डा0 बी0पी0 सिंह हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच को लेकर आज कंाग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के नेतृत्व मेंशहीद स्मारक से निकाले गये `न्याय मार्च´ कैण्डिल मार्च को प्रशासन द्वारा पूर्व में अनुमति दिये जाने के बावजूद गान्धी भवन के पास पुलिस प्रशासन द्वारा जबरन रोके जाने का विरेाध किये जाने पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज एवं पानी की तेज बैाछार की गई जिसमें लगभग चार दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गये, पुलिस द्वारा इस बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व मुख्यमन्त्री श्री रामनरेश यादव, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री श्यामकिशोर शुक्ला विधायक, श्री सिराजवली खां`शान´ सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उसी जगह धरने पर बैठ गये एवं सीएमओ कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देने की मांग पर अड़ गये। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने 51लोगों के प्रतिनिधिमण्डल को भी सीएमओ कार्यालय तक जाने की अनुमति नहीं दी और सभी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया। जिससे डॉ0 जोशी ने यह शर्त रखी कि उन्हें सीधे जेल भेजा जाय।
इसके पूर्व शहीद स्मारक पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी ने कहा कि प्रदेश के सत्ता शीर्ष पर बैठे लोगों की शह, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के 3हजार करोड़ रूपये के घोटाले एवं अभियुक्तों के तार प्रदेश सरकार के प्रभावशाली प्रमुख लोगों से सीधे जुड़े होने के कारण ही प्रदेश सरकार डा0 स्व0 बी.पी. सिंह हत्याकाण्ड की सी0बी0आई0 जांच से कतरा रही है। उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी अपनी मांग पर कायम है और जब तक इस हत्याकाण्ड की सी.बी.आई. जांच के आदेश नहीं होते, तब तक कंाग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि अपराधियों की बसपा सरकार में मजबूत पकड़ का ही नतीजा है कि ढाई सौ घण्टे बीत जाने के बाद भी प्रदेश की पुलिस अभी तक हत्यारों का सुराग तक नहीं लगा पायी और हवा में तीर चला रही है।
डॉ0 जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रभावशाली मन्त्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी के दबाव में पी.एम.एस. संघ ने अपनी प्रस्तावित हड़ताल स्थगित की है। प्रदेश सरकार की मंशा इस हत्याकाण्ड को ठण्डे बस्ते में डालने की है क्योंकि इस हत्याकाण्ड से जुड़े साजिशकर्ता और हत्यारे सीधे प्रदेश सरकार से संरक्षण पा रहे हैं। प्रदेश सरकार की इस कुटिल मंशा के चलते ही कांग्रेस पार्टी इस हत्याकाण्ड के असली मुजरिमों को जेल के सींखचों के पीछे भेजने के लिए संकल्पबद्ध है, क्योंकि बिना सी0बी0आई0 जांच के असली हत्यारों को नहीं पकड़ा जा सकता। डॉ0 जोशी ने कहा कि प्रदेश के पुलिस अधिकारी, हत्याभियुक्तों को बसपा सरकार के प्रभावशाली नेताओं से संरक्षण मिलने के कारण उन पर हाथ डालने से कतरा रहे हैं। प्रदेश की कोई भी जांच एजेंसी निष्पक्ष जांच करने एवं प्रभावी कार्य करने में सक्षम नहीं है।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमन्त्री श्री रामनरेश यादव ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बाद में डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी के साथ लगभग 300 कांग्रेसजनों को पुलिस लाइन ले जाया गया।
पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में घायल प्रमुख कंाग्रेसजनों में पार्षद श्री शैलेन्द्र तिवारी बबलू सभासद, सरदार दलजीत सिंह, श्री अजय सिंह, शेख ताहिर सिद्दीकी, श्री शाहकार जैदी, श्री लालजी शुक्ला, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती प्रेमकला श्रीवास्तव, श्री मेंहदी हसन, श्री अकील अख्तर, ज्योति सिंह, श्री अरूण पाण्डेय, श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री विनोद सिंह चौहान, श्री जावेद मलिक, श्री जकी अहमद शाह आदि शामिल हैं। सभी घायल कांग्रेसजनों को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस अवसर पर शामिल प्रमुख लोगों में पूर्व मन्त्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी, श्री प्रदीप श्रीवास्तव, श्री वीरेन्द्र मदान, सरदार दलजीत सिंह, श्री संगमलाल शिल्पकार, श्री श्यामलाल पुजारी, श्री मारूफ खान, डा0 नीरज बोरा, श्री सञ्जय दीक्षित, श्रीमती सन्तोष श्रीवास्तव, श्री विजय प्रताप सिंह, श्री प्रभुजोत बत्रा लकी, श्री अजय कुमार श्रीवास्तव अज्जू, श्री मयंक जोशी, श्री विजय बहादुर, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री सुनील राय, डा0. हिलाल नकवी, श्री तारिक सिद्दीकी, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री अमित त्यागी, श्रीमती रञ्जीता शर्मा, श्री नागेन्द्र सिंह चौहान, श्री शरद कुमार सिंह, श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री रोहित वीर सिंह, श्री प्रमोद शर्मा, श्री गुल्लू मिश्रा, श्रीमती ममता चौधरी, श्री नदीम मजहर, श्रीमती शमीना शफीक, श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती निहारिका सिंह, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती आरती बाजपेई, श्रीमती नूतन बाजपेई, श्रीमती भारती चौधरी, सुश्री फिरदौस जहां, श्री सलाउद्दीन खान, श्रीमती सरिता जायसवाल, श्रीमती कमला यादव, श्री नवीन विक्रम सिंह, श्री राजेन्द्र वर्मा, श्री राजेन्द्र पाण्उेय, मो0 सलीम, श्री दुगाZ शंकर दुबे, श्री ओ0पी0 पाल, श्री विवेक सिंह, सै0 हसन अब्बास, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री अञ्जनी शुक्ला उर्फ पिण्टू शुक्ला, श्री आलोक निगम, श्री रामगोपाल सिंह, श्री समीर खान, श्री अमित पाण्डेय, श्री गोपाल त्रिवेदी, श्री सुनील कुमार दुबे, शोभनी श्रीवास्तव, खुशनूर अली, गुड्डू खान, निलोफर खान, श्री विशाल यादव, श्री अभिमन्यु सिंह, श्री नुसरत अली, एस.एम. इदरीस, श्री अशीZ रजा, श्री ज्ञान प्रकाश राय, श्री गोविन्द सिंह, श्री अजीत चक, श्री नसीम खान, श्री मसूद खां पम्मी सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने घोषणा की है कि जो कांग्रेसजन लाठीचार्ज में घायल हुए हैं एवं जिन महिलाओं के साथ अभद्रता की गई है और तमाम लोगों के सामान पुलिस द्वारा छीन लिये गये हैं अगर इसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो कल पुलिस महानिदेशक कार्यालय का घेराव किया जायेगा।
प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस को मिली सूचना के अनुसार प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में जिला-शहर इकाइयों द्वारा सीएमओ हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर न्याय मार्च निकाला गया एवं जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन सौम्पा गया। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जगदिम्बका पाल सांसद ने जनपद सिद्धार्थनगर में कार्यक्रम में भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com