे बच्चों की उपस्थिति में स्वीडन की महारानी सिल्विया यह पुरस्कार प्रदान करेंगी।

‘वल्र्डस चिल्ड्रेन्स प्राइज फाॅर द राइट्स आॅफ आॅफ द चाइल्ड (डब्ल्यू.सी.पी.आर.सी.) बहुत कम समय में विश्व का सबसे बड़ा बाल अधिकारों का प्रजातान्त्रिक शिक्षा प्रोग्राम बन गया है। यह पुरस्कार बच्चों के अधिकारों को सुरक्षित करने वाला एक सम्मानित पुरस्कार है। डब्ल्यू0सी0पी0आर0सी0 विश्व की बाल एवं युवा पीढ़ी की प्रभावशाली भूमिका को स्वीकारता है तथापि संयुक्त राष्ट्र के बाल सम्मेलन के अनुसार बाल अधिकारों को सर्वोपरि रखने हेतु प्रयत्नशील है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा का दलित प्रेम झूठा है

Posted on 24 April 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अपनी नाकामियों, भ्रष्टाचार और माफियाराज की बढ़त से डरी बसपा सरकार ने अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए ही लोकपाल विधेयक की मसौदा समिति में दलित प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग की है। प्रदेश प्रवक्ता सदस्य विधान परिषद हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि सरकार की भ्रष्ट छवि को ठीक करने के मुख्यमंत्री के सारे प्रयास असफल सिद्ध हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने छवि सुधारने के लिए ही राज्यव्यापी दौरे किये। उनका दांव गलत निकला। जमीनी सच्चाई में भ्रष्टाचार और कुशासन के तथ्य सामने आये। भाजपा व अन्य विरोधी दलों के आरोप सही निकले।
श्री दीक्षित ने कहा कि बसपा का दलित प्रेम झूठा है। बसपा सरकार ने भारत रत्न डाॅ0 अम्बेडकर के नाम पर बने स्मारकों, पार्को में भी भ्रष्टाचार किया है। अतिदलितों, अतिपिछड़ों के लिए भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए आरक्षण कानून को भी मुख्यमंत्री ने बदल दिया है। बसपा अतिदलितों और अतिपिछड़ों के अधिकार छीनने की अभियुक्त है। सरकारी नौकरियों और स्थानीय निकाय संस्थाओं में अतिपिछड़ों अतिदलितों को उनके अधिकार नहीं मिले। सरकार नौकरियां बेच रही है।

श्री दीक्षित ने कहा कि भाजपा ऐसे सारे प्रश्न लेकर आम जनता के बीच जा रही है। बसपा सरकार की घोर अलोकप्रियता और सपा सरकार के अनुभवों से खफा राज्य का जनमानस भाजपा की ओर रूख कर चुका है। पार्टी की रैलियों में लाखों की भीड़ उमड़ रही है। कानपुर, मेरठ और वाराणसी की रैलियों में उमड़ी भारी भीड़ इसकी गवाह है। फैजाबाद की 26 अप्रैल की रैली में भारी भीड़ जमा हो रही है। वरिष्ठ नेता विधायक लल्लू सिंह के संयोजन में आयोजित इस रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार, कलराज मिश्र, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महामंत्री रविशंकर प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 रमापतिराम त्रिपाठी व सभी प्रादेशिक नेता हिस्सा लेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सर्व सम्मति से जिला योजना का 154 करोड 55 लाख रू0 का परिव्यय अनुमोदित

Posted on 24 April 2011 by admin

minister_v_r_bhati_holding_meeting_of_district_planजिला योजना समिति की विकास भवन पर आयोजित बैठक में वर्ष 2011-12 की जिला योजना के लिए सर्व सम्मति से 154 करोड 55 लाख रूपये के परिव्यय का अनुमोदन प्रदान किया गया । जनपद के जिला योजना के प्रभारी मंत्री/होम गार्ड एवं, पी.आर.डी मंत्री श्री वेदराम भाटी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों के महत्वपूर्ण सुझावों के साथ जिला योजना में विभागवार परिव्यय अनुमोदित  किये गये । मुख्य विकास अधिकारी आर0 के0 श्रीवास्तव ने विभाग वार कार्य योजना और प्रस्तावित लक्ष्य/धनराशि का विवरण प्रस्तुत किया।

मा0 मंत्री श्री वेदराम भाटी ने कहा कि कार्यो को समयबद्व रूप से निस्तारित करें और योजनाओं की  सार्थकता को देखते हुए स्वीकृत धनराशि का व्यय सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिये कि मा0 जनप्रतिनिधियों को समय से एजेण्डा तथा शासनादेश तथा कार्यो की जानकारी सुलभ करायें। उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों/सदस्यों द्वारा जनपद के विकास के लिए जिला योजना के प्रस्तावों पर सर्व सम्मति से अनुमोदन प्रदान करने पर अभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों का उद्देश्य क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास करना रहता है।

जिला योजना में इस वर्ष 83 किमी ग्रामीण सडकों के निमार्ण हेतु 29 करोड रूपये, पर्यटन विभाग को 30 लाख रूपये, प्राथमिक शिक्षा में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 25 प्रतिशत राज्यांश के रूप में 150 लाख रू0 तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण हेतु 50 लाख रूपये का परिव्यय अनुमोदित किया गया।

माध्यमिक शिक्षा के लिए 40 लााख 40 हजार रूपये, प्रादेशिक विकास दल को 11.75 लाख, खेल विभाग को 50 लाख रूपये अनुमादित किये गये।

एलौपैथिक चिकित्सा हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के भवन निर्माण हेतु एक करोड रू0, प्रा0स्व0 केन्द्रो की स्थापना हेतु 5 लाख तथा सामुदायिक स्वा0 केन्द्रो की स्थापना हेतु  135 लाख तथा भवन के अवशेष कार्यो के लिए 35 लाख इस प्रकार एलौपैथिक चिकित्सा के लिए 2 करोड 75 लाख रू0 अनुमोदित किये गये। इसके अतिरिक्त परिवार कल्याण कार्यक्रम में 20 उपकेन्द्रों के निर्माण हेतु 180 लाख रूपये अनुमोदित किये गये। आयुर्वेद एवं यूनानी पद्यति हेतु 3 लाख तथा होम्योपैथी पद्यति हेतु 6 लाख रूपये अनुमोदित किये गये।

नगरीय जल सम्पूर्ति एवं स्वच्छता के अन्तर्गत 6 करोड 18 लाख 70 हजार रूपये, ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता कार्यक्रमों के लिए 32 करोड 22 लाख 72 हजार रूपये ग्रामीण स्वच्छमा (पंचायती राज) हेतु 3 करोड  29 लाख 87 हजार रूपये, जनपद में इस वर्ष 500 महामाया आवास, 300 महामाया सर्वजन आवास, 3596 इन्दिरा आवास, हेतु 7 करोड 64 लाख 51 हजार रूपये, पूल्ड आवास हेतु 2.5 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण हेतु 257 लाख रूपये का परिव्यय स्पेशल कम्पोनेंट मद में अनुमोदित किया गया। पिछडी जाति कल्याण छात्रवृत्ति हेतु 2 करोड 31 लाख, तथा अल्प संख्यक कल्याण मद में 5.50 लाख तथा अन्य वर्ग में 185 लाख रूपये रखे गये है।

शिल्पकार प्रशिक्षण 16 लाख, समाज कल्याण मद में 7 करोड 70 लाख रूपये , विकलांग कल्याण 2 करोड 53 लाख 58 हजार, महिला एवं बाल विकास-01 करोड 86 लाख 41 हजार, पुष्टाहार मद में 23 लाख, रेशम विभाग को 3 लाख, नेडा-19 लाख 96 हजार, खादी ग्रामोद्योग-17 लाख 20 हजार, राजकीय लद्यु सिंचाई- 65 लाख 83 हजार रूपये निजी लद्यु सिंचाई 293 लाख, सामुदायिक विकास-73 लाख 74 हजार रूपये अनुमादित किये गये।

इस वर्ष जिला में 35 पंचायत भवनों के निर्माण हेतु 3 करोड 67 लाख रूपये, डा0 अम्बेडकर ग्रामों में सी.सी.रोड एवं के.सी.ड्रेन निर्माण हेतु 22 करोड 56 लाख 23 हजार रूपये, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना में 780 लाख रूपये, उद्यान विभाग 6 लाख 34 हजार , पशुपालन विभाग हेतु 161 लाख,, दुग्ध विकास हेतु 363 लाख, मत्स्य 1.33 लाख वन विभाग के लिए 235 लाख रूपये का परिव्यय अनुमोदित हुआ है।

बैठक में स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में 119 लाख तथा डी.आर.डी.ए प्रशासन हेतु 35 लाख रूपये परिव्यय अनुमोदित किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाधर कुशवाह, विधायक डा0 धर्मपाल सिंह,सूरजपाल सिंह, भगवान सिंह कुशवाह, राजेन्द्र सिंह, सांसदांे के  प्रतिनिधि तथा जिला योजना समिति के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

किसानों से गेहॅू खरीद प्रारम्भ

Posted on 24 April 2011 by admin

सम्भागीय खाद्य नियंत्रक आगरा सम्भाग आगरा/अलीगढ ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2011-12 हेतु किसानों से सीधे गेहूॅ खरीद 01 अपै्रल 2011 से प्रारम्भ कर दी  है जिसमें गेहॅू का समर्थन मूल्य रू0 1120/प्रति कुन्तल एवं उस पर रू0 50-प्रति कुन्तल बोनस निर्धारित किया गया है ।

उन्होंने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि उनका गाॅव के जिन क्रय केन्द्रों से सम्बद्व है, उन क्रय केन्द्र पर ले जाकर अपनी गेहॅू की बिक्री करें और अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करें । आगरा एवं अलीगढ सम्भाग में अधिकांश मण्डियों में स्थापित गेहॅू क्रय केन्द्र असम्बद्व है, उन जनपद के किसी भी गांव का किसान अपनी उपज मण्डी ले जाकर बिक्री कर सकते है, किसान अपना गेहॅू बेचने हेतु मण्डी ले जाते समय किसान बही, किसान क्रेडिट कार्ड तथा साधन सहकारी समितियों के पास बुक एवं चकबन्दी अन्तर्गत ग्रामों में चकबन्दी सम्बन्धी संगत मूल भूलेख व अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र साथ में ले जाये।

उन्होंने किसानों से कहा है कि क्रय केन्द्रो पर किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर वि सम्भागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाषः 0563-2570421 एवं लखनऊ कार्यालय के टोल फ्री नम्बर 18001805046 पर शिकायत कर सकते है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विधानसभा क्षेत्र संदेश यात्रा, निगाहें कही निशाना कहीं

Posted on 24 April 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने आम जनता में अपनी पैठ बनाने हेतु जोर शोर से जुटी हुई है। 22 अपै्रल से 24 अपै्रल के बीच संदेश यात्रा के बीच लोगों को जगाने के लिए आयोजित की गई संदेश यात्रा जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्र ने माधौगंज से पार्टी ध्वज दिखाकर प्रारम्भ की। जिसमें सपा बसपा और कांग्रेस सभी को निशाने पर लिया गया। हरदोई विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश प्रभारी शैलेंद्र ंिसंह उर्फ शैलू ने शकाहा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद खेरिया, नेवादा, आंट, मवैया की पद यात्रा की। मल्लावाॅ में नगर अध्यक्ष अतुल शुक्ला जैविक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अभयशंकर शुक्ला, भाजपा नेता विद्याराम वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा का नेतृत्व संभाला। इस प्रकार जिलें में सभी कार्यकर्ताओं ने नेता के साथ कार्यक्रमों में टोली बनाकर चल रहे है। नेतृत्व दोयम दर्जे के भाजपा नेताओं के पास है। अभी तक के कार्यक्रमों में आम चर्चा है कि जिले केे नामी गिरामी नेता और कार्यकर्ता गैरहाजिर चल रहे है। संभावना यह व्यक्त की जाती है। वह टिकट के लिए दूसरी पार्टी की राह देख रहे है परंतु जिलाध्यक्ष राजीव रंजन यह बात स्वीकार नही कर रहे है। उनका कहना है कि हमें सभी लोगों का मार्ग दर्शन एवं सहयोग मिल रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टर्की उच्चतम न्यायालय द्वारा आयोजित ‘अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में प्रतिभाग कर स्वदेश लौटे सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी का भव्य स्वागत

Posted on 24 April 2011 by admin

jg_return_turkeyसिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व विश्वविख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी का आज चारबाग रेलवे स्टेशन पर सी.एम.एस. के शिक्षकों, अभिभावकों व कार्यकर्ताओं ने भव्य व शानदार स्वागत किया। टर्की के उच्चतम न्यायालय एवं यूनिवर्सिटी आॅफ कल्चर, इस्ताम्बुल के संयुक्त तत्वावधान मंे ‘‘चिल्ड्रेन एण्ड लाॅ’’ विषय पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग कर स्वदेश लौटे डा. गाँधी को सी.एम.एस. कार्यकर्ताओं व शिक्षकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया एवं रोली-चन्दन का टीका लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि डा. गाँधी टर्की के उच्चतम न्यायालय के प्रेसीडेन्ट न्यायमूर्ति श्री हसन गर्सेकर के विशेष आमन्त्रण पर टर्की गये थे। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में डा. गाँधी ने ‘‘आधुनिक विद्यालय के सामाजिक उत्तरदायित्व’’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किए एवं बच्चों के अधिकारों, विश्व एकता व विश्व शान्ति हेतु वल्र्ड जुडीशियरी को एक मंच पर आने का जोरदार आहवान किया।

श्री शर्मा ने बताया कि डा. जगदीश गाँधी को इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था जो कि प्रदेश व देश के लिए अत्यन्त ही गौरव की बात है। डा. गाँधी का मानना है कि भावी पीढ़ी के उज्जवल भविष्य हेतु आधुनिक विद्यालयों को अपने उत्तरदाियत्व को स्वीकार करते हुए आगे आना चाहिए तथापि बच्चों के भौतिक, सामाजिक, नैतिक, आध्यात्मिक व सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध होना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

आशा बहुएं मांग न मानने पर करेगी भूख हड़ताल

Posted on 24 April 2011 by admin

photo-n2प्रदेश में एनआरएचएम के अन्तर्गत कार्यरत बहू आशा के कल्याण के लिए संघर्षरत बहू आशा कल्याण समिति की अध्यक्ष किरन शुक्ला ने  प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता में कहा कि बहू आशा अपने कार्य और कर्तव्यों के प्रति सजग रहें। संगठन विरोधी गतिविधियों के मद्देनजर संगठन से निष्कासित कुछ बहू आशा जनपद और प्रदेश में भ्रामक प्रचार कर रही हैं। इनके कृत्यों से बहू आशा का नुकशान हो रहा है। बैठक में श्रीमती शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार अन्य राज्यों की तरह उत्तर-प्रदेश सरकार में भी बहू आशा का मानदेय बढ़ाया जाय। यदि 5 मई तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो हम आशा बहुएं दिल्ली के जन्तर मन्तर पर भूख हड़ताल करने पर बाध्य होंगी।  बैठक में जिला प्रभारी गीता मिश्रा, उषा तिवारी इलाहाबाद, लवकेश मिश्रा सीसएएम नगर,सुमन साहू गोण्डा, हूमा दिक्षित फतेहपुर, रीता शुक्ला शाहगढ़ मौजूद रहीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सियासत पर दबाव!

Posted on 24 April 2011 by admin

जब सियासत के दबाव यानी अनाचार, अत्याचार व उत्पीड़न से जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी, इसी दबाव में दबा कुचला जन सामान्य अपनी पीड़ा को बयां नहीं कर पा रहा था, वही आज ‘लाबा’ बनकर फूटने वाला है। 10 अपै्रल को ज्वालामुखी विस्फोट होना था, मगर सत्तासीन कांग्रेस ने ऐतिहाती उपाय कर लाबा को फूटने से रोक लिया। अब पलड़ा पलट चुका है। जन सामान्य अन्ना हजारे जैसे संत के नेतृत्व में इन राजनेताओं पर हावी हैं। वायदा किया गया है कि संसद के मानसून सत्र में कारगर लोकपाल बिल पारित हो जायेगा। वास्तव में पारित हो पायेगा? नहीं। जब हम्माम में सभी नंगे हैं, एक आध नेक व ईमानमान नेता है, वे भीष्म और द्रोण बने, अनीति और अन्याय का साथ दे रहे हैं। ऐसे में बिल का लटकाया जाना सियासी कुचक्र चलने का समूचे राष्ट्र को आभास है।

फिलहाल लोकपाल विधेयक की साझा मसौदा समिति की बैठकें शुरू हो चुकी हैं। 30 जून तक कारगर मसौदा बनकर तैयार हो जायेगा। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने बड़बोले नेताओं के मुंह पर टेप लगा दिया है जो हालात को बिगाड़ने में लगे थे। फर्जी सीडी प्रकरण के नायक अमर सिंह भी कांग्रेस के नजदीक पहुंच गये है ऐसे में उनके मुंह पर स्वतः टेप लग जायेगा। अब जनता के बीच भ्रम पैदा करने की स्थिति नहीं रह गई हैं चारों ओर शांति है। जनाक्रोश का लाबा ठंडा होने का इंतजार कर रहे हैं ये राजनीतिक घराने, ताकि माहौल में ठंडक का अहसास होते ही बिल को लटकाये रखने की अपनी कुत्सित मंशा को सफलता को चोला उड़ा सकें। दूसरी ओर सिविल सोसाइटी के जागरूक चैकीदार अन्ना हजारे-‘‘जागते रहो।’’ का उद्घोष कर आग को ठंडा नहीं होने देना चाहते।

इसी क्रम में अन्ना हजारे इस अभियान को सीधे जनता के बीच में ले जायेंगे। सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए अपनी मुहिम को राजनैतिक पेशबंदी और बैठकों से निकाला जायेगा। इसका श्रीगणेश देश की आत्मा कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश से होगा। दिल्ली अगर दिल है तो यूपी आत्मा। जनाक्रोश को सियासी पेशबंदी के लिए आग का सुलगते रहना जरूरी है। 29 अपै्रल को यूपी की सांस्कृतिक          राजधानी काशी व एक नई की राजनैतिक राजधानी लखनऊ में अन्ना टीम जनता के बीच होगी। दो मई को साझा मसौदा कमेटी की बैठक है, ऐसे में काफी हद तक मामला सकारात्मक बनेगा। काशी और लखनऊ के बीच में 30 अपै्रल को कांग्रेस प्रमुख के गढ़ सुल्तानपुर में जन हुंकार होगी, जो निश्चित रूप से कांग्रेस को जनलोकपाल बिल का नया मसौदा पारित कराने को विवश करेगी। इसके बाद यूपी के सभी जनपदों में अन्ना-टीम जमकर बल्लेबाजी कर ‘जीत’ की संभावना को मजबूत बनायेगी।

देवेष षास्त्री
————-

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डटे रहो अन्नाभाई!

Posted on 24 April 2011 by admin

एक एनजीओ सरकारी अनुदान पर ‘एड्स नियंत्रण’ अभियान से जुड़ा था जिसके तहत एक सेमीनार होना था। मुझे मुख्यवक्ता के रूप में बुलाया गया। ईश्वरीय प्रेरणा से मेरे मुंह से जो अभिव्यक्ति हुई, उसका कुछ अंश इस प्रकार है। ‘‘सरकार बेवजह करोड़ों रूपये बर्बाद कर रही है, एड्स की जड़ है ‘अय्याशी’ यानी कुकर्म। सरकार ने नैतिकता, पतिव्रता व एकनारी व्रत जैसे शास्त्रोक्त संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने की बात नहीं की, बल्कि कहा है-कुकर्म करो, मगर सुरक्षित। जब कुकर्मी अय्याशी कुत्तों की मौत मरेंगे तो दूसरे सबक लेंगे और कुकर्म से तौबा कर लेंगे, एड्स मिट जायेगा।’ यह लम्बा व्याख्यान जैसे-जैसे बढ़ रहा था वहां मौजूद लोग तालियां बजाकर उत्साह बढ़ा रहे थे और दूसरी ओर कौने में आयोजक (एनजीओ प्रमुख) विछिप्त होकर छाती पीटने में जुटा था। मुख्यवक्ता को बीच में रोकना भी संभव नहीं था क्योंकि शब्द प्रवाह सुनामी रूप धारण कर चुका था, यदि टोका टोकी होती तो जनबल लाबा बनकर फूट पड़ता।

आज उक्त प्रसंग आज भ्रष्टाचार मुद्दे पर सटीक बैठ रहा है। सरकार एक ओर अनीति और भ्रष्टता का संरक्षण करते हुए ‘भ्रष्टाचार’ मिटाने के उपाय पहले से शुरू करने का दावा करती चली आ रही है। इन साठ वर्षों में एक भी भ्रष्ट नेता या अधिकारी को सजा-ए-मौत दी जाती और सख्त कानून की दोहाई सार्थक हो जाती तो शायद पूरा देश सबक लेकर आचरण में सुधार लाता और संत अन्ना हजारे को सख्त व्यवस्था के लिए अनशन नहीं करना पड़ता और देश के करोड़ों करोड़ नागरिक नींद से जाग्रत होकर आक्रोशित क्यों होते?

दूरसंचार क्षेत्र के ‘लाखों करोड़’ के घोटाले में फंसी ‘राजा-टीम’ को फांसी होने की प्रतीक्षा में समूचा देश उत्साहित है जो ‘सड़े गले कानून’ के कारण दिवास्वप्न साबित होंगे। यदि हम यह भी मान लें हमारे कानून सड़े गले नहीं, बल्कि कारगर हैं, तो उनका क्रियान्वयन गरीब रोटी चोर के लिए है, कारपोरेट जगत के दिग्गजों तथा किसी राजनेता-भ्रष्ट नौकरशाही के लिए नहीं है।

घपलेबाजी के महारथी नेता और उनके गुर्गे ‘भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने’ की प्रतिज्ञा करने वाली अन्नाटीम पर अनर्गल आरोप लगाते हुए कारगर व्यवस्था कायम किये जाने की राह में रोड़े अटकाने में लग गये हैं, उनकी मनोदशा उनके अंदर के चोर को अभिव्यक्ति के रूप में जाहिर कर रही है। उन्हें डर है, कि अब उन्हें फांसी पर लटकना ही पड़ेगा। रात में सोत वक्त सपने में फांसी पर लटकते ही हड़बड़ाकर उठ बैठते और अपने बचाव के लिए मीडिया के माध्यम से ‘अन्ना-टीम’ पर नये-नये आरोप गढ़ने लगते हैं।

सरकार ही नहीं, समूची राजनीति, समझ रही है कि जनता पल भर को जागी थी, 9 अपै्रल को फिर सो गई है, ऐसे में हम अपने लिए मुसीबत क्यों मोल लें? कारगर लोकपाल बिल का मसौदा ही नहीं बनने दें, फिर पेश होने का सवाल ही नहीं उठेगा। इस तरह हम सोये हुए देशवासियों को लूटने में लगे रहेंगे। जनता की जाग्रति इतनी जल्दी जाने वाली नहीं। हुकूमत व सियासत उसी रास्ते पर है कि ‘कुकर्म करते रहो, मगर सुरक्षित। इसके लिए जमकर कंडोम भी बांटे जा रहे हैं।’ वे कहते हैं-लगे रहो लुटेरे भाई। देश की करोड़ों करोड़ जनता कह रही है-‘लगे रहो अन्नाभाई।’

देवेष षास्त्री
————-

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मूल सवाल ‘सदाचार’

Posted on 24 April 2011 by admin

कभी पढ़ा था-‘‘एक चोर राजा के सामने पेश हुआ, उसे मृत्युदंड दिया गया। उसने अपने बचाव के लिए एक युक्ति सोची और कहा कि मेरे पास एक हुनर है जो मेरे मरने के साथ लुप्त हो जायेगा। वह हुनर है ‘सोने की खेती’ सोने के छोटे-छोटे टुकड़े खेत में बोये जायें, तो फिर फसल होगी और सोने की हजार गुनी फसल प्राप्त हो सकती है। सवाल उठा- कौन करे, बुबाई? जिसने कभी चोरी न की हो। अब वहां मौजूद मंत्री से लेकर संतरी तक सभी अपने अतीत में खो गये। किसी ने कहा कि मैंने मां से छिपकर बचपन में लड्डू चुराये थे। किसी ने कुछ, तो किसी ने कुछ। पूरे राज्य में कोई ऐसा नहीं मिला जो ‘चोर’ न हो। राजा ने भी अपने बचपन की ढिठाई व चोरी की बात स्वीकार की। जब सब चोर हैं तो मुझ अकेले को फांसी क्यों?’’ इस कथानक की साम्यता आज भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में देखने को मिल रही है। रिश्वत लेना व देना दोनों भ्रष्टाचार के दायरे में है। ऐसी स्थिति में इस मुहिम में ऐसा व्यक्ति आये जिसने कभी ‘लिया-दिया’ न हो। यह बात उठा रहे हैं आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे राजनेता। इस तरह जनलोकपाल विधेयक की ‘साझा मसौदा समिति’ के सिविल सदस्यों पर कीचड़ उछालकर दलदल में उलझाकर ये नेता देश की जनता को भ्रमित कर रहे हैं। वास्तव में किसी भी तरह की व्यवस्था से जो सर्वाधिक पीड़ित या त्रस्त रहता है वही आवाज उठाता है। आज समूचा देश पीड़ित और त्रस्त है, इसलिए आवाज बुलंद कर रहा है।

महंगाई, आतंकवाद, नक्सलवाद, व्यभिचार राजनीति- नौकरीशाही के आचरण, जनमानस में काम की जल्दबाजी व भौतिकवादी सोच की बुनियाद ‘भ्रष्टाचार’ है। यानी आचरण की विकृति ही भ्रष्टाचार कहलाती है। वास्तव में आचरण की शुद्धता ही सदाचार है, इसीलिए विचारों की पवित्रता पर जोर दिया जाता रहा है, क्योंकि विचार ही आचरण की आधारशिला है, जो वैचारिक रूप से शुद्ध और पिवत्र है वही सदाचारी है, भले ही उसने देश-काल और परिस्थिति वश कभी कभार समझौता किया हो।

कुल मिलाकर यह प्रश्न महत्वहीन है, कि आंदोलन में जुड़े अथवा समर्थन करने वालों का नैतिक आचरण कैसा था? अतीत को बदलना ही परिवर्तन है। महर्षि बाल्मीकी और दस्युराज अंगुलिमाल इसके उदाहरण है। गड़ी ईंटें उखाड़ने की प्रवृत्ति छोड़कर समूचे देशवासियों को एक जुट होने की दृढ़ इच्छाशक्ति जगानी है, जो संकेत सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आमरण अनशन में ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ के लिए समूचे देशवासियों ने दिये थे। यदि मुट्ठी भर राजनेताओं के बहकावे में हमने मुहिम को कमजोर कर लिया तो फिर हम अपने सपनों को कभी साकार नहीं कर पायेंगे। जरूरत इस बात की है कि इन मुट्ठी भर भ्रष्टता पोषकों को सन्मार्ग पर लाने का प्रयास करें न कि उनका रंग हम पर चढ़ जाये। हमें स्वयं सदाचारी रहते हुए सदाचार की लहर बनाये रखनी होगी तभी जंग-ए-ईमान में हमारा परचम फहरेगा।

देवेष षास्त्री
————-

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2011
M T W T F S S
« Mar   May »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in