उत्तर प्रदेश के मनोरंजन कर मंत्री श्री नकुल दुबे ने 16 जनपदों के मनोरंजन कर अधिकारियों को मार्च, 2011 में राजस्व प्राप्ति की मासिक उपलब्धि 80 प्रतिशत से कम रहने के कारण चेतावनी दी है। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि मथुरा, कांशीराम नगर, बिजनौर, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, ललितपुर, मऊ, आगरा, आजमगढ़, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, मुरादाबाद, कानपुर नगर, गोरखपुर, मेरठ तथा गाजियाबाद के विभागीय अधिकारी अगले माह अपै्रल में मार्च का बकाया तथा अप्रैल माह के निर्धारित मासिक लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें।
श्री दुबे आज यहां मनोरंजन कर आयुक्त कार्यालय सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि बकाया मनोरंजन कर की वसूली, केबिल सैम्पल सर्वे में कर निर्धारण एवं शास्ति की कार्यवाही में तेजी लायी जाये। इसके अलावा सिनेमा स्वामियों द्वारा अनधिकृत रूप से वसूल किये गये अनुरक्षण शुल्क के बकाया की भी वसूली की जाये। बैठक में सचिव मनोरंजन कर श्री चन्द्र भानु, मनोरंजन कर आयुक्त श्री एस0के0 द्विवेदी सहित विभागीय एवं शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com