Categorized | आगरा

सर्व सम्मति से जिला योजना का 154 करोड 55 लाख रू0 का परिव्यय अनुमोदित

Posted on 24 April 2011 by admin

minister_v_r_bhati_holding_meeting_of_district_planजिला योजना समिति की विकास भवन पर आयोजित बैठक में वर्ष 2011-12 की जिला योजना के लिए सर्व सम्मति से 154 करोड 55 लाख रूपये के परिव्यय का अनुमोदन प्रदान किया गया । जनपद के जिला योजना के प्रभारी मंत्री/होम गार्ड एवं, पी.आर.डी मंत्री श्री वेदराम भाटी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों के महत्वपूर्ण सुझावों के साथ जिला योजना में विभागवार परिव्यय अनुमोदित  किये गये । मुख्य विकास अधिकारी आर0 के0 श्रीवास्तव ने विभाग वार कार्य योजना और प्रस्तावित लक्ष्य/धनराशि का विवरण प्रस्तुत किया।

मा0 मंत्री श्री वेदराम भाटी ने कहा कि कार्यो को समयबद्व रूप से निस्तारित करें और योजनाओं की  सार्थकता को देखते हुए स्वीकृत धनराशि का व्यय सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिये कि मा0 जनप्रतिनिधियों को समय से एजेण्डा तथा शासनादेश तथा कार्यो की जानकारी सुलभ करायें। उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों/सदस्यों द्वारा जनपद के विकास के लिए जिला योजना के प्रस्तावों पर सर्व सम्मति से अनुमोदन प्रदान करने पर अभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों का उद्देश्य क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास करना रहता है।

जिला योजना में इस वर्ष 83 किमी ग्रामीण सडकों के निमार्ण हेतु 29 करोड रूपये, पर्यटन विभाग को 30 लाख रूपये, प्राथमिक शिक्षा में सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 25 प्रतिशत राज्यांश के रूप में 150 लाख रू0 तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण हेतु 50 लाख रूपये का परिव्यय अनुमोदित किया गया।

माध्यमिक शिक्षा के लिए 40 लााख 40 हजार रूपये, प्रादेशिक विकास दल को 11.75 लाख, खेल विभाग को 50 लाख रूपये अनुमादित किये गये।

एलौपैथिक चिकित्सा हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के भवन निर्माण हेतु एक करोड रू0, प्रा0स्व0 केन्द्रो की स्थापना हेतु 5 लाख तथा सामुदायिक स्वा0 केन्द्रो की स्थापना हेतु  135 लाख तथा भवन के अवशेष कार्यो के लिए 35 लाख इस प्रकार एलौपैथिक चिकित्सा के लिए 2 करोड 75 लाख रू0 अनुमोदित किये गये। इसके अतिरिक्त परिवार कल्याण कार्यक्रम में 20 उपकेन्द्रों के निर्माण हेतु 180 लाख रूपये अनुमोदित किये गये। आयुर्वेद एवं यूनानी पद्यति हेतु 3 लाख तथा होम्योपैथी पद्यति हेतु 6 लाख रूपये अनुमोदित किये गये।

नगरीय जल सम्पूर्ति एवं स्वच्छता के अन्तर्गत 6 करोड 18 लाख 70 हजार रूपये, ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता कार्यक्रमों के लिए 32 करोड 22 लाख 72 हजार रूपये ग्रामीण स्वच्छमा (पंचायती राज) हेतु 3 करोड  29 लाख 87 हजार रूपये, जनपद में इस वर्ष 500 महामाया आवास, 300 महामाया सर्वजन आवास, 3596 इन्दिरा आवास, हेतु 7 करोड 64 लाख 51 हजार रूपये, पूल्ड आवास हेतु 2.5 लाख, अनुसूचित जाति कल्याण हेतु 257 लाख रूपये का परिव्यय स्पेशल कम्पोनेंट मद में अनुमोदित किया गया। पिछडी जाति कल्याण छात्रवृत्ति हेतु 2 करोड 31 लाख, तथा अल्प संख्यक कल्याण मद में 5.50 लाख तथा अन्य वर्ग में 185 लाख रूपये रखे गये है।

शिल्पकार प्रशिक्षण 16 लाख, समाज कल्याण मद में 7 करोड 70 लाख रूपये , विकलांग कल्याण 2 करोड 53 लाख 58 हजार, महिला एवं बाल विकास-01 करोड 86 लाख 41 हजार, पुष्टाहार मद में 23 लाख, रेशम विभाग को 3 लाख, नेडा-19 लाख 96 हजार, खादी ग्रामोद्योग-17 लाख 20 हजार, राजकीय लद्यु सिंचाई- 65 लाख 83 हजार रूपये निजी लद्यु सिंचाई 293 लाख, सामुदायिक विकास-73 लाख 74 हजार रूपये अनुमादित किये गये।

इस वर्ष जिला में 35 पंचायत भवनों के निर्माण हेतु 3 करोड 67 लाख रूपये, डा0 अम्बेडकर ग्रामों में सी.सी.रोड एवं के.सी.ड्रेन निर्माण हेतु 22 करोड 56 लाख 23 हजार रूपये, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना में 780 लाख रूपये, उद्यान विभाग 6 लाख 34 हजार , पशुपालन विभाग हेतु 161 लाख,, दुग्ध विकास हेतु 363 लाख, मत्स्य 1.33 लाख वन विभाग के लिए 235 लाख रूपये का परिव्यय अनुमोदित हुआ है।

बैठक में स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना में 119 लाख तथा डी.आर.डी.ए प्रशासन हेतु 35 लाख रूपये परिव्यय अनुमोदित किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाधर कुशवाह, विधायक डा0 धर्मपाल सिंह,सूरजपाल सिंह, भगवान सिंह कुशवाह, राजेन्द्र सिंह, सांसदांे के  प्रतिनिधि तथा जिला योजना समिति के सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in