बघौली थाना क्षेत्र अहमदपुर निवासी सालिग राम के राम शंकर, राजेश, गुड्डू, उदय राज और वीरेन्द्र पंाच पुत्र थे सभी कमा खा रहे थे उन्ही के पड़ोसी परशुराम के भी तीन पुत्र एवं चार पुत्रियां थी दो पुत्रियां शादी शुदा थी दो पुत्रियां मां के साथ गांव में ही रहती थी बच्चों के पिता रोहतक में रहते थे सालिगराम के पुत्र उदयराज एवं परशुराम को पुत्री राजकुमारी से प्यार हुआ एवं प्यार परवान चढ़ा साथ जीने एवं मरने पर सामाजिक नियमों को ताक पर रख दिया सामाजिक कायदा कानून को तिलाजंलि देने के ठानी। जब उसकी प्रेमिका की शादी होने एवं प्रतिबन्ध पर दोनों ने मोबाइल सेवा का प्रयोग करके गांव के बाहर एक पेड़ से लटककर अगले जन्म की आस लेकर दुनिया छोड़ दोनो ने प्यार की डगर चलकर समाज के लिए प्रेमपत्र छोडें। जिसमें एक दूसरे की चाहत उजागर हुई पोस्टमार्टम हाउस पर राजकुमारी के घर से कोई नही आया बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव को उसके परिजनो के सुपुर्द कर दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com