लोकसवा आयोग के पूर्व चेयरमैन प्रो0 रामसेवक यादव ने कहा है कि सेवा काल में कितना बंधन और दबाव रहता है, इसे न केवल संबंधित अधिकारी ही नहीं जानता, बल्कि जगजाहिर है। उन्होंने एक कथानक के माध्यम से भ्रष्टाचारियों के संवेदनहीन चरित्र को उजागर किया। इटावा कचहरी में वट वृक्ष के नीचे जनलोकपाल विधेयक को लेकर अन्ना हजारे के समर्थन में चल रहे क्रमिक अनशन के तीसरे दिन अनशनकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके सीने में भ्रष्टाचार से जुड़े तमाम राज छिपे हैं।
आज अनशन पर बैठे सर्वश्री गणेश ज्ञानार्थी स्तम्भकार, डा0 आशीष कुमार प्रवक्ता, दूसरे दिन, बृजानंद शर्मा शिक्षक पेंशनर, कालका प्रसाद सविता फोरमैन, दीपक राज इकदिल ब्लाक मिशन, डा0 कैलाश नारायण शर्मा को वयोवृद्ध लेखक कवि पत्रकार नरेश भदौरिया ने माल्यार्पण किया।
आज यहां भ्रश्टाचार के विरोध में जन लोकपाल विधेयक लागू कराने के लिए वक्ताओं ने आवाज उठाई और कांग्रेस की नीति नीयत पर सवाल खड़े किये। अनशन स्थल पर खादिम अब्बास, प्रदीप गुप्ता एडवोकेट, इत्श्यिाक कुरैशी, प्रशांत दुबे एड0, अतुल कुमार यादव, सर्व समाज सेवा समिति, भारत स्वाभिमान मंच के संयोजक गौरव पाठक, मनोज कुमार अग्रवाल सावधान संस्था, माघवेंद्र शर्मा नगर अध्यक्ष पातंजलि योग समिति, डा0 आलोक शर्मा, करतार सिंह ने विचार व्यक्त किये। संचालन इंडिया अगेंस्ट करप्शन के इटावा प्रभारी देवेश शास्त्री ने किया।
सभा स्थल पर वैचारिक सहयोग प्रदान कर सभी अनशनकर्ताओं का आत्मबल बढ़ाने वालों में के.के. डिग्री कालेज के अध्यक्ष योग षिक्षक डा0 लक्ष्मीपति वर्मा, डा0 राजीव कुमार, प्राचार्य महेश चन्द्र तिवारी, कवि नेम सिंह रमन का योगदान उल्लेखनीय रहा। राष्ट्रीय अभियान को अनशन स्थल पर आकर समर्थन प्रदान करने वालों में सर्वश्री रामचरित्र जैन जसवंतनगर, डा0 जयचन्द्र भदौरिया, अतुल यादव, बाबूराम प्रधान खुड़ीसर, अशरफ हुसैन, कु0 हिना वारसी, कु0 रजिया, विश्राम सिंह, मेहरबान सिंह, पातीराम, डा0 प्रेमशंकर, जसवीर सिंह यादव, रमेश चन्द्र तिवारी, नरेश चन्द्र, ऋषि कुमार चतुर्वेदी एड0, गजेंद्र सिंह वर्मा एड0, शैलेंद्र सिंह एड0, प्रशांत दुबे एड0, चै0 मुमताज, रामगोविंद चतुर्वेदी, सुरेंद्र बिहारी शुक्ला, प्रहलाद बिहारी लाल मेहरोत्रा, मु0 अनवार, सुंदरलाल गुप्ता, दशरथ चैहान एड0, अजीत प्रताप सेंगर एड0, सुनील तिवारी, रणवीर सिंह चैहान, जितेंद्र सिंह, अभिलाख सिंह, रमेश चन्द्र बाथम, राजेश कश्यप, बेंचेसिंह पाल, दीनानाथ राजपूत, कम्बोद बाबू कोष्टा, श्याम लाल कोष्ठा, अरशद जमाल, रामप्रकाश अवस्थी, सत्यपाल सिंह, सुनील कुमार, शिवचरण लाल कुशवाह, देवेश यादव, मुन्नू चैधरी, सौरभ दुबे, रमेश चन्द्र धनगर, आलोक शर्मा, रघुवीर सिंह यादव, राजेंद्र सिंह चैहान, देवेंद्र सिंह एड0, रामअवतार चतुर्वेदी, पन्ना लाल प्रजापति, वीरेंद्र सिंह पाल, देवेंद्र कुमार अग्निहोत्री शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com