Archive | April 8th, 2011

अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के उत्पीड़न की रोकथाम के मामलों की समीक्षा

Posted on 08 April 2011 by admin

राज्य मंे अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के उत्पीड़न की रोकथाम अधिनियम को और प्रभावी तरीके से लागू करने की जरूरत है। साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाना चाहिये। इस दिशा में मुख्य मंत्री के नेतृत्व में गठित समिति को और कार्य करने की जरूरत है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति सांसदों एवं विधायकों की एक समिति भी गठित की जानी है। यह उद्गार आज यहां केन्द्रीय सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता मंत्री श्री मुकुल वासनिक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए व्यक्त की।

श्री वासनिक की अध्यक्षता में आज यहां योजना भवन में ‘’उत्तर प्रदेश में नागरिक अधिकारों की सुरक्षा और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम की समीक्षा ’’ बैठक आयोजित की गयी।   बैठक में उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री इन्द्रजीत सरोज और प्रमुख सचिव समाज कल्याण, पुलिस महानिदेशक और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल  हुए।

श्री वासनिक ने कहा कि गत वर्षोंे के आंकड़ांे से पता चलता है कि अनुसूचित जाति एवं जनजातियों पर अत्याचार के मामलों में उत्तर प्रदेश में लगातार वृद्धि हुई है। इनकी रोकथाम के लिये अनुसूचित जाति एवं जनजातियों में कानूनी अधिकार के प्रति जागरूकता लानी होगी तथा समाज और मीडिया को अपनी अह्म भूमिका निभानी होगी।

श्री वासनिक ने न्यायालयों में लंबित मामलों की बड़ी संख्या और उनके धीमें निस्तारण पर चिंता व्यक्त की। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न के सर्वाधिक मामले दर्ज हुए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि कानून तथा नीतियाॅं बनाने के साथ-साथ उनके कार्यान्वयन पर भी विशेष ध्यान दिया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ -प्रथम तथा इटावा जोन को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ राजस्व जोन की चल-वैजयन्ती प्रदान की

Posted on 08 April 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री श्री नकुल दुबे ने आज वाणिज्य कर मुख्यालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में लखनऊ -प्रथम तथा इटावा जोन को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ राजस्व जोन की चल-वैजयन्ती प्रदान की। इन जोनों ने वाणिज्य कर के मासिक/क्रमिक संग्रह में लक्ष्यपूर्ति व गत वर्ष से वृद्धि दर तथा मासिक लक्ष्य की पूर्ति हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है।

श्री दुबे ने आज यहां वाणिज्य कर मुख्यालय में विभाग की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए निर्देश दिये कि वीडिंग कराये जाने के सम्बन्ध में मुख्यालय से निर्गत किये गये आदेशों का अक्षरशः पालन किया जाये तथा भट्टा मालिकों को शासन द्वारा घोषित की गयी समाधान योजना अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में सचिव एवं वाणिज्य कर आयुक्त श्री चन्द्र भानु सहित विभागीय एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रू0 एक लाख से एक करोड़ तक - नरेन्द्र सिंह राणा

Posted on 08 April 2011 by admin

बैंक जमा धन पर ब्याज कम और ज्यादा कर धन को घटाते बढ़ाते रहते हैं। जमाराशि को दुगुना, तिगुना करने की स्कीम्स चलती है लेकिन अभी तक किसी बैंक ने जमा धन को सौ गुना करने का दावा नहीं किया है वो भी मात्र 28 वर्षो में, लेकिन क्रिकेट के खेल में रू0 100 गुना बढ़ा है। भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इनाम में दी जाने वाली राशि को 28 वर्षो में 100 गुना कर दिया है। वही प्रतियोगिता का स्तर, वही खेल, वही देश और वही बोर्ड है सब समान है अगर कुछ बदला है तो वह है ईनाम की राशि। एक लाख से बढ़कर एक करोड़ हो गई।  गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्वकप जीतकर 25 जून 1983 को लार्डस में इतिहास रचा था। तत्कालीन कप्तान हरफनमौला आलराउण्डर कपिलदेव के  धुरधरों ने लार्डस में वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास रचा था। 2 अपै्रल 2011 को टीम इंडिया के कप्तान धोेनी के रणबांकुरों ने विश्वकप जीतकर इतिहास को दोहराया और भारतीयों के लिए यादगार बना दिया। 1983 में कपिलदेव की अगुवाई वाली टीम इंडिया विश्वकप जीतने के बाद स्वदेश लौटी। ऐतिहासिक जीत पर भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड ने विजेता खिलाड़ियों को एक-एक लाख रू0 ईनाम देने की घोषणा की। विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप दिये जाने वाले धन की व्यवस्था के लिए टीम के स्वदेश वापसी पर देश की राजधानी नई दिल्ली में कन्र्सट आयोजित किया गया। आयोजित समारोहं में दुनिया की नामचीन हस्तियों के साथ सुर की कोकिला के नाम से ख्याति प्राप्त लतामंगेश्कर को विशेष रूप से बुलाया गया। ’’कन्र्सट’’ के लिए जब लता ने फीस लेने से इन्कार कर दिया था तब जाकर 20 लाख रू0 एकत्रित हो पाए थे, जिससे क्रिकेट के सितारों को ईनाम राशि बांटी गई। बेशक उस समय में लखपति बनना आज के करोड़पति बनने के बराबर है। इतिहास रचने वाली टीम के खिलाड़ियांे को मिला एक-एक लाख और इतिहास दोहराने वाली टीम के खिलाड़ियों को मिला एक-एक करोड़ तथा बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ को को 50-50 लाख रू0 व चयनकर्ताओं को 25-25 लाख रू0 बतौर ईनाम देने की घोषणा की। टीम धौनी के विश्वकप जीतते ही बीसीसीआई सहित देश व प्रदेश की सरकारों ने भी पुरस्कार देने की झड़ी लगा दी। नकद राशि, मकान, प्लाट, कार आदि देने वालों की लाइन लगी है। अनेक ऐतिहासिक घटनाएं भी इस मैच के दौरान घटी हैं जो सदियों में कभी कभार घटती हैं। ऐसी अनोखी-अनुठी घटनाओं में शामिल है एक बोलने में अक्षम बालक का बोल पड़ना। इसे कुदरत का करिश्मा कहें, चमत्कार कहें अथवा खुशी का चर्माेत्कर्ष कहें चाहे जो कहें। इस जीत ने एक ऐसे बच्चे को बोलना सिखाया जो शारीरिक रूप से विकलांग तथा बोलने में अक्षम था। भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने पर जहां देश भर में जश्न का माहौल है वहीं मुम्बई के मंडाविया परिवार के लिए यह खुशी अनोखे ढंग से यादगार है। भारतीय टीम की जीत ने शारीरिक रूप से विकलांग और बोलने में अक्षम 11 वर्षीय हितांश मडाविया को इतना उत्साहित कर दिया कि वह बोल पड़ा। जश्न में डूबे परिवार वालों ने जब हितांश को ’’इण्डिया’’ बोलते सुना तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा। हितांश की मांॅ श्रीमती रूपल कहती हैं कि भारत के मैच के दौरान हितांश काफी उत्साहित हो जाता है और उसकी गतिविधियाॅं बढ़ जाती हैं। वह टीम इण्डिया और सचिन तेंदुलकर का जबरदस्त फैन है। उसका इलाज कर रही फिजियोथेरेपिस्ट पुष्पा शाहरी बालक के बारे में कहती हैं कि वह बिना सहारे के बैठ भी नहीं पाता है फिर भी अपने भारत का पूरा मैच देखता है। सचिन का नाम सुनते ही उसका चेहरा खिल जाता है। इस अवस्था में खेल के प्रति उसके उत्साह और सक्रियता को देखते हुए परमपिता परमात्मा ने उसे ईनाम में बोलने का तोहफा देकर नवाजा है। कुछ और उल्लेखनीय घटनाएं इस जीत के साथ जुड़ गई हैं जैसे 25 जून 1983 को जब भारत पहली बार विश्व विजयी बना उस दिन शनिवार था, दूसरी बार 2 अपै्रल 2011 को जब विश्वकप जीता तब भी शनिवार ही था। दोनों फाइनल के दिनों में समानता होने पर प्रशंसक परिणाम में भी समानता तलाश रहे थे जो सही साबित हुई। दो विकेट कीपर कप्तानों के बीच मुकाबला विश्वकप के इतिहास में पहली बार हुआ जब फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के कप्तान विकेट कीपर रहे। इस विश्वकप मैच में खेली टीमों के जिन कप्तानों के नाम की शुरूआत ’’एस’’ अक्षर से हुई वे भाग्यशाली नहीं रहे जैसे शाकिब (बंग्लादेश) सेमी (वेस्टइंडीज) स्टारस (इंग्लैंड) स्मिथ (दक्षिण अफ्रिका) शाहिद (पाकिस्तान) और संगकारा (श्रीलंका) ने भी हार का स्वाद चखा है। इसके पूर्व श्रीलंका और इंण्डिया के बीच पाॅंच यादगार मैच और हो चुके हैं। 13 मई 1996 को कोलकता में विश्वकप सेमीफाइनल खेला गया श्रीलंका जीती। दर्शकों के उग्र प्रदर्शन और हालात की नाजुकता को भांपते हुए श्रीलंका को विजयी घोषित कर दिया। 26 मई 1999 को टाॅंनटन में भारत ने मैंच जीता। सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ ने यादगार पारी खेलते हुए 318 रनों की साझेदारी की। 29 अक्टुबर 2000 शारजहां में श्रीलंका जीता। भारतीय टीम आज तक के न्यूनतम स्कोर 54 रन पर सिमट गई थी। 15 दिसम्बर 2009 को राजकोट में भारत जीता। 16 अगस्त 2010 दांबुला में खेले गये मैंच में भारत जीता। इस मैच को नोबाल के लिए याद किया जाता है। भारत को जीत के लिए मात्र एक रन चाहिए था वीरेन्द्र सहवाग 99 रन पर खेल रहे थे उस समय सहवाग ने अन्तिम गेंद पर छक्का जड़ दिया लेकिन वह शतक पूरा नहीं कर पाया क्योंकि गेंदबाज रणदीव ने नोबाल फेंककर भारत को विजयश्री उपहार में दे दी थी। अगले विश्वकप का मैच 4 वर्ष बाद 2015 में आस्टेªलिया और न्यूजीलैंड में खेला जाएगा। भारतीय टीम को क्रिकेट में अपना एक छत्र राज कायम रखना है तो उसे ईश्वर का सुमिरन करते हुए सजगता के साथ नियमित कठिन परिश्रम करते रहना होगा। कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।

लेखक- पावरलिफ्टिंग के अन्तर्राष्ट्रीय कोच रहे हैं
वर्तमान मेंउ0प्र0 भाजपा के मीडिया प्रभारी हैं।
लखनऊ, मो0 9415013300
———————————-

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अप्रैल माह के निर्धारित मासिक लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें

Posted on 08 April 2011 by admin

उत्तर प्रदेश के मनोरंजन कर मंत्री श्री नकुल दुबे ने 16 जनपदों के मनोरंजन कर अधिकारियों को मार्च, 2011 में राजस्व प्राप्ति की मासिक उपलब्धि 80 प्रतिशत से कम रहने के कारण चेतावनी दी है। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि मथुरा, कांशीराम नगर, बिजनौर, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, ललितपुर, मऊ, आगरा, आजमगढ़, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, मुरादाबाद, कानपुर नगर, गोरखपुर, मेरठ तथा गाजियाबाद के विभागीय अधिकारी अगले माह अपै्रल में मार्च का बकाया तथा अप्रैल माह के निर्धारित मासिक लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें।

श्री दुबे आज यहां मनोरंजन कर आयुक्त कार्यालय सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि बकाया मनोरंजन कर की वसूली, केबिल सैम्पल सर्वे में कर निर्धारण एवं शास्ति की कार्यवाही में तेजी लायी जाये। इसके अलावा सिनेमा स्वामियों द्वारा अनधिकृत रूप से वसूल किये गये अनुरक्षण शुल्क के बकाया की भी वसूली की जाये। बैठक में सचिव मनोरंजन कर श्री चन्द्र भानु, मनोरंजन कर आयुक्त श्री एस0के0 द्विवेदी सहित विभागीय एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्वास्थ्य विभाग में भारी भ्रष्टाचार

Posted on 08 April 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने राज्य सरकार के दो मंत्रियों के इस्तीफे पर त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भारी भ्रष्टाचार को स्वीकार कर लिया है। सरकार ने मान लियाा है कि स्वास्थ्य विभाग में भारी भ्रष्टाचार चल रहा था और सम्बन्धित मंत्रीगण अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ठीक से नहीं कर पाये। सरकार की इस स्वीकारोक्ति से भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य सरकार पर समय-समय पर लगाये गये आरोप सही सिद्ध हो गये हैं। मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकतीं। उन्होंने सी0बी0आई0 जांच से बचने और भ्रष्टाचार में रंगे हाथ पकड़ी गई सरकार की इज्जत बचाने के लिये ही मंत्रियों से त्याग पत्र लिये हैं। अधिकारीगण अब भी हत्याकाण्ड के मुख्य सूत्रधारों और भ्रष्टाचार के मुख्य लाभार्थियों की जांच नहीं कर सकते क्योंकि इसके तार मुख्यमंत्री सचिवालय से जुड़े हुए हैं, इसलिये सी0बी0आई0 जांच जरूरी है।

श्री शाही ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य सरकार पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोप तथ्यगत हैं। पार्टी की ‘एफ0आई0आर0’ से डरी बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कोरी राजनीतिक बयानबाजी की है। बसपा सरकार में हिम्मत हो तो भाजपा द्वारा जारी ‘एफ0आई0आर0’ के तथ्यों के बारे में श्वेत पत्र के साथ स्पष्टीकरण दे। कोरी बयानबाजी का कोई मतलब नहीं होता। सरकार ने विद्युत व्यवस्था के बारे में पिछले वर्ष जारी श्वेत पत्र में स्वयं ही कहा था कि बसपा सरकार 2014 तक बिजली व्यवस्था ठीक नहीं कर पायेगी। सरकारी श्वेत पत्र की प्रति में भाजपा को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। औद्योगिक घरानों के लिये किसानों की कीमती भूमि अधिग्रहण कराने की बात सारा प्रदेश जानता है कि राज्य सरकार और एक औद्योगिक घराने के बीच भारी डील है। इसी घराने को फायदा पहुंचाने और स्वयं लाभान्वित होने के लिये सरकार ने मथुरा, आगरा आदि क्षेत्रों में किसानों पर गोली चलाई थी।

प्रदेश अध्यक्ष ने स्मारकों आदि के निर्माण में किये गये सरकारी भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि बसपा ने स्वयं अपनी आस्था वाले महापुरूषो के स्मारक निर्माण में भी भ्रष्टाचार और लूटपाट करते हुए आस्था के साथ भी खिलवाड़ किया है। उन्होंने दोहराया कि प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाने और सत्ता के बल पर ही करोड़ो अरबो की सम्पदा अर्जित करने की राजनीति बर्दास्त नहीं करेगी। पार्टी सरकार की महालूट को लेकर आम जनता के बीच घर-घर जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

09 अपेै्रल को मेरठ में आयोजित ’महासंग्राम रैली’

Posted on 08 April 2011 by admin

भारतीय जनता पार्टी केन्द्र व प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार, राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था एवं आमजन की समस्याओं को लेकर कल 09 अपेै्रल को मेरठ में आयोजित ’महासंग्राम रैली’ में केन्द्र व प्रदेश सरकार के विरूद्ध संघर्ष का बिगुल फूंकेगी।

प्रदेश सहमीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि मेरठ में होने वाली ’महासंग्राम रैली’ को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कलराज मिश्र, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही सहित पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। भाजपा ने 18 अपै्रल को काशी क्षेत्र की महासंग्राम रैली वाराणसी में, 26 अपै्रल का अवध क्षेत्र की ’महासंग्राम रैली’ फैजाबाद में तथा 27 अपै्रल को वृज क्षेत्र की ’महासंग्राम रैली’ आगरा में आयोजित की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन अन्ना के इटावा अनुष्ठान में बोले

Posted on 08 April 2011 by admin

devलोकसवा आयोग के पूर्व चेयरमैन प्रो0 रामसेवक यादव ने कहा है कि सेवा काल में कितना बंधन और दबाव रहता है, इसे न केवल संबंधित अधिकारी ही नहीं जानता, बल्कि जगजाहिर है। उन्होंने एक कथानक के माध्यम से भ्रष्टाचारियों के संवेदनहीन चरित्र को उजागर किया। इटावा कचहरी में वट वृक्ष के नीचे जनलोकपाल विधेयक को लेकर अन्ना हजारे के समर्थन में चल रहे क्रमिक अनशन के तीसरे दिन अनशनकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके सीने में भ्रष्टाचार से जुड़े तमाम राज छिपे हैं।

आज अनशन पर बैठे सर्वश्री गणेश ज्ञानार्थी स्तम्भकार, डा0 आशीष कुमार प्रवक्ता, दूसरे दिन, बृजानंद शर्मा शिक्षक पेंशनर, कालका प्रसाद सविता फोरमैन, दीपक राज इकदिल ब्लाक मिशन, डा0 कैलाश नारायण शर्मा को वयोवृद्ध लेखक कवि पत्रकार नरेश भदौरिया ने माल्यार्पण किया।
आज यहां भ्रश्टाचार के विरोध में जन लोकपाल विधेयक लागू कराने के लिए वक्ताओं ने आवाज उठाई और कांग्रेस की नीति नीयत पर सवाल खड़े किये। अनशन स्थल पर खादिम अब्बास,  प्रदीप गुप्ता एडवोकेट, इत्श्यिाक कुरैशी, प्रशांत दुबे एड0, अतुल कुमार यादव, सर्व समाज सेवा समिति, भारत स्वाभिमान मंच के संयोजक गौरव पाठक, मनोज कुमार अग्रवाल सावधान संस्था, माघवेंद्र शर्मा नगर अध्यक्ष पातंजलि योग समिति, डा0 आलोक शर्मा, करतार सिंह ने विचार व्यक्त किये। संचालन इंडिया अगेंस्ट करप्शन के इटावा प्रभारी देवेश शास्त्री ने किया।

सभा स्थल पर वैचारिक सहयोग प्रदान कर सभी अनशनकर्ताओं का आत्मबल बढ़ाने वालों में के.के. डिग्री कालेज के अध्यक्ष योग षिक्षक डा0 लक्ष्मीपति वर्मा, डा0 राजीव कुमार, प्राचार्य महेश चन्द्र तिवारी, कवि नेम सिंह रमन का योगदान उल्लेखनीय रहा। राष्ट्रीय अभियान को अनशन स्थल पर आकर समर्थन प्रदान करने वालों में सर्वश्री रामचरित्र जैन जसवंतनगर, डा0 जयचन्द्र भदौरिया, अतुल यादव, बाबूराम प्रधान खुड़ीसर, अशरफ हुसैन, कु0 हिना वारसी, कु0 रजिया, विश्राम सिंह, मेहरबान सिंह, पातीराम, डा0 प्रेमशंकर, जसवीर सिंह यादव, रमेश चन्द्र तिवारी, नरेश चन्द्र, ऋषि कुमार चतुर्वेदी एड0, गजेंद्र सिंह वर्मा एड0, शैलेंद्र सिंह एड0, प्रशांत दुबे एड0, चै0 मुमताज, रामगोविंद चतुर्वेदी, सुरेंद्र बिहारी शुक्ला, प्रहलाद बिहारी लाल मेहरोत्रा, मु0 अनवार, सुंदरलाल गुप्ता, दशरथ चैहान एड0, अजीत प्रताप सेंगर एड0, सुनील तिवारी, रणवीर सिंह चैहान, जितेंद्र सिंह, अभिलाख सिंह, रमेश चन्द्र बाथम, राजेश कश्यप, बेंचेसिंह पाल, दीनानाथ राजपूत, कम्बोद बाबू कोष्टा, श्याम लाल कोष्ठा, अरशद जमाल, रामप्रकाश अवस्थी, सत्यपाल सिंह, सुनील कुमार, शिवचरण लाल कुशवाह, देवेश यादव, मुन्नू चैधरी, सौरभ दुबे, रमेश चन्द्र धनगर, आलोक शर्मा, रघुवीर सिंह यादव, राजेंद्र सिंह चैहान, देवेंद्र सिंह एड0, रामअवतार चतुर्वेदी, पन्ना लाल प्रजापति, वीरेंद्र सिंह पाल, देवेंद्र कुमार अग्निहोत्री शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस हकीकत से अनजान ने दी जान

Posted on 08 April 2011 by admin

सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम जल्लामऊ निवासी सरवन खेती बाड़ी का काम अपना और अपने परिवार का पेट पालने हेतु करता था 28वर्षीय नवयुवक सरवन के पिता जयचन्द ने बताया कि हरीराम की बहू अपने पति के साथ रास्ते पर मिली सरवन ने दोस्त से कुछ कहा पत्नी ने अपने को समझ कर घर पर शिकायत की तो परिजन शाम सात बजे हरीराम शिवराज एवं सर्वेश रामबक्श लाठी डण्डे लेकर सरवन की पिटाई की मौका वारदात मौजूद लोगों ने उसे बचाया फिर बुधवार को पुलिस वालों से शिकायत उसे ले गये वापसी न होने पर रात्रि में जानकारी करने पर घर वापस भेजने की बात पुलिस वालों द्वारा ज्ञात हुई पर कहीं पता नहीं चला अगले दिन गाँव के बाहर चादर से लिपटी उसकी लाश एक पेंड़ से लटकती मिली थानाध्यक्ष राजकुमार सरोज ने सरवन के पिता की तहरीर पर हरीराम, सरोज, शिवराज एवं रामसेवक के विरूद्ध आत्महत्या के लिये प्रेरित की रिपोर्ट दर्ज कर ली परन्तु यह हत्या है या आत्महत्या विवेचना का प्रश्न है। काश पुलिस ने थोड़ी समझदारी से काम किया होता सरवन के खुद के परिवार में पत्नी रीता तीन वर्षीय बेटा अतय तथा शीघ्र ही तीसरी सन्तान जो होने को है मुँह देखे बगैर चला गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन

Posted on 08 April 2011 by admin

हरदोई जिलाधिकारी ए0के0सिंह राठौर को ब्लाक टोंडरपुर के ग्राम पंचायत पीलाकुंआ के ग्राम कुसुरूमा में अम्बेडकर ग्राम सड़क निर्माण में लगे मजदूरों द्वारा मजदूरी न मिलने पर सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अरूण कुमार शुक्ला को दिया ज्ञापन में बताया गया कि कार्य जे0ई0अविनाश के कार्यकाल में हुआ था उनके निलम्बन के बाद जे0सी0बी0 द्वारा कार्य पूरा करवा कर सीमेन्ट मौरंग लोहा मैटीरियल का पूरा पेमेण्ट करने के पश्चात मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया है अब इस समय नये जे0ई0सुग्रीव राम के आने पर कार्य भुगतान की रिपोर्ट दर्ज हो गयी परन्तु गरीबों की अदायगी अधर में लटकी है ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान युनियन के विशम्भर राजवंशी, कमलेश, लज्जाराम, रामबाबू, राकेश, प्रवीण कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

31 देशों की शिक्षात्मक फिल्मों का मजा उठाने जुटा बच्चों का रेला

Posted on 08 April 2011 by admin

inauguration_4th-day1सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 31 देशों की शिक्षात्मक फिल्मों का आनन्द उठाने हजारों की संख्या में पधारे छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों की गहमा-गहमी व चहल-पहल से बाल फिल्मोत्सव का चैथा दिन आज उल्लास व उमंग से सराबोर रहा। सी.एम.एस. कानपुर रोड के सम्पूर्ण परिसर में जहाँ-तहाँ छात्रों के झुण्ड इन्हीं मनोरंजक व शिक्षात्मक फिल्मों की चर्चा करते नजर आये। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के चैथे दिन आज जहाँ लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों से पधारे छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों का आनन्द उठाया तो वहीं दूसरी ओर अभिभावकों व शिक्षकों ने बच्चों के चरित्र निर्माण की इस अनूठी पहल की भरपूर सराहना की। इससे पहले आज प्रातःकालीन सत्र में अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-2011) के चैथे दिन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री मृत्युंजय कुमार नारायन, आई.ए.एस., सचिव, मेडिकल एण्ड हेल्थ, उ.प्र. एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारी फिल्म जगत की प्रख्यात हस्ती सुश्री कामिनी कौशल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री मृत्युंजय कुमार नारायन, आई.ए.एस., सचिव, मेडिकल हेल्थ, उ.प्र. ने कहा कि ऐसे आयोजनों की समाज को बहुत आवश्यकता है क्योंकि इससे समाजिक व्यवस्था के उत्तरोत्तर विकास को गति मिलती है। श्री नारायन ने कहा कि नैतिक मूल्यों व चारित्रिक उत्कृष्टता से परिपूर्ण युवा पीढ़ी ही आदर्श सामाजिक व्यवस्था को गढ़ने में सक्षम हो सकती है। अतः जरूरी है कि नैतिक मूल्यों व चारित्रिक गुणों का भरपूर प्रचार-प्रसार किया जाए। अन्तर्राष्ट्रीय बाल महोत्सव में आज शिक्षात्मक फिल्मों की शुरुआत जे. विनोद छगनराव द्वारा निर्देशित बाल फिल्म ‘बोनसाई’ से हुई। इसी के साथ साथ सी.एम.एस. कानपुर रोड के विभिन्न मिनी थियटरों में देश-विदेश की विभिन्न बेहतरीन शैक्षिक फिल्में दिखाई गई जिनमें ‘ए टाॅम एण्ड ए जैक, तिरंगा, गुड्डा-गुड़िया, स्नेक्स आॅन द लैडर, चिन्टू स्कूल, आकर्षण, कन्डीशन्ड अप्लाई, द लिटिल टेरोरिस्ट, स्माइल, खेल खेल में, आओ दोस्ती करें, घर किसका है, इण्डिया शाइनिंग, द गोल्ड चेन, अनमोल रतन, सबक, बेटा, विरासत, मनु, बिहाइन्ड द स्केन्स, मसाला मामा, यू आर फ्री, विद्वा, आई एम कलाम’ आदि प्रमुख थी। इन सभी बाल फिल्मों ने बच्चों को खूब लुभाया। छात्रों के चेहरों पर छाया उल्लास महोत्सव की सफलता की कहानी अपने आप बयां कर रहा था। फिल्म देखने के बाद अधिकांश छात्रों की प्रतिक्रिया थी कि विद्यालय में नैतिक शिक्षा के पीरियड को तो हम हंसी में उड़ा देते हैं लेकिन इस प्रकार मनोरंजन के माध्यम से छात्रों को जीवन मूल्यों का ज्ञान देने का यह तरीका अत्यन्त प्रशंसनीय है। ऐसे शिक्षात्मक मनोरंजन के लिए अभिभावकों को भी कोई एतराज नहीं हो सकता तभी तो उनके मम्मी-पापा भी उनके साथ फिल्म देखने आये हैं। कुछ ऐसे ही विचार अन्य बच्चों के भी रहे जिन्होंने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल अत्यन्त मनोरंजक व शिक्षाप्रद है।

kamini-kaushal-1महोत्सव के चैथे दिन अपरान्हः सत्र में आज सी.एम.एस. कानपुर रोड पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री एवं निर्देशिका सुश्री कामिनी कौशल ने पत्रकारों से मुलाकात की और खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुश्री कामिनी कौशल ने उम्मीद जताई कि सी.एम.एस. आगे भी ऐसी बेहतरीन फिल्में बच्चों को दिखाता रहेगा जो बालकों के कोमल मस्तिष्क पर सकारात्मक व गहरा प्रभाव डालेंगी और उनमें महान बनने के विचार पैदा करेंगी। उन्होंने सारे सी.एम.एस. परिवार को हार्दिक बधाई दी और कहा कि यह समारोह पूरे विश्व में एकता व शान्ति का परचम लहरायेगा। सी.एम.एस. संस्थापक व इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के चेयरमैन डा. जगदीश गाँधी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण आयोजन के माध्यम से डा. गाँधी ने सामाजिक जागरूकता की अमिट छाप छोड़ी है।

इस अवसर पर उपस्थित प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु महोत्सव में पधारने हेतु सुश्री कामिनी कौशल का हार्दिक आभार व्यक्त किया। सुश्री कौशल के व्यक्तित्व व कृतित्व का बखान करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि आप हिन्दी फिल्म तथा टेलीविजन की चर्चित कलाकार है। आपको ‘‘नीचा नगर (1946)’’ में यादगार भूमिका निभाने के लिए केन्स फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन पालम अवार्ड तथा ‘‘बिराज बहू (1955)’’ के लिए फिल्म फेयर बेस्ट एक्टर्स अवाॅर्ड 1955 से नवाॅजा गया। आपने बच्चों के लिए प्रेरणादायी कहानियां भी लिखी हैं जो कि बच्चों की पराग मैगजीन में प्रकाशित हुई हैं। इसके अलावा टेलीविजन सीरियल ‘‘चांद सितारे’’ में आपने भूमिका निभायी है तथापि आपने एक ऐनिमेशन फिल्म ‘‘मेरी पारी’’ बनायी। वर्तमान में आप स्टार प्लस में प्रसारित होने वाले लोकप्रिय सीरियल ‘‘सन्नो की शादी’’ में भूमिका निभा रही है। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव की अभूतपूर्व सफलता से गद्गद् डा. गाँधी ने आगे कहा कि इस महोत्सव के लिए बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों में जो जागरूकता देखने को मिल रही है, वह आने वाले सुखद भविष्य का संकेत है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव विश्व एकता व विश्व शान्ति को समर्पित है।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने कहा कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल के फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव लखनऊ की सरजमीं पर लगातार तीसरी बार आयोजित किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों एवं युवा पीढ़ी का चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास है। श्री शर्मा ने बताया कि पूरे विश्व में अपनी तरह के इस अनूठे एवं एतिहासिक आयोजन की गरिमा को बढ़ाने के लिए कल 9 अप्रैल को  प्रख्यात फिल्म निर्माता एवं एवं पद्म भूषण, पद्मश्री व दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित श्री श्याम बेनेगल लखनऊ में होंगे तथापि अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के पाँचवे दिन का उद्घाटन कल 9 अप्रैल को प्रदेश के पंचायती राज मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि इस बाल फिल्मोत्सव में पुणे फिल्म इन्स्टीट्यूट, मुंबई के प्रोडक्शन डायरेक्टर श्री शिव कुमार, प्रोडक्शन डायरेक्टर, बंगलुरू, श्री एम. गिरीश कसरोधी, पोलिश फिल्म इन्स्टीट्यूट, पोलैंड की डा. (सुश्री) अन्ना नदरहौस एवं इजरायली फिल्म निर्माता श्री डेविड लिबकाइंड आदि भी शिरकत कर रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2011
M T W T F S S
« Mar   May »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in