जब सियासत के दबाव यानी अनाचार, अत्याचार व उत्पीड़न से जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी, इसी दबाव में दबा कुचला जन सामान्य अपनी पीड़ा को बयां नहीं कर पा रहा था, वही आज ‘लाबा’ बनकर फूटने वाला है। 10 अपै्रल को ज्वालामुखी विस्फोट होना था, मगर सत्तासीन कांग्रेस ने ऐतिहाती उपाय कर लाबा को फूटने से रोक लिया। अब पलड़ा पलट चुका है। जन सामान्य अन्ना हजारे जैसे संत के नेतृत्व में इन राजनेताओं पर हावी हैं। वायदा किया गया है कि संसद के मानसून सत्र में कारगर लोकपाल बिल पारित हो जायेगा। वास्तव में पारित हो पायेगा? नहीं। जब हम्माम में सभी नंगे हैं, एक आध नेक व ईमानमान नेता है, वे भीष्म और द्रोण बने, अनीति और अन्याय का साथ दे रहे हैं। ऐसे में बिल का लटकाया जाना सियासी कुचक्र चलने का समूचे राष्ट्र को आभास है।
फिलहाल लोकपाल विधेयक की साझा मसौदा समिति की बैठकें शुरू हो चुकी हैं। 30 जून तक कारगर मसौदा बनकर तैयार हो जायेगा। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने बड़बोले नेताओं के मुंह पर टेप लगा दिया है जो हालात को बिगाड़ने में लगे थे। फर्जी सीडी प्रकरण के नायक अमर सिंह भी कांग्रेस के नजदीक पहुंच गये है ऐसे में उनके मुंह पर स्वतः टेप लग जायेगा। अब जनता के बीच भ्रम पैदा करने की स्थिति नहीं रह गई हैं चारों ओर शांति है। जनाक्रोश का लाबा ठंडा होने का इंतजार कर रहे हैं ये राजनीतिक घराने, ताकि माहौल में ठंडक का अहसास होते ही बिल को लटकाये रखने की अपनी कुत्सित मंशा को सफलता को चोला उड़ा सकें। दूसरी ओर सिविल सोसाइटी के जागरूक चैकीदार अन्ना हजारे-‘‘जागते रहो।’’ का उद्घोष कर आग को ठंडा नहीं होने देना चाहते।
इसी क्रम में अन्ना हजारे इस अभियान को सीधे जनता के बीच में ले जायेंगे। सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए अपनी मुहिम को राजनैतिक पेशबंदी और बैठकों से निकाला जायेगा। इसका श्रीगणेश देश की आत्मा कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश से होगा। दिल्ली अगर दिल है तो यूपी आत्मा। जनाक्रोश को सियासी पेशबंदी के लिए आग का सुलगते रहना जरूरी है। 29 अपै्रल को यूपी की सांस्कृतिक राजधानी काशी व एक नई की राजनैतिक राजधानी लखनऊ में अन्ना टीम जनता के बीच होगी। दो मई को साझा मसौदा कमेटी की बैठक है, ऐसे में काफी हद तक मामला सकारात्मक बनेगा। काशी और लखनऊ के बीच में 30 अपै्रल को कांग्रेस प्रमुख के गढ़ सुल्तानपुर में जन हुंकार होगी, जो निश्चित रूप से कांग्रेस को जनलोकपाल बिल का नया मसौदा पारित कराने को विवश करेगी। इसके बाद यूपी के सभी जनपदों में अन्ना-टीम जमकर बल्लेबाजी कर ‘जीत’ की संभावना को मजबूत बनायेगी।
देवेष षास्त्री
————-
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com