सम्भागीय खाद्य नियंत्रक आगरा सम्भाग आगरा/अलीगढ ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2011-12 हेतु किसानों से सीधे गेहूॅ खरीद 01 अपै्रल 2011 से प्रारम्भ कर दी है जिसमें गेहॅू का समर्थन मूल्य रू0 1120/प्रति कुन्तल एवं उस पर रू0 50-प्रति कुन्तल बोनस निर्धारित किया गया है ।
उन्होंने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि उनका गाॅव के जिन क्रय केन्द्रों से सम्बद्व है, उन क्रय केन्द्र पर ले जाकर अपनी गेहॅू की बिक्री करें और अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त करें । आगरा एवं अलीगढ सम्भाग में अधिकांश मण्डियों में स्थापित गेहॅू क्रय केन्द्र असम्बद्व है, उन जनपद के किसी भी गांव का किसान अपनी उपज मण्डी ले जाकर बिक्री कर सकते है, किसान अपना गेहॅू बेचने हेतु मण्डी ले जाते समय किसान बही, किसान क्रेडिट कार्ड तथा साधन सहकारी समितियों के पास बुक एवं चकबन्दी अन्तर्गत ग्रामों में चकबन्दी सम्बन्धी संगत मूल भूलेख व अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र साथ में ले जाये।
उन्होंने किसानों से कहा है कि क्रय केन्द्रो पर किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर वि सम्भागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय के नियंत्रण कक्ष के दूरभाषः 0563-2570421 एवं लखनऊ कार्यालय के टोल फ्री नम्बर 18001805046 पर शिकायत कर सकते है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com